W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

'TMKOC' शो से एक के बाद एक गायब होती स्टारकास्ट से परेशान हुए फैंस, मीम्स शेयर कर जताया दुख

सोनी सब का पॉपुलर कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ सालों से दर्शकों का मनोरंजर करता आ रहा है, लेकिन बीते कुछ समय से शो की स्टारकास्ट में से कई लोग या तो शो छोड़ चुके है या तो रिप्लेस हो चुके है। इन सब को देखते हुए कई सोशल मीडिया यूजर्स ने तो बड़े ही फनी अंदाज में शो को बंद कर देने की मांग रख दी है।

03:13 PM Sep 14, 2022 IST | Desk Team

सोनी सब का पॉपुलर कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ सालों से दर्शकों का मनोरंजर करता आ रहा है, लेकिन बीते कुछ समय से शो की स्टारकास्ट में से कई लोग या तो शो छोड़ चुके है या तो रिप्लेस हो चुके है। इन सब को देखते हुए कई सोशल मीडिया यूजर्स ने तो बड़े ही फनी अंदाज में शो को बंद कर देने की मांग रख दी है।

 tmkoc  शो से एक के बाद एक गायब होती स्टारकास्ट से परेशान हुए फैंस  मीम्स शेयर कर जताया दुख
Advertisement

सोनी सब चैनल में प्रसारित
होने वाला पॉपुलर कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ सालों से दर्शकों का
मनोरंजर करता आ रहा है। यह शो टीवी पर अब तक का सबसे लंबा प्रसारित होने वाला शो
है और आज भी अपने हर एक एपिसोड से लोगों के चेहरे पर हंसी बिखेर रहा है, लेकिन
बीते कुछ समय से शो की स्टारकास्ट में से कई लोग या तो शो छोड़ चुके है या तो रिप्लेस
हो चुके है। अब ऐसे में शो के फैंस को पहले जैसा मजा नहीं आ रहा है। इन सब
को देखते हुए कई सोशल मीडिया यूजर्स ने तो बड़े ही फनी अंदाज में शो को बंद कर
देने की मांग रख दी है।

5 things we like Tarak Mehta Ka Ooltah Chashmah!5 बातें हमें तारक मेहता का  उल्टा चश्मा की पसंद है ! | IWMBuzz हिन्दी

तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के सारे ही किरदार लोगों के
दिलों में एक खास पहचान रखते है। बात करें ‘दयाबेन’ का किरदार निभाने वाली दिशा वकानी
तो, शो से उनकी एक्जिट के बाद से लोगों का शो के लिए क्रेज कम हो गया। इसके बाद
रोशनसिंह सोढ़ी‘ का किरदार निभाने वाले गुरुचरण सिंह, अंजलि मेहता का रोल
निभाने वालीं नेहा मेहता भी शो से बाहर हो गई । शो में ‘सोनू’ का किरदार निभाने वाली
एक्ट्रेस भी काफी बार बदली जा चुकी है। साथ ही ‘बबिता जी’ का किरदार भी लंबे समय से
शो में देखने को नहीं मिल रहा है, जिससे माना तो यहीं जा रहा है कि मुनमुन दत्ता
ने भी शो को छोड़ दिया है।

 

‘जेठालाल’ का किरदार शो की जान माने जाते है और उनके परम मित्र ‘तारक
मेहता’ उन्हें हर मुश्किल से बाहर निकालने में उनकी मदद करते है। ‘तारक मेहता’ का
किरदार निभाने वाले शैलेश लोढ़ा को लोगों ने खूब पसंद किया, लेकिन कुछ समय पहले शैलेश
लोढ़ा ने भी शो से एक्जिट ले ली। शो में शैलेश लोढ़ा को एक्टर सचिन श्रॉफ ने
रिपेल्स किया है, जिसकी पहली झलक भी लोगों के सामने आ गई है। शो से एक के बाद एक पसंदीदा
एक्टर के जाने के बाद अब कई लोग तो शो को बंद करने की बात कहने लगे है, लेकिन ये
मांग भी ऐसे फनी अंदाज में हो रही है कि कुछ मीम्स को देखकर तो आप अपनी हंसी को रोक
नहीं पाएंगे।  

शो से अपने पसंदीदा किरदारों के इस तरह शो को छोड़ने से फैंस
बिल्कुल भी खुश नहीं हैं। उनका कहना है कि शो में अब पहले जैसी कोई बात नहीं रह गई
है। ट्विटर पर#TMKOC ट्रेंड कर रहा हैं और सोशल
मीडिया यूजर्स मीम्स शेयर करके या तो स्टारकास्ट बदलने की बात बोल रहे है या तो शो
को बंद करने की ही बात कर रहे है। लोगों का मानना है कि शो ‘तारक मेहता का
उल्टा चश्मा’ से ‘तारक मेहता’ को रिप्लेस करना अब तक का सबसे गलत फैसला है

 शो के पुराने एपिसोड देखकर लोग अपनी दिन भर की थकान
और साऱी परेशानियां भूल जाते थे। सोशल मीडिया पर कई इस तरह के मीम्स वायरल हो रहे
है, जिसमें शो के पुराने एपिसोड की तुलना नए एपिसोड से की गई है और दिखाया गया है
कि किस तरह से पुराने एपिसोड को देखकर मन खुश होता था और नए एपिसोड देखकर सिर
दर्द होने लगा है। लोगों का मानना है कि शो के पुराने एपिसोड शो की जान थे। इन सारी
बातों को जिस तरह से मीम्स के जरिए दिखाया गया है, ये देखकर आप भी अपनी हंसी रोक
नहीं पाएंगे।  

 Watch Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Full Epsiodes Online - SonyLIV

इन
मीम्स को देखकर तो यहीं लग रहा है कि शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ अब पहले की तरह अपना चार्म खोता जा रहा है। शो में
जिस तरह से लोग रिप्लेस हो रहे है या तो शो छोड़ रहे है, ये देखते हुए शो के
प्रति लोगों का क्रेज कम होता जा रहा है। इन सारी बातों से शो के मेकर्स की
चिंता बेशक बढ़ने वाली है। अब शो में ‘तारक मेहता’ बनकर आए सचिन श्रॉफ लोगों के दिलों पर खरे उतर पाते है या नहीं, ये तो देखने वाली बात
होगी। 

Advertisement
Advertisement
Author Image

Advertisement
×