Tina Datta: शादीशुदा हैं टीना दत्ता, हो चुका है गंधर्व विवाह, बाद में हुआ था ये हश्र
टीवी इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री Tina Datta का नाम आपने कई बार सुना होगा। छोटे पर्दे पर उन्होंने अपने किरदार ‘इच्छा’ से जो पहचान बनाई, वह आज भी दर्शकों के दिलों में ताजा है। उतरन सीरियल ने टीना को घर-घर में लोकप्रिय बना दिया था। लेकिन टीना की पर्सनल लाइफ हमेशा से रहस्यमयी रही है। हाल ही में उनकी शादी और निजी रिश्तों को लेकर कुछ पुराने किस्से फिर से चर्चा में आ गए हैं।
Tina Datta के करियर की शुरुआत और पहचान
Tina Datta ने बहुत छोटी उम्र से ही एक्टिंग करना शुरू कर दिया था। उन्होंने फिल्मों और टीवी दोनों में काम किया, लेकिन उन्हें असली स्टारडम कलर्स टीवी के शो उतरन से मिला। इस शो में उन्होंने मासूम और सादी-सुंधरी लड़की ‘इच्छा’ का किरदार निभाया, जो दर्शकों को बहुत पसंद आया। टीना की लोकप्रियता इतनी बढ़ी कि उन्हें कई अवॉर्ड्स भी मिले।
लेकिन जहां करियर में उन्हें सफलता मिली, वहीं निजी जिंदगी उतनी आसान नहीं रही।
शादीशुदा होने की खबरें
साल 2011 में एक बड़ी खबर सामने आई। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि टीना दत्ता शादीशुदा हैं। ई-टाइम्स की एक रिपोर्ट में लिखा गया कि Tina Datta ने महेश कुमार जायसवाल से शादी कर ली थी। महेश टीवी इंडस्ट्री से ही जुड़े हुए हैं और शो कोई आने को है के सुपरवाइजिंग प्रोड्यूसर रह चुके हैं।
बताया जाता है कि दोनों की मुलाकात साल 2009 में हुई थी। धीरे-धीरे दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और रिश्ता प्यार में बदल गया। रिपोर्ट्स के अनुसार, दोनों ने परिवार की मर्जी के खिलाफ जाकर गंधर्व विवाह कर लिया था।
गंधर्व विवाह की हकीकत
गंधर्व विवाह का मतलब होता है, बिना परिवार की सहमति और सामाजिक रस्मों के, सिर्फ अपनी मर्जी से शादी करना। उस समय यह खबर फैली थी कि Tina Datta और महेश ने भी ऐसा ही किया था। दोनों साथ रहने लगे थे, लेकिन इस रिश्ते को उन्होंने खुलकर स्वीकार नहीं किया।
मीडिया में आए दावों के मुताबिक, टीना की मां इस रिश्ते से खुश नहीं थीं। वह चाहती थीं कि दोनों अलग हो जाएं और शादी की बात इंडस्ट्री तक न पहुंचे। यही वजह थी कि यह रिश्ता दबे-छुपे चलता रहा।
रिश्ते का अंत
कुछ साल साथ रहने के बाद यह रिश्ता टूट गया। Tina Datta ने बाद में एक इंटरव्यू में कहा था कि उनकी पर्सनल लाइफ खराब होने की बड़ी वजह मीडिया का दखल था। उन्होंने कहा—
“जब मीडिया को आपके रिश्ते के बारे में पता चल जाता है, तो वह उसे बार-बार उछालता है। इससे आपकी जिंदगी मुश्किल हो जाती है। मेरे रिश्ते के टूटने का कारण मीडिया ही था। इसलिए मैंने तय कर लिया कि अब अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में ज्यादा नहीं बोलूंगी।”
इस बयान से साफ था कि उनका रिश्ता बहुत दर्दनाक तरीके से खत्म हुआ था।
Tina Datta का आज का रिलेशनशिप स्टेटस
आज Tina Datta खुद को सिंगल बताती हैं। वह मानती हैं कि उनका पिछला अनुभव अच्छा नहीं रहा और इसलिए वह अपनी निजी जिंदगी को लेकर बेहद सतर्क रहती हैं। हालांकि कई बार उनका नाम अलग-अलग लोगों से जोड़ा गया, लेकिन उन्होंने कभी खुलकर किसी रिश्ते की पुष्टि नहीं की।
वह अपने काम और ट्रैवलिंग लाइफ को ज्यादा एंजॉय करती हैं। सोशल मीडिया पर भी वह अक्सर अपनी ग्लैमरस तस्वीरों और वीडियो के जरिए फैंस से जुड़ी रहती हैं।
फैंस हमेशा अपने पसंदीदा कलाकार के बारे में सबकुछ जानना चाहते हैं। टीना की पॉपुलैरिटी के कारण लोग उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में जानने को उत्सुक रहते हैं। जब शादी और गंधर्व विवाह की खबरें सामने आईं, तो उनके चाहने वाले भी हैरान रह गए।
Also Read: Border 2 Release Date: सनी देओल फिर लौट रहे हैं देश के लिए लड़ने, नई तारीख का ऐलान