Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

बालों को लंबे और मजबूत करने के लिए फॉलों करें ये टिप्स

03:56 PM Mar 02, 2024 IST | NAMITA DIXIT

Tips for hair growth: हर लड़की चाहती है कि उसके बाल सुंदर, घने और मजबूत हो, लेकिन अब लंबे और घने बाल पाना बहुत मुश्किल है। आजकल लोगों का लाइफस्टाइल काफी ख़राब हो गया है। साथ में लोग अपने बालों पर कई तरह के केमिकल प्रोडक्ट भी इस्तेमाल करते हैं। केमिकल प्रोडक्ट के इस्तेमाल से भी बालों पर बुरा असर पड़ता है। ऐसे में अगर आप अपने बालों को मजबूत बनाना चाहती हैं तो अपनाएं ये टिप्स

तेल लगाने से बालों को मिलता है पोषण

मजबूत बाल पाने के लिए बालों में तेल लगाना बहुत जरूरी होता है। तेल लगाने से बालों को पोषण मिलता है। साथ में बालों की शाइन भी बढ़ती है। सिर धोने से 2 से 3 घंटे पहले आप बालों में ऑयल लगा सकते हैं।

Advertisement

प्याज के रस का बालों में करना चाहिए इस्तेमाल

प्याज में कई गुण पाए जाते हैं जो बालों के लिए काफी फायदेमंद होते हैं। प्याज में मौजूद सल्फर बालों की ग्रोथ के लिए काफी फायदेमंद होता है। ऐसे में प्याज के रस को बालों में लगाने से बाल लंबे और घने होते हैं।

मेथी के इस्तेमाल से बालों की जड़े होती है मजबूत

मेथी का इस्तेमाल बालों के लिए किया जा सकता है।मेथी में प्रोटीन,आयरन और निकोटिनिक एसिड पाया जाता है, जो बालों की जड़ों को मजबूत बनाने में काफी फायदेमंद होते हैं। मेथी के बीजों का इस्तेमाल करने के लिए आप रात भर मेथी के दानों को पानी मे भिगो दें। सुबह इसका पेस्ट बनाकर बालों पर लगाएं।

एलोवेरा जेल का भी कर सकते इस्तेमाल

बालों की ग्रोथ के लिए आप एलोवेरा जेल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। एलोवेरा जेल बालों में लगाने से बालों की ड्राईनेस दूर होगी। साथ में बालों की ग्रोथ भी बढ़ेगी।

मजबूत बालों के लिए ये चीजें जरूर खाए

मजबूत बालों के लिए डाइट का हेल्दी होना भी बहुत जरूरी होता है। बालों को मजबूत बनाने के लिए हमें डाइट में प्रोटीन,विटामिन्स और मिनरल्स से भरपूर फूड शामिल करने चाहिए। बालों की ग्रोथ के लिए हमें एवाकाडो,ड्राई फ्रूट्स,पत्तेदार सब्जियां और तिल के बीज खाने चाहिए।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Next Article