TMC से नेताओं का पलायन जारी, शिवपुर से विधायक लाहिड़ी ने पार्टी से इस्तीफा दिया
पश्चिम बंगाल के आगामी विधानसभा चुनाव के लिए टिकट नहीं मिलने से नाराज हावड़ा में शिवपुर विधानसभा क्षेत्र से तृणमूल कांग्रेस के विधायक जटू लाहिड़ी ने शनिवार को घोषणा की कि उन्होंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।
04:48 PM Mar 06, 2021 IST | Ujjwal Jain
Advertisement
Advertisement
पश्चिम बंगाल के आगामी विधानसभा चुनाव के लिए टिकट नहीं मिलने से नाराज हावड़ा में शिवपुर विधानसभा क्षेत्र से तृणमूल कांग्रेस के विधायक जटू लाहिड़ी ने शनिवार को घोषणा की कि उन्होंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। लाहिड़ी ने संवाददाताओं से कहा कि तृणमूल कांग्रेस का ‘‘वफादार सिपाही’’ होने के बावजूद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उनकी अनदेखी की।
Advertisement
उन्होंने कहा, ‘‘टिकट नहीं मिलने से ज्यादा मुझे इस बात का दुख है कि एक बाहरी व्यक्ति जिसका मतदाताओं के साथ कोई संपर्क नहीं है, और उन्हें पार्टी में शामिल किए जाने के कुछ ही दिन बाद टिकट दे दिया गया। ऐसा लगता है कि तृणमूल कांग्रेस को अब हमारी जरूरत नहीं है। मैं पार्टी छोड़ रहा हूं।’’
तृणमूल कांग्रेस ने हावड़ा की शिवपुर सीट से पूर्व क्रिकेटर मनोज तिवारी को चुनाव मैदान में उतारा है। लाहिड़ी ने यह भी संकेत दिया कि वह भाजपा में शामिल हो सकते हैं। हालांकि, भाजपा सूत्रों का कहना है कि लाहिड़ी के पार्टी में शामिल होने की कोई जानकारी नहीं है।
Advertisement

Join Channel