टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

टीपू सुल्तान पर उंगली उठाने वाले देश के गद्दार है - शाही इमाम पंजाब

भारत के स्वतत्रंता संग्राम के महान नायक शेर-ए-मैसूर टीपू सुल्तान पर जो भी फिरकापरस्त पार्टियां व नेता उंगलियां उठा रहे है, हकीकत में वह

09:22 PM Nov 10, 2018 IST | Desk Team

भारत के स्वतत्रंता संग्राम के महान नायक शेर-ए-मैसूर टीपू सुल्तान पर जो भी फिरकापरस्त पार्टियां व नेता उंगलियां उठा रहे है, हकीकत में वह

लुधियाना : भारत के स्वतत्रंता संग्राम के महान नायक शेर-ए-मैसूर टीपू सुल्तान पर जो भी फिरकापरस्त पार्टियां व नेता उंगलियां उठा रहे है, हकीकत में वह खुद देश के गद्दार है। यह बात आज यहां जामा मस्जिद में अहरार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व शाही इमाम पंजाब मौलाना हबीब उर रहमान सानी लुधियानवीं ने कही।

Advertisement

उन्होनें कहा कि बड़े ही अफसोस की बात हे कि आजाद भारत में अपनी नापाक राजनीति को चमकाने के लिए अब स्वंतत्रता संग्राम के नायकों पर भी इल्जाम लगाने शुरु कर दिये गये है। शाही इमाम ने कहा कि टीपू सुलतान भारत के स्वंतत्रता संग्राम का वह रोशन सितारा है जो रहती दुनिया तक जगमगाता रहेगा। किसी की घटिया सोच उनके रुतबे को कम नहीं कर सकती।

गुरू नानक देव के 550 वें प्रकाश पर्व पर साल भर चलने वाले समारोहों की 23 से शुरुआत

शाही इमाम ने कहा कि दुनियां जानती है कि टीपू सुल्तान ने कभी भी फिरकापरस्ती सहन नही की और उसके राज में हिन्दु मुस्लिम सब बराबर थे। शाही इमाम पंजाब मौलाना हबीब उर रहमान ने कहा कि मोदी सरकार बनने के बाद कुछ हुआ हो या नही लेकिन इतना जरुर हुआ है कि देश के गद्दार और अंग्रेजी के टोढी रहे फिरकापरस्त सरमायेदार जरूर जहर फैलाने के लिए छोड़ दिए गये है ताकि वह भारत की जनता को डसे, जिससे विकास तो दूर जनता पानी भी न मांग सके।

शाही इमाम ने कहा कि टीपू सुल्तान पर इल्जाम लगाने वाले जनसंघी यह बताये कि उनकी जमात में कितने लोग है जिन्होंने देश के लिए आज़ादी की लड़ाई लड़ी। उन्होंने कहा कि गोडसे को मानने वाले देश के टुकड़े तो करवा सकते है, सद्भावना पैदा नही कर सकते।

– रीना अरोड़ा

Advertisement
Next Article