Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

काशी में आज दिग्गजों का मंथन, गृहमंत्री शाह से लेकर 4 सीएम होंगे शामिल

काशी में 4 सीएम होंगे शामिल

11:57 AM Jun 23, 2025 IST | IANS

काशी में 4 सीएम होंगे शामिल

गृहमंत्री अमित शाह काशी के दो दिवसीय दौरे पर मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। इस बैठक में चार राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे। सुरक्षा और विकास पर चर्चा के लिए ताज होटल में बैठक आयोजित की जाएगी। भारतीय जनता पार्टी ने शाह के स्वागत के लिए भव्य तैयारी की है।

मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक में शामिल होने के लिए गृहमंत्री अमित शाह सोमवार से काशी के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी उनका स्वागत करेंगे। मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक की अध्यक्षता के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सोमवार (23 जून) को दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचेंगे।

बैठक में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी, मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय भी रहेंगे। चारों प्रदेश के मुख्यमंत्री सोमवार शाम लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट पर अमित शाह का स्वागत करेंगे। सभी अतिथि काशी कोतवाल काल भैरव और बाबा विश्वनाथ का दर्शन करने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा आयोजित रात्रिभोज में शामिल होंगे।

मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक 24 जून को करीब सुबह 11 बजे से 2 बजे तक ताज होटल में प्रस्तावित है। बैठक को लेकर प्रशासन तैयारियों को अंतिम रूप दे रहा है। सुरक्षा की भी चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है। मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक काशी में पहली बार हो रही है।

24 जून को प्रस्तावित 25वीं मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी रहेंगे। होटल ताज में लगभग 11 बजे से दोपहर दो बजे तक चलने वाली बैठक में सुरक्षा और विकास समेत कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा होगी। बैठक में चारों राज्यों के मुख्य सचिव समेत कई विशिष्टजन और नीति आयोग के साथ अंतरराज्यीय परिषद के प्रतिनिधि भी भाग लेंगे।

वहीं गृह मंत्री अमित शाह के वाराणसी आगमन पर भारतीय जनता पार्टी ने भी काशी की परंपरा के अनुरूप उनका स्वागत करने की तैयारी कर ली है। गृह मंत्री का स्वागत 11 स्थानों पर किया जाएगा, जहां पार्टी पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि, कार्यकर्ता और सामाजिक वर्गों के लोग ढोल-नगाड़ों, शंखनाद, डमरू दल और पुष्प वर्षा के साथ स्वागत करेंगे।

Yoga For Women: महिलाओं के लिए बहुत फायदेमंद हैं ये 5 योग

Advertisement
Advertisement
Next Article