Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव की पहली पुण्यतिथि आज, CM योगी समेत अन्य नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

10:42 AM Oct 10, 2023 IST | NAMITA DIXIT

आज समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की प्रथम पुण्यतिथि है। इस दौरान उनके पैतृक गांव सैफई में श्रद्धांजलि दी जाएगी।बता दें श्रद्धांजलि कार्यक्रम में सपा अध्यक्ष मुख्यमंत्री अखिलेश यादव समेत दिग्गज पार्टी नेता मौजूद रहेंगे। इसके अलावा समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता पूरे प्रदेश में कार्यक्रम का आयोजन करेंगे।

आपको बता दें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुलायम सिंह यादव की पुण्यतिथि पर ट्वीट कर श्रद्धांजलि दी। सीएम योगी ने ट्वीट करते हुए लिखा, "पूर्व रक्षा मंत्री, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि."

 

मुलायम सिंह यादव की पहली पुण्यतिथि पर समाजवादी पार्टी नेता शिवपाल यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा, "ठहरी ठहरी सी जिंदगी है, सबकी आंखों में नमी है. एक धोखा है ये सब रंग और सवेरा, बिन सूरज ये उजाला है तो अंधेरा क्या है? हम सभी के ऊर्जा के स्रोत और अभिभावक आदरणीय नेता जी हमारी स्मृतियों व विचारों में सदैव जीवित रहेंगे, विनम्र श्रद्धांजलि."

 

दरअसल, मुलायम सिंह यादव का जन्म 22 नवंबर 1939 को उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के सैफई गांव में एक किसान परिवार में हुआ था। मुलायम सिंह शुरुआती दिनों से छात्र राजनीति में सक्रिय रहें. उन्होंने राजनीति शास्त्र में डिग्री हासिल करने के बाद एक इंटर कॉलेज में कुछ समय के लिए पढ़ाया। वह वर्ष 1967 में पहली बार जसवंत नगर सीट से विधायक चुने गए। उन्होंने वर्ष 1975 में तत्कालीन इंदिरा गांधी सरकार द्वारा देश में आपातकाल घोषित किए जाने का कड़ा विरोध किया।

Advertisement
Advertisement
Next Article