Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में तिलक वर्मा का धमाका, 151 रनों की पारी के साथ रचा इतिहास

तिलक वर्मा ने रचा इतिहास, लगातार तीन टी20 शतक बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने

07:30 AM Nov 23, 2024 IST | Anjali Maikhuri

तिलक वर्मा ने रचा इतिहास, लगातार तीन टी20 शतक बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने

तिलक वर्मा भारतीय टीम का उभरता सितारा इस खिलाड़ी का बल्ला रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है वर्मा ने अपनी शानदार फॉर्म जारी रखते हुए शनिवार को लगातार तीन टी20 शतक बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए। तिलक टी20 में 150 स्कोर बनाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी भी बने। उन्होंने श्रेयस अय्यर के 147 के पिछले टॉप स्कोर को पीछे छोड़ते हुए 67 गेंदों पर 14 चौकों और 10 छक्कों की मदद से 151 रन बनाए।

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के पहले मैच में मेघालय के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद के कप्तान ने अपना 51 गेंदों में शतक पूरा किया और 10 दिनों में यह तीसरा मौका था जब उन्होंने तीसरा शतक लगाया।

Advertisement

तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए तिलक ने 28 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और फिर 51 गेंदों में शतक पूरा किया। तिलक ने कुछ दिन पहले ही साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने सेंचुरियन और जोहान्सबर्ग में लगातार दो शतक जड़े थे। इस सीरीज में भारत ने 3-1 से जीत दर्ज की थी।

संयोग से तिलक वर्मा अपने टीम के साथी संजू सैमसन के बाद लगातार टी20 शतक बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए। कुल मिलाकर, 22 वर्षीय तिलक ने 90 पारियों में 2950 से अधिक टी20 रन बनाए हैं, जिसमें चार शतक शामिल हैं।

Advertisement
Next Article