Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

सुखबीर बादल की सजा का आज आखिरी दिन, सेवादारी पूरी करने के बाद टेके माथा

सुखबीर बादल और अन्य नेताओं को धार्मिक सजा का आज आखिरी दिन है।

04:04 AM Dec 13, 2024 IST | Ranjan Kumar

सुखबीर बादल और अन्य नेताओं को धार्मिक सजा का आज आखिरी दिन है।

पंजाब के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुखबीर बादल और अन्य नेताओं को धार्मिक सजा का आज आखिरी दिन है। आज सजा पूरी करने के बाद सुखबीर बादल श्री अकाल तख्त साहिब पहुंचेंगे। बादल अन्य नेताओं के साथ माथा टेककर अपनी सजा पूरी करेंगे। सजा पूरी होने के बाद पंजाब में अकाली दल को फिर से खड़ा करने की कोशिशें शुरू होंगी। सुखबीर आज अमृतसर पहुंच रहे हैं।

10 दिनों में पूरी की सजा

सुखबीर बादल 10 दिनों में श्री मुक्तसर साहिब, गोल्डन टेंपल, श्री केशगढ़ साहिब, श्री दमदमा साहिब, श्री फतेहगढ़ साहिब में 2-2 दिन की सजा पूरी कर चुके हैं। आज पूर्व डिप्टी सीएम अमृतसर पहुंचेंगे। फिर आदेशानुसार श्री अकाल तख्त साहिब सचिवालय को अपनी सजा पूरी होने की जानकारी देंगे। इसके बाद वह श्री अकाल तख्त साहिब में अरदास करेंगे।

नए सिरे से होगा शिरोमणि अकाली दल का गठन

श्री अकाल तख्त साहिब ने सजा सुनाते समय कहा था कि अब शिरोमणि अकाली दल का नए सिरे से गठन किया जाना चाहिए। इन आदेशों के अनुसार एसजीपीसी के प्रधान एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी के नेतृत्व में कमेटी बनाई गई थी। कमेटी की जिम्मेदारी 6 महीने में नई भर्ती करना और अकाली दल का नया ढांचा तैयार करना है। साथ ही अकाली दल की कोर कमेटी को सुखबीर और अन्य के इस्तीफे स्वीकार कर रिपोर्ट श्री अकाल तख्त साहिब को सौंपने के आदेश हैं। अब जब सुखबीर की सजा खत्म हो रही तो उनका इस्तीफा स्वीकार किया जा सकता है। साथ ही अकाली दल का नया ढांचा बनाने की प्रक्रिया शुरू होगी।

Advertisement
Advertisement
Next Article