Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

टॉप पर पहुंचना चाहेगी विराट सेना

विराट कोहली की टीम पहले ही बाहर हो चुकी श्रीलंका के खिलाफ अपनी लय कायम रखने के साथ-साथ तालिका में बेहतर स्थिति के साथ ग्रुप चरण का समापन करने के इरादे से उतरेगी।

07:30 AM Jul 06, 2019 IST | Desk Team

विराट कोहली की टीम पहले ही बाहर हो चुकी श्रीलंका के खिलाफ अपनी लय कायम रखने के साथ-साथ तालिका में बेहतर स्थिति के साथ ग्रुप चरण का समापन करने के इरादे से उतरेगी।

लीड्स : आईसीसी विश्व कप के सेमीफाइनल में जगह बना चुकी विराट कोहली की टीम इंडिया शनिवार को होड़ से पहले ही बाहर हो चुकी श्रीलंका के खिलाफ अपनी लय कायम रखने के साथ-साथ तालिका में बेहतर स्थिति के साथ ग्रुप चरण का समापन करने के इरादे से उतरेगी। भारत के आठ मैचों में 13 अंक हैं और वह तालिका में दूसरे नंबर पर है। 
Advertisement
सेमीफाइनल में उसका स्थान पक्का हो चुका है इसलिये परिणाम के लिहाज से भले ही यह मैच अहम न हो लेकिन यदि वह जीतता है तो उसके पास आस्ट्रेलिया को अपदस्थ कर शीर्ष स्थान के साथ ग्रुप चरण का समापन करने का मौका रहेगा, हालांकि यह तभी संभव है जब आस्ट्रेलिया अपने अगले ग्रुप मैच में दक्षिण अफ्रीका को पराजित कर दे। आस्ट्रेलियाई टीम के आठ मैचों में 14 अंक हैं। 
श्रीलंकाई टीम की कोशिश रहेगी कि वह अपने आखिरी ग्रुप मैच को जीतकर विश्व कप से सुखद विदाई ले। श्रीलंका का टूर्नामेंट में सफर उतार-चढ़ाव भरा रहा है और वह अपने आठ मैचों में तीन ही जीत सकी है। उसने आखिरी बार आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में भी इंग्लैंड की जमीन पर ही भारत का सामना किया था और उसके 321 रन के बड़े लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा किया था। 
श्रीलंका की कोशिश रहेगी कि वह इसी प्रदर्शन को दोहराते हुये वापिस भारत को चौंकाये। दूसरी ओर विराट की अगुवाई में टीम इंडिया की कोशिश रहेगी कि वह सेमीफाइनल मुकाबले से पहले अपनी टीम की कमियों और खासकर मध्यक्रम की सिरदर्दी को दूर कर ले। ऑलराउंडर विजय शंकर के चोट के कारण बाहर हो जाने के बाद टीम में मयंक अग्रवाल को शामिल किया गया है जिससे साफ है कि टीम एक और बल्लेबाज के विकल्प पर काम कर रही है जबकि लोकेश राहुल के क्रम में भी बदलाव किया जा सकता है।
स्पिनरों के खिलाफ जूझ रहे धोनी बने टीम की चिंता
स्पिनरों के खिलाफ भी धोनी का औसत इस विश्वकप में काफी खराब रहा है जो चिंता का विषय है। श्रीलंकाई ऑफ स्पिनर धनंजय डी सिल्वा ने अब तक काफी किफायती गेंदबाजी की है और भारतीय बल्लेबाजों को रोकने में कारगर हो सकते हैं। हालांकि भारतीय टीम के लिये यह मैच परिणाम के लिहाज से महत्वपूर्ण नहीं है ऐसे में टीम इंडिया कुछ नये संयोजन के साथ उतर सकता है जिसमें लेफ्ट आर्म स्पिनर रवींद्र जडेजा को मौका दिया जा सकता है। 
जडेजा को इस विश्वकप में खेलने का मौका नहीं मिला है जिन्होंने अभ्यास मैच में काफी प्रभावित किया था। भारत के पास अच्छा गेंदबाजी क्रम है और भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह तथा मोहम्मद शमी की आक्रामक तिकड़ी टीम के लिये सबसे उपयोगी है। वहीं स्पिनर युजवेंद्र चहल भी काफी किफायती रहे हैं।
प्रयोग कर सकती है भारतीय टीम
भारतीय टीम प्रबंधन हेडिंग्ले में कई नये प्रयोग कर सकता है। मध्यक्रम में पिछले कुछ समय से महेंद्र सिंह धोनी की फार्म को लेकर सवाल उठ रहे हैं जिनकी धीमी बल्लेबाजी भी कई मौकों पर परेशानी का सबब बनी है। वहीं केदार जाधव भी निचले क्रम पर खास योगदान नहीं दे सके हैं जिनकी जगह पिछले मैच में दिनेश कार्तिक को मौका दिया गया था। बंगलादेश के खिलाफ कार्तिक को पहली बार विश्वकप टीम में खेलने का मौका दिया गया था लेकिन वह आठ रन ही बना सके थे जिसके बाद मध्यक्रम की उलझन सुलझती दिखाई नहीं दे रही है। 
भारतीय टीम विश्वकप में भी रनों के लिये किसी अन्य सीरीज की तरह अपने कप्तान विराट और रोहित शर्मा पर निर्भर दिख रही है जबकि लोकेश राहुल ने भी काफी अहम योगदान दिये हैं। रोहित विश्वकप में सर्वाधिक शतक लगाने के मामले में कुमार संगकारा के बराबर पहुंच गये हैं और उन्होंने विछले मैच में 104 रन की शतकीय पारी खेली थी जबकि इससे पिछले मैचों में 102, 18, 1, 140, 57, नाबाद 122 रन की महत्वपूर्ण पारियां खेली हैं। वहीं विराट ने पांच अर्धशतकीय पारियों सहित 400 रन बनाये हैं।
Advertisement
Next Article