कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ आज, राष्ट्रपति मुर्मू सहित कई नेताओं ने दी वीर सपूतों को श्रद्धांजलि
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शुक्रवार को कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ के अवसर पर देश के सशस्त्र बलों के साहस और असाधारण वीरता की सराहना करते हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में, राष्ट्रपति मुर्मू ने सभी देशवासियों से सैनिकों के बलिदान और वीरता से प्रेरणा लेने का आग्रह किया। राष्ट्रपति ने अपने पोस्ट में उल्लेख किया, "कारगिल विजय दिवस एक कृतज्ञ राष्ट्र के लिए हमारे सशस्त्र बलों के अदम्य साहस और असाधारण वीरता को श्रद्धांजलि देने का अवसर है। मैं वर्ष 1999 में कारगिल की चोटियों पर भारत माता की रक्षा करते हुए सर्वोच्च बलिदान देने वाले प्रत्येक सैनिक को श्रद्धांजलि अर्पित करती हूं और उनकी पवित्र स्मृति को नमन करती हूं।" उन्होंने कहा, "मुझे पूरा विश्वास है कि सभी देशवासी उनके बलिदान और वीरता से प्रेरणा लेंगे। जय हिंद! जय भारत।"
कारगिल विजय दिवस हमारे सशस्त्र बलों के अदम्य साहस और असाधारण पराक्रम के प्रति कृतज्ञ राष्ट्र द्वारा सम्मान प्रकट करने का अवसर है। वर्ष 1999 में कारगिल की चोटियों पर भारत माँ की रक्षा करते हुए सर्वोच्च बलिदान देने वाले प्रत्येक सेनानी को मैं श्रद्धांजलि देती हूं और उनकी पावन…
— President of India (@rashtrapatibhvn) July 26, 2024
- आज कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ मनाई जा रही है
- राष्ट्रपति मुर्मू ने विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ पर शहीदों को नमन किया
- PM मोदी ने ने भी शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की
PM मोदी ने अर्पित की श्रद्धांजलि
Tomorrow, 26th July, is a very special day for every Indian. We will mark the 25th Kargil Vijay Diwas. It is a day to pay homage to all those who protect our nation. I will visit the Kargil War Memorial and pay tributes to our brave heroes. Work will also commence for the Shinkun…
— Narendra Modi (@narendramodi) July 25, 2024
PM मोदी ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि, कल, 26 जुलाई, हर भारतीय के लिए बहुत खास दिन है। हम 25वां कारगिल विजय दिवस मनाएंगे। यह उन सभी को श्रद्धांजलि देने का दिन है जो हमारे देश की रक्षा करते हैं। मैं कारगिल युद्ध स्मारक जाऊंगा और हमारे बहादुर नायकों को श्रद्धांजलि अर्पित करूंगा। शिंकुन ला सुरंग परियोजना के लिए भी काम शुरू होगा। यह परियोजना लेह से कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के लिए महत्वपूर्ण है, खासकर खराब मौसम के दौरान।
गृह मंत्री अमित शाह ने दी श्रद्धांजलि
कारगिल विजय दिवस सेना के वीर जवानों के शौर्य के अटूट संकल्प का प्रतीक है। कारगिल के युद्ध में वीर जवानों ने हिमालय की दुर्गम पहाड़ियों में पराक्रम की पराकाष्ठा का परिचय देते हुए दुश्मन की सेना को घुटने टेकने पर मजबूर किया और कारगिल में पुन: तिरंगा लहराकर देश को गौरवान्वित किया।… pic.twitter.com/X5dPILDqkU
— Amit Shah (@AmitShah) July 26, 2024
गृह मंत्री अमित शाह ने भी वीर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, ''कारगिल विजय दिवस सेना के वीर जवानों के शौर्य के अटूट संकल्प का प्रतीक है। कारगिल के युद्ध में वीर जवानों ने हिमालय की दुर्गम पहाड़ियों में पराक्रम की पराकाष्ठा का परिचय देते हुए दुश्मन की सेना को घुटने टेकने पर मजबूर किया और कारगिल में पुन: तिरंगा लहराकर देश को गौरवान्वित किया। आज कारगिल विजय दिवस पर इस युद्ध में अपने साहस से मातृभूमि की रक्षा करने वाले वीर जवानों को नमन करता हूँ। आपके त्याग, समर्पण व बलिदान को कृतज्ञ राष्ट्र कभी भुला नहीं पाएगा।''
CM योगी ने अर्पित की श्रद्धांजलि
भारतीय सशस्त्र बलों के अदम्य शौर्य, अद्वितीय पराक्रम एवं अप्रतिम साहस के प्रतीक 'कारगिल विजय दिवस' की प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई!
माँ भारती के सम्मान और संप्रभुता को अक्षुण्ण बनाए रखने हेतु अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले अमर जवानों को नमन!
भारतीय सेना की कर्तव्यनिष्ठा व… pic.twitter.com/aQckk0l1Wq
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) July 26, 2024
CM योगी ने लिखा कि, भारतीय सशस्त्र बलों के अदम्य शौर्य, अद्वितीय पराक्रम एवं अप्रतिम साहस के प्रतीक ‘कारगिल विजय दिवस’ की प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई! मां भारती के सम्मान और संप्रभुता को अक्षुण्ण बनाये रखने के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले अमर जवानों को नमन! भारतीय सेना की कर्तव्यनिष्ठा व त्याग की भावना पर हमें गर्व है। जय हिंद।
विदेश मंत्री ने भी दी श्रद्धांजलि
On Kargil Vijay Diwas, salute the valour and dedication of our brave soldiers.
The legacy of their courage and patriotism acts as a guiding light for all Indians.
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) July 26, 2024
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भी इस अवसर पर सैनिकों की वीरता और समर्पण को सलाम किया। विदेश मंत्री जयशंकर ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "कारगिल विजय दिवस पर, हमारे बहादुर सैनिकों की वीरता और समर्पण को सलाम। उनके साहस और देशभक्ति की विरासत सभी भारतीयों के लिए मार्गदर्शक प्रकाश का काम करती है।"
रक्षा मंत्री ने भी अर्पित की श्रद्धांजलि
Today, on 25th anniversary of #KargilVijayDiwas, we remember the indomitable spirit and courage of the brave soldiers who fought valiantly in 1999 war. Their unwavering commitment, valour and patriotism ensured that our country remained safe and secure. Their service and…
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) July 26, 2024
इससे पहले, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी इस अवसर पर सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। एक्स पर एक पोस्ट में, राजनाथ सिंह ने देश की सुरक्षा सुनिश्चित करने वाले सैनिकों की अटूट प्रतिबद्धता, वीरता और देशभक्ति की प्रशंसा की। राजनाथ सिंह ने पोस्ट में लिखा, "आज कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ पर हम 1999 के युद्ध में वीरतापूर्वक लड़ने वाले वीर सैनिकों की अदम्य भावना और साहस को याद करते हैं। उनकी अटूट प्रतिबद्धता, वीरता और देशभक्ति ने सुनिश्चित किया कि हमारा देश सुरक्षित और संरक्षित रहे। उनकी सेवा और बलिदान हर भारतीय और हमारी आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करता रहेगा।"
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।