टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

पंजाब के मतदाताओं को जागरूक करने के लिए हर विधानसभा क्षेत्र में एक साथ होगी स्वीप एक्टीविटी

पंजाब चुनाव आयोग की ओर से मतदाताओं को जागरूक करने के लिए चलाई जा रही स्वीप गतिविधियों के तहत 7 अप्रैल को जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में एक साथ

07:40 PM Mar 20, 2019 IST | Desk Team

पंजाब चुनाव आयोग की ओर से मतदाताओं को जागरूक करने के लिए चलाई जा रही स्वीप गतिविधियों के तहत 7 अप्रैल को जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में एक साथ

लुधियाना : पंजाब चुनाव आयोग की ओर से मतदाताओं को जागरूक करने के लिए चलाई जा रही स्वीप गतिविधियों के तहत 7 अप्रैल को जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में एक साथ स्वीप गतिविधियों का संचालन होगा।

Advertisement

स्वीप गतिविधियों के लिए तैनात नोडल अधिकारियों के साथ मिनी सचिवालय में मीटिंग करते हुए अतिरिक्त जिला चुनाव अधिकारी एडीसी नीरु कत्याल ने निर्देश दिए कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में स्वीप गतिविधियों की रुपरेखा तैयार कर ली जाए।

बहिबल कलां गोलीकांड में घिरे उमरानंगल पर शिरोमणि कमेटी मेहरबान

इसमें ईवीएम, वीवीपीएट की जानकारी के साथ-साथ लोगों को वोट के महत्व के बारे में जागरूक किया जाएगा। वहीं पेटिंग मुकाबले, पोस्टर मेकिंग, ड्राइंग मुकाबले करवाने के भी निर्देश दिए।

नीरु कत्याल ने अधिकारियों को कम प्रतिशत मतदान वाले इलाकों को चिन्हित करके उन इलाकों में प्राथमिकता के आधार पर स्वीप गतिविधियां चलाने के निर्देश भी दिए। एडीसी ने कहा कि ऐसे इलाकों में अधिकारी स्वयं विजिट करें व सुनिश्चत करें कि उनकी टीम लगातार इन इलाकों में पहुंचकर लोगों को निर्भिक व निष्पक्षता के साथ मतदान करने के लिए प्रेरित कर रही है।

– रीना अरोड़ा

Advertisement
Next Article