Tim david का तूफानी शतक, West Indies को उसी की ज़मीन पर मात देकर Australia ने किया क्लीन स्वीप
Tim david: कैरेबियन आइलैंड सेंट किट्स के वॉर्नर पार्क में खेले गए तीसरे टी20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को 6 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज़ को 3-0 से अपने नाम कर लिया। इस मुकाबले की सबसे बड़ी बात रही टिम डेविड की विस्फोटक बल्लेबाज़ी। उन्होंने महज़ 37 गेंदों में नाबाद 102 रन बनाकर न सिर्फ ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाई, बल्कि टी20 इंटरनेशनल में कई रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिए। टिम डेविड की इस पारी की खास बात ये भी रही कि उन्होंने जो शतक जड़ा, वो बल्ला उनका अपना नहीं, बल्कि वेस्टइंडीज के ही स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसेल का था। यानी जिस बल्ले से वेस्टइंडीज ने कई मैच जीते होंगे, उसी बल्ले से उन्हें हार का सामना करना पड़ा।
वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए मजबूत स्कोर खड़ा किया
इस मैच में वेस्टइंडीज की शुरुआत शानदार रही। कप्तान शाई होप ने बेहतरीन बल्लेबाज़ी करते हुए अपनी टी20 इंटरनेशनल करियर का पहला शतक जड़ा। उन्होंने 57 गेंदों पर नाबाद 102 रन बनाए, जिसमें 8 चौके और 6 छक्के शामिल थे। उनके साथ ओपनर ब्रैंडन किंग ने भी तेज़ बल्लेबाज़ी की और 36 गेंदों पर 62 रन बनाए। दोनों बल्लेबाज़ों ने पहले विकेट के लिए 125 रन की साझेदारी की और वेस्टइंडीज का स्कोर 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 214 रन तक पहुंचा। ऐसा लग रहा था कि वेस्टइंडीज इस मुकाबले को जीतकर सीरीज़ का अंत सम्मानजनक तरीके से करेगी। ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत थोड़ी धीमी रही और शुरुआती विकेट जल्दी गिर गए। लेकिन एक छोर पर टिम डेविड ने मोर्चा संभाला और धीरे-धीरे रनगति को रफ्तार दी। फिर जो हुआ, वो पूरी तरह से वेस्टइंडीज के लिए एक झटका था। डेविड ने मैदान के हर कोने में स्ट्रोक्स लगाए और गेंदबाज़ों को बिल्कुल भी मौका नहीं दिया। टिम डेविड ने सिर्फ 16 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया, जो ऑस्ट्रेलिया की ओर से टी20 में सबसे तेज फिफ्टी है। इसके बाद उन्होंने 37 गेंदों में अपना शतक भी पूरा कर लिया ये भी ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे तेज टी20 शतक है। उन्होंने अपनी पारी में कुल 6 चौके और 11 छक्के लगाए। उनके साथ मिचेल ओवेन ने 16 गेंदों में नाबाद 36 रन बनाकर जीत में अहम भूमिका निभाई।
आंद्रे रसेल का बल्ला, डेविड के हाथ में
इस पूरी कहानी में एक और दिलचस्प मोड़ तब आया जब ये सामने आया कि टिम डेविड ने जो बल्ला इस्तेमाल किया था, वो दरअसल वेस्टइंडीज के दिग्गज खिलाड़ी आंद्रे रसेल का था। डेविड ने इस बात का खुलासा मैच के बाद किया और बताया कि उन्होंने मज़ाक में रसेल से बल्ला लिया था और उसी से ये पारी खेली। कभी-कभी खेल में ऐसे पल आ जाते हैं जो स्कोरबोर्ड से भी ज़्यादा याद रह जाते हैं ये वैसा ही पल था।ऑस्ट्रेलिया की ओर से टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज शतक (37 गेंद), सबसे तेज फिफ्टी (16 गेंद) पहले ये रिकॉर्ड स्टोइनिस के नाम था (17 गेंद) एक टी20 इंटरनेशनल पारी में ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा छक्के (11) इसके अलावा, अगर डेविड तीन गेंद पहले शतक बना लेते, तो वो रोहित शर्मा का 35 गेंदों में शतक का रिकॉर्ड भी तोड़ सकते थे, जो उन्होंने 2017 में श्रीलंका के खिलाफ बनाया था। ऑस्ट्रेलिया ने ये मैच सिर्फ 16.1 ओवर में ही जीत लिया। 215 रनों का पीछा करते हुए उन्होंने 4 विकेट पर लक्ष्य हासिल किया और शानदार तरीके से सीरीज़ का अंत किया। तीनों मैचों में वेस्टइंडीज को हार झेलनी पड़ी और उन्हें एक बार फिर अपनी गेंदबाज़ी की कमजोरी का अहसास हुआ।
Also Read: Kuldeep Yadav को क्यों नहीं मिला मौका? Manchester टेस्ट में बॉलिंग कोच Morne Morkel ने बताई असली वजह