Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

गर्मियों में तरबूज खरीदते वक्त इन बातों का जरूर रखे ध्यान, वरना पछताएंगे आप!

NULL

09:33 AM Apr 15, 2019 IST | Desk Team

NULL

जैसा की आप जानते ही है कि गर्मी का मौसम शुरू हो चुका है। ऐसे में इस मौसम में हर व्‍यक्ति को खुद को हाइड्रेटेड और तरोताजा रखने की जरूरत है। वही, अगर इस मौसम में 1 कप कटा हुआ तरबूज मिल जाए, तो क्‍या कहना । तरबूज न केवल हेल्‍दी होता है बल्कि टेस्‍टी भी बहुत लगता है। इसमें पानी ज्यादा मात्रा में पाया जाता हैं और तरबूज को खाने से शरीर को तुरंत एनर्जी भी मिलती हैं इसलिए खासतौर पर इसे गर्मियों के दिनों में इसे जरूर खाना चाहिए। इससे हमारे शरीर को ढेर सारे लाभ होते हैं।

Advertisement

जी हां, तरबूज गर्मियों के लिए कुदरत का दिया गया वरदान हैं, इसे खाने से गर्मी से राहत मिलती हैं। आपकी जानकारी के बता दें कि तरबूज हाई लाइकोपीन वाले फलों में से एक है यानि की ये खासतौर पर जब आप अपना वजन कम करना चाहते हों तो इससे बेहतर ऑप्‍शन कुछ और नहीं हो सकता है। वहीं ये भी बता दें कि तरबूज आपको दिल के रोगों से दूर रखने के साथ-साथ आपकी किडनी को हेल्‍दी बनाता है और आपके बीपी को कंट्रोल रखता है। अगर आपको कुछ मीठा खाने का मन करें तो बिना किसी टेंशन के आप आसानी से तरबूज खा सकते हैं।

तरबूज के फायदे

तरबूज में विटामिन सी और ए काफी अच्छी मात्रा में पाए जाते हैं। विटामिन सी हमारे शरीर की रोग-प्रतिरोधक प्रणाली को मजबूत बनाता हैं। तरबूज में पाया जाने वाला विटामिन सी आपको फ्लू होने से भी बचाता हैं और इससे आपकी स्किन भी हेल्दी रहती हैं। तरबूज में आयरन, मैग्नीशियम, मैंगनीज, जिंक, कैल्शियम, आयोडीन और पोटैशियम जैसे मिनरल्स पाए जाते हैं जो हड्डियों और दांतों के लिए लाभकारी माने गए हैं।

ये तो हो गई तरबूज की खासियत लेकिन आपको बता दें कि बाज़ार में कई प्रजाति के तरबूज मिलते हैं, जिसे हम अपनी आवश्यकता के हिसाब से खरीदते हैं। कई बार होता है कि तरबूज घर लाकर काटने पर कच्चा निकलता है या मीठा नहीं होता है। ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे है कुछ ऐसे तरीके , जिससे आपकी ये समस्‍या दूर हो जाएगी। जी हां, तो चलिए जानते है कि जब आप तरबूज खरीदने बाजार जाते हैं तो आपको कैसे पता चले कि वो अंदर से मीठा है या नहीं।

पहला तरीका 

सबसे पहले आप ध्‍यान दें कि आप जो तरबूज खरीद रहे है उसपर पीले रंग का धब्‍बा है या नहीं अगर ये पीला रंग थोड़ा गहरा है तो आप समझ जाएं कि ये अंदर से काफी मीठा होगा। लेकिन वहीं इसका रंग हल्‍का फीका है तो मतलब है कि ये तरबूज अंदर से मीठा नहीं है।

दूसरा तरीका 

अगर तरबूज अपने साइज के हिसाब से भारी है तो इसका मतलब है कि वो मीठा है।

तीसरा तरीका 

तरबूज को उंगलियों से ठोककर देखें अगर वो अंदर से आवाज तेज आता है तो तरबूज पका हुआ और मीठा है लेकिन वहीं अगर आवाज धीमें आती है तो इसका मतलब है कि तरबूज पका हुआ और मीठा नही है।

 अन्य हेल्थ सम्बन्धित जानकारियों के लिए पढ़ते रहिये।

Advertisement
Next Article