For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Halloween पर दूसरों को डराने के लिए महिला ने लिया ऐसा भूतिया गेटअप, खुद ही डर गई

09:07 PM Nov 04, 2023 IST | Ritika Jangid
halloween पर दूसरों को डराने के लिए महिला ने लिया ऐसा भूतिया गेटअप  खुद ही डर गई

पश्चिमी देशों में लोग हेलोवीन काफी धूम-धाम से मनाते हैं। अब ये त्योहार भारत में भी लोग मनाने लगे है। इस दिन लोग डरावने कपड़े पहनते है, उनका मानना है कि ऐसा करने से उनके पूर्वजों की आत्माओं को शांति मिलती है। इसलिए लोग डरावने कपड़े पहन कर बाहर निकलते है वहीं बच्चे भी डरावने कपड़े पहन कर ट्रिक या ट्रीट खेलते है।

हालांकि कई बार ये गेटअप लोगों के लिए मुसिबत भी बन जाता है। अब ऐसा ही हुआ है एक महिला के साथ, जिसने पहले तो भूतिया रुप लेने के लिए अपने चेहरे पर डरावना टैटू बना लिया लेकिन मुसिबत तब आई जब वह टैटू हटा ही नहीं। बता दें, बीते 31 अक्टूबर को ये त्योहार मनाया गया, जब एलिजाबेथ रोज नामक एक महिला ने हैलोवीन मनाने के लिए अपने चेहरे पर टेम्पररी टैटू बनवाया था, लेकिन वो टैटू ऐसा बना कि उसने खुद महिला को ही डरा दिया।

दरअसल, इसके बाद उसका चेहरा सच में डरावना हो गया। एक रिपोर्ट के मुताबिक, महिला ने अपने मुंह पर भूतों के दांत वाला और माथे पर चोट के निशान वाला टैटू बनवाया था। उसने सोचा था कि वो तो टेम्पररी टैटू बनवा रही है, जो बाद में आराम से निकल जाएगा, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। बाद में उसके टैटू का निशान उसके चेहरे से हटा ही नहीं। उसने टैटू को मिटाने की लाख कोशिश की, लेकिन नाकाम रही।

इस टैटू को बनवाने का सबसे बड़ा पछतावा महिला को तब हुआ जब उसे याद आया कि अगले दिन उसके ऑफिस की मीटिंग है। जिसके बाद महिला ने कई सारी चीजें इस्तेमाल की ताकि उसका टैटू हट जाए लेकिन वो ऐसा नहीं हुआ। इसके बाद महिला ने एंटी-बेक जेल, वोडका, जैतून का तेल, नेल वार्निश रिमूवर और सेल्लोटेप जैसी चीजों का इस्तेमाल करके देखा।

हालांकि गनीमत रही कि इन चीजों के इस्तेमाल से उसके चेहरे का टैटू पूरी तरह से हट गया। वहीं, टैटू के चेहरे से साफ हो जाने के बाद महिला की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Ritika Jangid

View all posts

Advertisement
×