INDvsNZ दूसरों के मज़े लेने वाले जाफ़र ने खुद का ही उड़ाया मज़ाक
श्रेयस अय्यर ने अपने डेब्यू टेस्ट मैच में सेंचुरी जड़ी है। भारत की ओर से डेब्यू टेस्ट में सेंचुरी जड़ने वाले श्रेयस अय्यर 16वें बल्लेबाज बन गए हैं
श्रेयस अय्यर ने अपने डेब्यू टेस्ट मैच में सेंचुरी जड़ी है। भारत की ओर से डेब्यू टेस्ट में सेंचुरी जड़ने वाले श्रेयस अय्यर 16वें बल्लेबाज बन गए हैं, लेकिन अगर हम पिछले सिर्फ तीन बल्लेबाजों पर नजर डालें, तो सभी मुंबई से रहे हैं। रोहित शर्मा मुंबई से है, पृथ्वी शॉ भी मुंबई से हैं, जबकि अय्यर भी वहीं से हैं। इनके अलावा सोशल मीडिया में अपने memes को लेकर ट्रेंड में रहने वाले वसीम जाफर खुद भी मुंबई के बल्लेबाज रहे हैं। उन्होंने अय्यर की टेस्ट डेब्यू सेंचुरी के बाद खुद को ट्रोल करते हुए एक मीम शेयर किया।
इस मीम में मशहूर फिल्म ‘मैं हूं ना’ का एक सीन है। इस मीम में लिखा है, “मुंबई के बल्लेबाज तो सब डेब्यू में सेंचुरी मारते हैं”, इसके बाद जाफर खुद को ट्रोल करते हुए कहते हैं “सब नहीं मारते श्रेयस”। जाफर के इस अंदाज़ को हम कह रहे हैं ट्रोल तो ट्रोल होवे है खुद को करो या किसी और को।
Ye troll humne khud ko kiya hai 😜 #INDvNZ #Iyer pic.twitter.com/DAymMq4TiE
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) November 26, 2021
इसके अलावा अय्यर की डेब्यू टेस्ट सेंचुरी पर जाफर ने विराट कोहली की एक पुरानी फोटो शेयर कर लिखा है कि अय्यर की पारी पर हर भारतीय का रिऐक्शन ऐसा ही होगा। टीम इंडिया की ओर से इस मैच में कप्तान विराट कोहली नहीं खेल रहे हैं और उनकी जगह पर ही अय्यर को खेलने का मौका मिला है। जिसमे अय्यर ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए शतक जमाया है।