'वक्फ प्रॉपर्टी पर नजर डाली तो आंखें निकाल लेंगे', TMC सांसद ने केंद्र सरकार को दी धमकी
वक्फ संपत्ति पर नजर डालने वालों की आंखें निकाल देंगे: TMC सांसद
पश्चिम बंगाल में वक्फ कानून को लेकर तनाव जारी है। TMC सांसद बापी हलदर ने वक्फ संपत्ति की सुरक्षा की जिम्मेदारी लेते हुए धमकी दी है कि जो भी इस संपत्ति पर बुरी नजर डालेगा, उसकी आंखें निकाल ली जाएंगी। मुर्शिदाबाद में हिंसा के बाद 150 से ज्यादा गिरफ्तारियां हुई हैं और स्थिति अभी भी तनावपूर्ण है।
वक्फ कानून को लेकर पश्चिम बंगाल में तनाव को माहौल है। शुक्रवार को मुर्शिदाबाद में विरोध प्रदर्शन ने दंगे का रूप ले लिया है। इस हिंसा में 150 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया गया था। इस कड़ी में अब ममता बनर्जी के सांसद ने बेहद विवादित बयान दे दिया है। ममता बनर्जी के सांसद (मथुरापुर) बापी हलदर ने बेहद विवादित बयान दिया है।
हलदर ने कहा है कि वक्फ संपत्ति एक खास समुदाय की संपत्ति है, अगर कोई इस पर बुरी नजर डालेगा तो उसकी आंखें निकाल ली जाएंगी और हाथ-पैर तोड़ दिए जाएंगे। हलदर ने कहा कि वक्फ संपत्ति की सुरक्षा करना हमारी और ममता बनर्जी की जिम्मेदारी है। इस बारे में आप निश्चिंत रह सकते हैं। बंगाल में वक्फ कानून का जमकर विरोध हो रहा है।
हिंसा में तीन लोगों की मौत
शुक्रवार को बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के कई इलाकों में हिंसा भड़क उठी। इस हिंसा में अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है जबकि कई लोग घायल हैं।अब तक 150 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। हिंसा के बाद मुर्शिदाबाद में भारी संख्या में सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है। कोर्ट ने सीएपीएफ की तैनाती का आदेश दिया है।
अभी भी स्थिति तनावपूर्ण है
हिंसा प्रभावित इलाकों में धारा 163 लागू कर दी गई है और इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं। स्थिति अभी भी तनावपूर्ण है। वक्फ कानून को लेकर हो रहे हिंसक विरोध प्रदर्शन को लेकर केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोहन ने बंगाल के मुख्य सचिव और डीजीपी से बात की है। उन्होंने कहा कि मुर्शिदाबाद जिले में हुई हिंसा पर कड़ी नजर रखी जा रही है। हिंसा के दौरान पिता-पुत्र समेत तीन लोगों की मौत हो गई। इस हिंसा में 15 पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं।
‘हमे यहां राष्ट्रपति शासन चाहिए’, Murshidabad में हिंसा के बाद स्थानीय लोगों की मांग