Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

इतिहास रचने के करीब तिलक वर्मा, बाबर आज़म का रिकॉर्ड तोड़ने का सुनहरा मौका

तिलक वर्मा टी20 रैंकिंग में नंबर 1 बनने के करीब

02:30 AM Jan 30, 2025 IST | Nishant Poonia

तिलक वर्मा टी20 रैंकिंग में नंबर 1 बनने के करीब

भारतीय क्रिकेट में नई प्रतिभाएं लगातार उभर रही हैं, और युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा इस वक्त शानदार फॉर्म में हैं। हाल ही में आईसीसी टी20 रैंकिंग में उन्होंने अपना करियर का सर्वश्रेष्ठ दूसरा स्थान हासिल किया है। इंग्लैंड के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन के चलते वह अब टी20 क्रिकेट के नंबर 1 बल्लेबाज बनने की दहलीज पर खड़े हैं।

बाबर आज़म का रिकॉर्ड तोड़ने के करीब तिलक

तिलक वर्मा 22 साल और 82 दिन की उम्र में आईसीसी रैंकिंग में नंबर 2 पोजीशन पर पहुंच गए हैं। वह इस समय नंबर 1 बल्लेबाज ट्रैविस हेड से सिर्फ 23 रेटिंग अंक पीछे हैं। अगर वह इंग्लैंड के खिलाफ बाकी बचे दो टी20 मुकाबलों में अच्छा प्रदर्शन करते हैं, तो वह हेड को पीछे छोड़ सकते हैं और दुनिया के नंबर 1 टी20 बल्लेबाज बन सकते हैं।

Advertisement

इतना ही नहीं, तिलक के पास बाबर आज़म का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने का भी मौका है। पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर जनवरी 2018 में 23 साल और 105 दिन की उम्र में पहली बार टी20 में नंबर 1 बल्लेबाज बने थे। अगर तिलक अगले कुछ मैचों में टॉप पोजीशन हासिल कर लेते हैं, तो वह बाबर से भी कम उम्र में यह कारनामा करने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे।

तिलक वर्मा का दमदार प्रदर्शन

तिलक वर्मा ने अब तक खेले 23 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 55.76 की औसत और 155.24 की स्ट्राइक रेट से 725 रन बनाए हैं। उनके नाम दो टी20 शतक भी दर्ज हैं, जो दिखाता है कि वह बड़े मुकाबलों के खिलाड़ी हैं।

इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा सीरीज में भी उन्होंने दमदार खेल दिखाया है। उन्होंने दूसरे टी20 में नाबाद 72 रन बनाए, जिससे उन्हें टी20 रैंकिंग में जबरदस्त फायदा हुआ। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी उन्होंने शानदार पारियां खेली थीं, जहां उन्होंने 107 और 120 रन की पारियां खेलकर सबको प्रभावित किया था। हालांकि, तीसरे टी20 में इंग्लैंड के स्पिनर आदिल रशीद ने उन्हें बोल्ड कर दिया, जिससे उनकी लय थोड़ी बाधित हुई।

भारतीय बल्लेबाजों में चौथे स्थान पर

तिलक वर्मा के 832 रेटिंग अंक किसी भी भारतीय बल्लेबाज द्वारा हासिल किए गए चौथे सर्वश्रेष्ठ हैं। उनसे आगे सिर्फ सूर्यकुमार यादव, विराट कोहली और केएल राहुल हैं। लेकिन जिस तरह से वह प्रदर्शन कर रहे हैं, उसे देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि वह जल्द ही इस लिस्ट में और ऊपर पहुंच सकते हैं।

भारत के पास नया टी20 सुपरस्टार?

तिलक वर्मा का शानदार फॉर्म भारतीय टीम के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। टीम मैनेजमेंट और फैंस को उम्मीद होगी कि वह इंग्लैंड के खिलाफ बाकी बचे दो टी20 मुकाबलों में भी बेहतरीन प्रदर्शन करें और नंबर 1 रैंकिंग हासिल करें। अगर वह ऐसा कर पाते हैं, तो वह इतिहास रच देंगे और बाबर आज़म का रिकॉर्ड तोड़ने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बन जाएंगे।

Advertisement
Next Article