टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

मोटापे से जूझ रहे वयस्कों के लिए टिरजेपेटाइड दवा से वजन घटाना संभव

नई रिसर्च: मोटापे से परेशान वयस्कों के लिए टिरजेपेटाइड फायदेमंद

06:06 AM Apr 15, 2025 IST | IANS

नई रिसर्च: मोटापे से परेशान वयस्कों के लिए टिरजेपेटाइड फायदेमंद

नई रिसर्च के अनुसार, टिरजेपेटाइड दवा से मोटापा या अधिक वजन से परेशान वयस्कों को हफ्ते में एक बार लेने पर कम से कम 3 साल तक वजन घटाने में मदद मिल सकती है। अध्ययन में पाया गया कि महिलाएं और वे लोग जिनके पास मोटापे से जुड़ी दूसरी बीमारियां नहीं थीं, उन्हें इस दवा से अधिक फायदा हुआ।

Advertisement

नई रिसर्च के अनुसार, अगर मोटापा या अधिक वजन से परेशान लेकिन डायबिटीज से मुक्त वयस्क लोग हफ्ते में एक बार टिरजेपेटाइड नामक दवा लेते हैं, तो उन्हें कम से कम 3 साल तक लगातार और असरदार वजन घटाने में मदद मिल सकती है। यह अध्ययन स्पेन के मलागा शहर में हुए यूरोपियन कांग्रेस ऑन ओबेसिटी (ईसीओ) में पेश किया गया। रिसर्च में यह भी सामने आया कि महिलाएं और वे लोग जिनके पास मोटापे से जुड़ी दूसरी बीमारियां नहीं थीं, उन्हें इस दवा से अधिक फायदा मिला।

यह रिसर्च इटली की यूनिवर्सिटी ऑफ पादोवा के डॉ. लूका बुसेट्टो और दवा बनाने वाली कंपनी एली लिली एंड कंपनी ने मिलकर की। यह अध्ययन टिरजेपेटाइड पर पहले से चल रहे ट्रायल का ही अगला चरण है। यह दवा यूरोप और अमेरिका में मोटापे और टाइप 2 डायबिटीज के इलाज के लिए पहले से ही मंजूर है।

अध्ययन में यह भी बताया गया कि इस दवा से कोई नया साइड इफेक्ट नहीं मिला। अधिकतर लोगों को हल्का जी मिचलाना, दस्त या कब्ज जैसे सामान्य असर महसूस हुए।

डॉ. बुसेट्टो ने कहा, “हमारी दीर्घकालीन रिसर्च से यह साफ हुआ कि यह दवा अधिकतर उम्र, वजन और मोटापे की अवधि जैसे कारकों से प्रभावित हुए बिना वजन घटाने में कारगर है।”

उन्होंने यह भी जोड़ा कि सभी लोगों पर दवा का असर एक जैसा नहीं होता, लेकिन महिलाएं और वे लोग जिनके शरीर में मोटापे से जुड़ी कोई बीमारी नहीं थी, उन्हें यह दवा अधिक फायदा पहुंचाती है।

White Rice से ज्यादा नुकसान पहुंचाता है Brown Rice, जानते हैं क्यों?

टिरजेपेटाइड दवा हमारे शरीर में खाने के बाद बनने वाले दो प्राकृतिक हार्मोन जीएलपी-1 और जीआईपी की नकल करती है। ये हार्मोन इंसुलिन को सक्रिय करते हैं, भूख कम करते हैं और मस्तिष्क को पेट भरने का संकेत देते हैं।

यह दवा पेट को धीरे खाली करती है, जिससे भूख देर से लगती है और व्यक्ति लंबे समय तक पेट भरा महसूस करता है।

नवंबर 2023 में अमेरिका की ‘एफडीए’ संस्था ने और जून 2024 में यूरोपीय यूनियन ने इस दवा को वज़न घटाने के इलाज के रूप में मंजूरी दी थी, खासकर उनके लिए जिन्हें हाई ब्लड प्रेशर, टाइप 2 डायबिटीज या हाई कोलेस्ट्रॉल जैसी समस्याएं थीं।

रिसर्च टीम ने कहा कि इस अध्ययन से यह समझने में मदद मिलेगी कि टिरजेपेटाइड अलग-अलग लोगों और उनकी सेहत की स्थिति के अनुसार कैसे असर करता है। इससे भविष्य में हर व्यक्ति के लिए अलग और बेहतर इलाज की योजना बनाना आसान हो सकेगा।

Advertisement
Next Article