Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Swiggy IPO में पैसे लगाने का आज आखिरी मौका, जानें अब तक कैसा मिला है रिस्पॉन्स

Swiggy IPO Details: स्विगी के आईपीओ में निवेश करने का आज आखिरी मौका है। इसका प्राइस बैंड 371 रुपए से 390 रुपए है। दूसरे दिन आईपीओ की सदस्यता रेट 35 प्रतिशत रही।

08:30 AM Nov 08, 2024 IST | Ranjan Kumar

Swiggy IPO Details: स्विगी के आईपीओ में निवेश करने का आज आखिरी मौका है। इसका प्राइस बैंड 371 रुपए से 390 रुपए है। दूसरे दिन आईपीओ की सदस्यता रेट 35 प्रतिशत रही।

Swiggy IPO Subscription : ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी स्विगी के आईपीओ में बोली लगाने का आज आखिरी दिन है। छह नंवबर को आईपीओ बोली के लिए खुला था। आईपीओ का प्राइस बैंड 371 से 390 रुपए है। लाइवमिंट की खबर के अनुसार कंपनी को संस्थागत निवेशकों से काफी रुचि मिली है। कंपनी ने 5 नवंबर को एंकर निवेशकों के जरिए 5085.02 करोड़ रुपए जुटाए हैं। आईपीओ में 4499 करोड़ के नए ऑफर के साथ विक्रय शेयरधारकों से 175,087,863 इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (OFS) भी शामिल है।

आईपीओ जीएमपी आज

स्विगी आईपीओ जीएमपी आज 2 है। यह बताता है कि इसके शेयर की कीमत ग्रे-मार्केट में 2 रुपए के प्रीमियम पर कारोबार कर रही थी। आईपीओ मूल्य बैंड के ऊपरी छोर और ग्रे-मार्केट में मौजूदा प्रीमियम के मद्देनजर स्विगी शेयर की कीमत की अनुमानित लिस्टिंग कीमत 392 रुपए प्रति शेयर है। यह 390 रुपए के आईपीओ मूल्य से 0.51 प्रतिशत अधिक है।

क्यूआईबी के लिए 75 प्रतिशत शेयर अलॉट

आईपीओ ने पब्लिक ऑफर में 75 प्रतिशत शेयर योग्य संस्थागत खरीदारों (QIB) के लिए अलॉट किए हैं। इसमें 15 प्रतिशत गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) के लिए और 10 प्रतिशत खुदरा निवेशकों के लिए रिजर्व हैं। कर्मचारियों के लिए 7,50,000 इक्विटी शेयर निर्धारित हैं। पात्र कर्मचारियों के लिए प्रति शेयर 25 रुपए की छूट भी है। कंपनी की एकमात्र लिस्टेड समकक्ष कंपनी ज़ोमैटो है। उसका मूल्य-आय अनुपात 634.50 है।

कितनी लगी बोली?

बीएसई (BSE) के अनुसार दूसरे दिन स्विगी आईपीओ की सदस्यता दर 35 प्रतिशत रही। आरंभिक शेयर बिक्री में 38,70,64,594 शेयरों के मुकाबले 5,57,09,140 शेयरों के लिए बोलियां लगी हैं। खुदरा निवेशकों की कैटेगरी में 84 प्रतिशत की सब्सक्रिप्शन रेट है। वहीं, गैर-संस्थागत निवेशकों का हिस्सा 14 प्रतिशत पर सब्सक्राइब हुआ। योग्य संस्थागत खरीदारों (QIB) के लिए आरक्षित हिस्से में 28 प्रतिशत सदस्यता हासिल हुई। कर्मचारी आवंटन 1.15 गुना सब्सक्राइब किया गया है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI‘ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Advertisement
Next Article