For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

TMKOC के शो के मेकर Asit Modi पहुंचे Daya के घर, पोस्ट शेयर कर कहा- कुछ रिश्ते खून....

02:49 PM Aug 11, 2025 IST | Tamanna Choudhary
tmkoc के शो के मेकर  asit modi पहुंचे daya के घर  पोस्ट शेयर कर कहा  कुछ रिश्ते खून

TMKOC: तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah)  के फैंस के लिए सालों से एक ही सवाल अनसुलझा है—क्या दयाबेन यानी Disha Vakani  की वापसी होगी? अब राखी के मौके पर शो के मेकर Asit  Modi खुद उनके घर पहुंचे, राखी बंधवाई और सोशल मीडिया पर दिल छू लेने वाला मैसेज शेयर किया। इस मुलाकात ने फैंस के दिलों में उम्मीद की नई किरण जगा दी है। लेकिन सवाल अभी भी बाकी है—क्या ये सिर्फ एक भावुक त्योहार की मुलाकात थी, या इसके पीछे छुपा है उनकी धमाकेदार वापसी का संकेत? दयाबेन की हंसी फिर गूंजेगी… या इंतजार और लंबा होगा?

Asit-Disha
Disha Vakani

लंबे इंतज़ार के बाद उम्मीदें हुईं मजबूत

TMKOC: ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah)  में दयाबेन का किरदार निभाने वाली Disha Vakani  पिछले कई सालों से शो से गायब हैं। 2017 में बेटी के जन्म के बाद उन्होंने ब्रेक लिया और तब से उनकी वापसी का इंतज़ार किया जा रहा है। अब फैंस के लिए खुशखबरी ये है कि उनकी वापसी के संकेत पहले से ज्यादा मजबूत हो गए हैं।

राखी के मौके पर हुई खास मुलाकात

TMKOC: राखी के त्योहार पर शो के निर्माता Asit Kumarr Modi  खुद Disha Vakani के घर पहुंचे। सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए वीडियो में दिख रहा है कि दिशा वकानी ने Asit  Modi  का तिलक किया, आरती उतारी और राखी बांधी। दोनों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाई और पैर छूकर आशीर्वाद लिया। इस मुलाकात को देखकर फैंस का उत्साह और बढ़ गया है।

असित मोदी का दिल छू लेने वाला मैसेज

TMKOC: Asit  Modi ने इंस्टाग्राम पर इस खास पल का वीडियो शेयर करते हुए लिखा – “कुछ रिश्ते किस्मत बुनती है… ख़ून का नहीं, दिल का नाता होता है। सिर्फ हमारी ‘दया भाभी’ नहीं, बल्कि मेरी बहन है। सालों से हंसी, यादें और अपनापन बांटते हुए ये रिश्ता स्क्रीन से कहीं आगे बढ़ चुका है। इस राखी पर वही अटूट भरोसा और वही गहरा अपनापन फिर से महसूस हुआ… ये बंधन हमेशा यूं ही अपनी मिठास और मजबूती के साथ बना रहे।”

Disha Vakani
इस वजह से छोड़ा शो

क्यों हुई थी दयाबेन की विदाई?

TMKOC: 2017 में शादी और बेटी के जन्म के बाद Disha Vakani  ने शो से दूरी बना ली थी। तब से लेकर अब तक कई बार उनकी वापसी की खबरें आईं, लेकिन हर बार वो अफवाह ही साबित हुईं। इस दौरान शो में उनके किरदार को दर्शकों ने बेहद मिस किया और सोशल मीडिया पर उनकी वापसी की मांग बार-बार उठती रही।

फैंस की प्रतिक्रिया

TMKOC: जैसे ही Asit  Modi का यह वीडियो सामने आया, सोशल मीडिया पर फैंस ने खुशी जाहिर की। कई लोगों ने कमेंट किया कि अब इंतज़ार खत्म होना चाहिए और दयाबेन को शो में वापस देखना चाहते हैं। कुछ फैंस ने तो यह तक कहा कि शो की असली पहचान तभी पूरी होती है जब दयाबेन मौजूद हों।

Disha Vakani
शो में करेंगी वापसी

वापसी की संभावना

TMKOC: हालांकि अभी तक Disha Vakani  या शो की टीम की तरफ से उनकी आधिकारिक वापसी की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन राखी के मौके पर हुई इस खास मुलाकात ने उम्मीदों को नया जीवन दे दिया है। मेकर्स और एक्ट्रेस के बीच इस तरह का आत्मीय रिश्ता देखकर लग रहा है कि शायद आने वाले महीनों में फैंस को बड़ी खुशखबरी मिल सकती है।

TMKOC: ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में दयाबेन का किरदार सिर्फ एक कैरेक्टर नहीं, बल्कि शो की जान है। अगर Disha Vakani की वापसी होती है, तो यह फैंस के लिए किसी उत्सव से कम नहीं होगा। राखी के मौके पर Asit  Modi  और दिशा वकानी की यह मुलाकात एक मीठा संकेत है कि शायद जल्द ही हंसी के साथ दयाबेन की “गड़बड़ है क्या?” वाली आवाज़ फिर से गूंजेगी।

 

Also Read: Mcguffin Movie: जब सच और भ्रम की रेखा पड़ेगी धुंधली, तब क्या जासूस Rohit Arora पहुंच पाएंगे सच के करीब !

Advertisement
Advertisement
Author Image

Tamanna Choudhary

View all posts

Advertisement
×