Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

कारोबार में बरकत और सरकारी नौकरी पाने के लिए आज ही करें काले घोड़े की नाल से ये उपाय

ज्योतिष शास्त्र में हर धातु का अपना महत्व है। लोहा,सोना, चांदी, तांबा और पीतल सभी धातुओं का संबंध किसी न किसी ग्रह या देवी-देवता से बताया जाता है।

09:19 AM Apr 18, 2022 IST | Desk Team

ज्योतिष शास्त्र में हर धातु का अपना महत्व है। लोहा,सोना, चांदी, तांबा और पीतल सभी धातुओं का संबंध किसी न किसी ग्रह या देवी-देवता से बताया जाता है।

ज्योतिष शास्त्र में हर धातु का अपना महत्व है। लोहा,सोना, चांदी, तांबा और पीतल सभी धातुओं का संबंध किसी न किसी ग्रह या देवी-देवता से बताया जाता है। इन्हीं में से एक है लोहा की धातु लोहा शनिदेव की प्रिय धातु हैं। इसलिए कहा जाता है कि शनिवार के दिन लोहे से बनी कोई भी चीज घर न लाएं। वरना ये शनि दोष का कारण बन सकता है। लेकिन लोहे से बनी ये चीज शनिवार के दिन लाना और टांगना लाभकारी हो सकती है।
Advertisement
भारतीय ज्योतिष में काले घोड़े की नाल को बहुत महत्व दिया गया है। माना जाता है कि काले घोड़े की नाल के प्रयोग से ना होने वाले काम भी पूरे हो जाते है।
इसी तरह ज्योतिष में शनि की दशा या साढ़े साती होने पर भी इसका प्रयोग किया जाता है। वैसे तो किसी भी घोड़े की नाल बहुत प्रभावशाली होती है लेकिन यदि काले घोड़े के आगे के दाहिने पांव की पुरानी नाल हो तो यह कई गुना अधिक प्रभावशाली हो जाती है। आइए जानते हैं काले घोड़े की नाल के ऐसे ही कुछ अचूक उपाय जो आपके भाग्य को बदल देंगे।
काले घोड़े की नाल का आकार अंग्रेजी के U अक्षर के जैसा होता है। यह मजबूत लोहे की बनी होती है। इसका प्रमुख कार्य घोड़े के पैर को सुरक्षा प्रदान करना है। साथ ही कहा जाता है कि जिस तरह घोड़े की नाल घोड़े के पैर की सुरक्षा करती है उसी तरह यह घर की भी सुरक्षा करती है। यही कारण है कि लोग इसे अपने मुख्य द्वार पर लगाते हैं। और इसके लगाने से घर में किसी प्रकार की नाकारात्मक उर्जा प्रवेश नहीं कर पाती है।
यदि आप सरकारी नौकरी के लिएअप्लाई करते-करते थक चुके हैं। और एक अच्छी नौकरी की तलाश में हैं, बार बार असफलता ही आपको मिल रही है। अभी तक आपको सफलता नहीं मिली हो। यह शनि देव का कुप्रभाव भी हो सकता है।
शनि का कुप्रभाव दूर करने के लिए सबसे अच्छा उपाय है काले घोड़े की नाल की अंगूठी को पहनना। अगर आप काले घोड़े की नाल की रिंग अपनी मध्यमा अंगुली में पहनकर किसी इंटरव्यू के लिए जाते हैं तो यह आपकी जॉब पक्की कर देता है।
घर के वास्तु दोष और नकारात्मकता परिवार के सदस्यों को किसी न किसी मुसीबत में फंसाए रखती है। ऐसे में घोड़े की नाल को ऑफिस, बिजनेस या फिर घर के मुख्य द्वार पर भी टांगा जा सकता है। इससे कारोबाग में लाभ होने लगेगा और वास्तु दोषों से छुटकारा मिलेगा। 
Advertisement
Next Article