Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Today Gold Rate: सोने का भाव 98 हजार के पार, जानें प्रमुख शहरों में आज का भाव

दिल्ली-मुंबई में सोने के भाव में मामूली बदलाव

05:04 AM Apr 28, 2025 IST | Himanshu Negi

दिल्ली-मुंबई में सोने के भाव में मामूली बदलाव

अमेरिका और चीन के टैरिफ वॉर के चलते सोने की कीमतों में उतार-चढ़ाव जारी है। 28 अप्रैल 2025 को 24 कैरेट सोने का भाव 98,200 रुपये प्रति दस ग्राम है। प्रमुख शहरों में भाव अलग-अलग हैं। दिल्ली में 24 कैरेट सोना 98,300 रुपये और 22 कैरेट 90,160 रुपये प्रति दस ग्राम है।

अमेरिका और चीन के बीच चल रहे टैरिफ वॉर के बीच सोने के भाव ने जबरदस्त रफ्तार पकड़ रखी है। सोना ने 1 लाख रुपये के भाव को छूने के बाद लगातार उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है। पिछले कुछ दिनों से सोने की कीमतों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। इस मामूली गिरावट के साथ ही आज 28 अप्रैल 2025 को 24 कैरेट सोना का भाव 98,200 हजार रुपये प्रति दस ग्राम है और 22 कैरेट सोना का भाव 90,001 प्रति दस ग्राम है। चांदी की कीमतों की बात करें तो आज एक किलो चांदी की कीमत 1,01,800 लाख रुपये है।

Advertisement

प्रमुख शहरों में सोना का भाव

अलग अलग शहरों में सोने का भाव भी अलग रहता है। किसी शहर में सोने का भाव कम तो किसी शहर में सोना का भाव ज्यादा होता है। साथ ही मेकिंग चार्ज का भी अलग अलग शहरों में अलग रेट तय होता है। जानतें है प्रमुख शहरों में आज का भाव

दिल्ली में 24 कैरेट सोना का भाव 98,300 रुपये प्रति दस ग्राम है और 22 कैरेट सोने का भाव 90,160 रुपये है।

मुंबई में 24 कैरेट सोना का भाव 98,200 रुपये प्रति दस ग्राम है और 22 कैरेट सोने का भाव 90,010 रुपये है।

बैंगलोर में 24 कैरेट सोना का भाव 98,200 रुपये प्रति दस ग्राम है और 22 कैरेट सोने का भाव 90,010 रुपये है।

हैदराबाद में 24 कैरेट सोना का भाव 98,200 रुपये प्रति दस ग्राम है और 22 कैरेट सोने का भाव 90,010 रुपये है।

केरल में 24 कैरेट सोना का भाव 98,200 रुपये प्रति दस ग्राम है और 22 कैरेट सोने का भाव 90,010 रुपये है।

जानिए सोने के कैरेट का महत्व

कऊ शहरों में सोना का भाव अलग होने के साथ ही सोना के कैरेट की कीमत भी अलग रहती है बता दें कि 24 कैरेट का सोना सबसे शुद्ध सोना होता है। इसका प्रयोग अधिकतर सोने के सिक्के बनाने में किए जाते है।

22 कैरेट सोने को दूसरे स्थान पर सबसे शुद्ध सोना माना जाता है। इसका प्रयोग आभूषण बनाने में किया जाता है।

18 कैरेट का सोना का प्रयोग कम बजट में आभूषण बनाने के लिए किया जाता है।

14 कैरेट का सोना का प्रयोग भी कम बजट में ज्वैलरी बनाने में किया जाता है।

Advertisement
Next Article