Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

TMKOC: 'जेठालाल’ ने पकड़ा प्रोड्यूसर का कॉलर, शो छोड़ने की दी धमकी! Dilip Joshi का Asit Kumarr Modi से हुआ झगड़ा

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में फिर विवाद, दिलीप जोशी और प्रोड्यूसर के बीच हुई बहस

04:56 AM Nov 19, 2024 IST | Priya Mishra

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में फिर विवाद, दिलीप जोशी और प्रोड्यूसर के बीच हुई बहस

तारक मेहता का उल्टा चश्मा सीरियल अक्सर विवादों से घिरा रहता है। शो के प्रोड्यूसर असित मोदी और स्टार कास्ट के बीच बहस के किस्से सामने आते रहते हैं। अब एक अपडेट सामने आई है कि शो के प्रोड्यूसर का जेठालाल का किरदार निभाने वाले दिलीप जोशी से झगड़ा हो गया है। आइए जानते हैं इससे जुड़ी डिटेल्स।

Advertisement

इस वजह से हुआ था विवाद

न्यूज 18 की एक रिपोर्ट के मुताबिक, दिलीप जोशी और असित मोदी के बीच झगड़ा इसी साल अगस्त की शुरुआत में हुआ था। रिपोर्ट में सूत्र के हवाले से बताया गया है कि झगड़े की वजह शो छोड़ना या फीस बढ़ाना नहीं था। दरअसल, दिलीप जोशी शो के प्रोड्यूसर के पास छुट्टी मांगने गए थे। खैर, असित उनकी इस गुजारिश को टालते नजर आए, जो एक्टर को बुरा लगा और इसी बात को लेकर उनके बीच विवाद शुरू हो गया।

पकड़ा निर्माता का कॉलर

शो से जुड़े एक सूत्र ने जानकारी दी कि यह घटना कुश शाह के शूट के आखिरी दिन की है। कुश शाह सीरियल में गोनी का किरदार निभाते हैं। असित मोदी दिलीप से बिना बात किए उनसे मिलने चले गए। इसके बाद तारक मेहता के जेठालाल अपना गुस्सा कंट्रोल नहीं कर पाए। रिपोर्ट के मुताबिक, दिलीप जी ने गुस्से में आकर असित मोदी का कॉलर पकड़ लिया और शो छोड़ने की धमकी दे दी। हालांकि बाद में प्रोड्यूसर ने उन्हें समझाकर उनका गुस्सा शांत कर दिया।

पहले भी हो चुकी है बहस

रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि दिलीप जोशी और असित मोदी के बीच सीरियल के सेट पर पहले भी झगड़ा हो चुका है। यह घटना हांगकांग ट्रिप शूट के दौरान हुई थी, जब असित और दिलीप के बीच बहस हुई थी। उस समय शो का हिस्सा रहे गुरुचरण सिंह सोढ़ी ने दोनों के बीच झगड़े को शांत करने की कोशिश की थी।

Advertisement
Next Article