आर्टिकल में बताई गई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें. Punjabkesari.com इसकी पुष्टि नहीं करता है।
Advertisement
Advertisement
Tips to reduce foot Odour: अक्सर जूते-मोजे पहनने के बाद पैरों से बदबू आनी लगती है। ऐसे में इस दुर्गंध की वजह से कई बार हमें शर्मिंदगी उठानी पड़ती है। अगर आप भी इस समस्या से लगातार परेशान हैं तो इन घरेलू उपायों से इससे निजात पा सकते हैं।
Highlights
गर्मी के दिनों में हाइजीन का काफी ख्याल रखना होता है। अधिक पसीना निकलने से शरीर से दुर्गंध आने लगती है। ऐसे में प्रतिदिन स्नान करने से आप शरीर को साफ-सुथरा रखते हैं। कई बार ऐसा भी होता है कि बाहर से घर में आते ही लोग चेहरे और हाथों को तो साफ कर लेते हैं, लेकिन पैरों को धोना भूल जाते हैं। गर्मी के दिनों में कुछ लोगों के पैरों से काफी बदबू आती है। इसका कारण ये हो सकता है कि गर्मी में लगातार जूते-मोजे पहने रहने से पैरों और तलवों में भी पसीना निकलता रहता है बंद होने और नमी बने रहने के कारण बैक्टीरिया पनपते हैं, जिससे बदबू आने लगती है। ऐसे में किस तरह से आप पैरों की दुर्गंध से छुटकारा पाएं, यहां जानते हैं कुछ उपाय।
अगर आप ऑफिस में मेंडेटरी ना हो तो आप कोशिश करें कि जूते कम ही पहनें। इसकी जगह आप खुले-खुले फुटवियर पहनना शुरू करे दें। इससे पैरों, तलवों की त्वचा खुलकर सांस लेगी। पसीना कम आएगा, जिससे बैक्टीरिया नहीं पनपेंगे। आप सैंडल अधिक पहनें।
कुछ लोग एक ही मोजे (Socks) को 3-4 दिन पहनते हैं। पसीना आने से मोजे में नमी बनी रहती है, जिससे बैक्टीरिया पनपता है और बदबू का कारण बनता है।आप गर्मी में हर दिन साफ मोजे पहनें।
आप जब भी ऑफिस या कहीं भी बाहर से आएं तो अपने पैरों को जरूर पानी और साबुन से साफ करें। अच्छी तरह से साफ करने के बाद इसे तौलिए से पोछें। खासकर उंगलियों के बीच में नमी ना रहने दें। पैरों के नाखूनों को रेगुलर काटते रहें।
हमेशा गौर करें कि कहीं आपके पैरों, तलवों और उंगलियों के बीच कोई फंगल इंफेक्शन तो नहीं। कई बार उंगलियों के बीच सफेद जमाव नजर आता है, इसपर आप ध्यान दें। ये फंगल इंफेक्शन का लक्षण हो सकता है।
यदि आपको फंगल इंफेक्शन नजर आता है तो आप एंटीफंगल पाउडर का इस्तेमाल कर सकते हैं। पैरों की दुर्गंध से परेशान हैं तो आप मोजे पहनने से पहले ये पाउडर लगाएं। एक्सपर्ट की राय लेकर आप ये पाउडर किसी भी मेडिकल स्टोर से खरीद सकते हैं।