Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

रोडवेज को रोजाना लगाई जा रही है मोटी चपत

NULL

10:50 AM Aug 02, 2017 IST | Desk Team

NULL

सोहना: सोहना से तावडू, धारूहेड़ा तथा पलवल आवाजाही वाले सड़क मार्गों पर चल रही निजी बसों के अपने निर्धारित चक्करों से कई-कई गुणा ज्यादा चक्कर लगाकर हरियाणा राज्य परिवहन विभाग को राजस्व की मोटी चपत लगाई जा रही है लेकिन रोडवेज अधिकारी इस तरफ ध्यान देने की बजाय मूकदर्शक बने हुए है। सूत्रों की बातों पर यकीन किया जाए तो सरकार ने इन रूटों पर प्राइवेट बसों के लिए 2 चक्कर निर्धारित किए हुए है लेकिन यह प्राइवेट बस चालक सोहना से पलवल, तावडू, पटौदी, धारूहेड़ा, गुरूग्राम आवाजाही वाले सड़क मार्गों पर 2 की बजाय रोजाना दर्जनों चक्कर लगा रहे है। जिससे हरियाणा रोडवेज को आर्थिक नुकसान सहना पड़ रहा है। राजस्व में भी कमी आ रही है। बस अडडा पर मौजूद कई यात्रियों ने बताया कि सोहना से बल्लबगढ़ वाले सड़क मार्ग पर 3 बजे के बाद बसें नही चल रही है। जिससे इस सड़क मार्ग पर आवाजाही करने वाले यात्री परेशान है और शासन-प्रशासन को कोस रहे है।

जानकारी लेने पर बस अडडा इंचार्ज गणेश दत्त का कहना है कि यात्रियों की शिकायत उनके संज्ञान में आई। उन्होने बल्लबगढ़ के बीआई को समूचे प्रकरण से अवगत कराते हुए बताया कि सोहना से बल्लबगढ़ वाले रूट पर वास्तव में 3 बजे के बाद यात्रियों को बस सेवा मुहैया नही हो पा रही है क्योकि इस रूट पर कार्यरत चालक 3 बजे बसों को अडडा परिसर में खड़ी कर चले जाते है और यात्री परेशान रहते है। उन्होने कहा कि वह इस मामले को जल्द ही गुरूग्राम और फरीदाबाद रोडवेज के जीएम के संज्ञान में लाएंगे ताकि यात्रियों की समस्या का जल्द निवारण हो सके।

जिला योजना बोर्ड के पूर्व उपाध्यक्ष हरीश नंदा, जेसी यादव एडवोकेट, भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह राघव दौहला, कृष्ण खटाना, कर्मपाल बोकन, राजपूत नेता प्रवीण राघव, युवा पंजाबी नेता मनोज ग्रोवर ने हरियाणा रोडवेज जीएम व परिवहन मंत्री का ध्यान इस तरफ आकर्षित करते हुए मांग की है कि सोहना से बल्लबगढ़ आवाजाही वाले रूट पर और कई बसें चलाई जाए। सोहना से श्री खाटू श्याम धाम, वृंदावन, हरिद्वार तथा चंडीगढ़ के लिए सीधी बस ेसेवा शुरू की जाए ताकि लोगों को परेशानियां ना उठानी पड़े।

– उमेश गुप्ता

Advertisement
Advertisement
Next Article