W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

तिरुपति भगदड़: CM चंद्रबाबू नायडू ने दिए न्यायिक जांच के आदेश, DSP को किया सस्पेंड

सीएम चंद्रबाबू नायडू ने तिरुपति में हुई भगदड़ की न्यायिक जांच के आदेश दिए हैं।

07:33 AM Jan 09, 2025 IST | Rahul Kumar Rawat

सीएम चंद्रबाबू नायडू ने तिरुपति में हुई भगदड़ की न्यायिक जांच के आदेश दिए हैं।

तिरुपति भगदड़  cm चंद्रबाबू नायडू ने दिए न्यायिक जांच के आदेश  dsp को किया सस्पेंड

Tirupati Temple Stampede: आंध्र प्रदेश के प्रसिद्ध तिरुपति मंदिर में बुधवार को बड़ा हादसा हो गया था। मंदिर में टोकन वितरण के दौरान मची भगदड़ में 6 लोगों की मौत हुई थी जबकि 40 श्रद्धालु घायल हो गए थे। जिसको लेकर आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू ने गुरुवार को तिरुपति में हुई भगदड़ की न्यायिक जांच के आदेश दिए हैं। वहीं, पुलिस ने तिरुपति मंदिर में मची भगदड़ के सिलसिले में दो मामले दर्ज किए हैं।

घायलों से मिले सीएम नायडू

सीएम नायडू ने गुरुवार को दुर्घटना स्थल का दौरा करने और अस्पताल में घायलों से मिलने के बाद मीडियाकर्मियों से बात करते हुए यह स्पष्ट किया कि भगवान वेंकटेश्वर के भक्त तथा राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में तिरुमाला की पवित्रता को बनाए रखना उनका परम कर्तव्य है। पूरी घटना की न्यायिक जांच के आदेश देते हुए सीएम नायडू ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे यह सुनिश्चित करें कि घटना में घायलों को सर्वोत्तम संभव उपचार दिया जाए।

वरिष्ट अधिकारियों पर गिरी गाज

मामले को संज्ञान में लेते हुए सीएम नायडू ने तिरुपति जिले के पुलिस अधीक्षक सहित तीन वरिष्ठ अधीक्षक का तबादला किया गया है। सीएम नायडू ने बताया कि मौके पर मौजूद एक पुलिस उपाधीक्षक को निलंबित कर दिया गया है। सीएम नायडू ने कहा, हम डीएसपी रमण कुमार और गोशाला के निदेशक हरिनाथ रेड्डी को निलंबित कर रहे हैं। पुलिस अधीक्षक सुब्बारायडू. संयुक्त कार्यकारी अधिकारी (जेईओ) गौतम और मुख्य सुरक्षा अधिकारी श्रीधर का तबादला किया जा रहा है। हम पूरी घटना की न्यायिक जांच के आदेश दे रहे हैं।

सीएम ने आर्थिक मदद का किया ऐलान

वहीं, घटना पर दुख व्यक्त करते हुए सीएम नायडू ने मृतकों के परिवार वालों को 25 लाख रुपये और घायलों को 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि मृतक परिवार के सदस्य के एक व्यक्ति को अनुबंध पर नौकरी दी जाएगी। सीएम ने कहा भगदड़ ने गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को 5-5 लाख रुपये दिए जाएंगे और उनके इलाज का सारा खर्च सरकार उठाएगी। उन्होंने बताया कि इस घटना में 33 अन्य लोगों को 2-2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी।

Advertisement
Advertisement W3Schools
Author Image

Rahul Kumar Rawat

View all posts

Advertisement
×