आज PM मोदी करेंगे Mumbai Trans Harbour Link का उद्घाटन, आनंद महिंद्रा ने शेयर की खूबसूरत तस्वीरें
Trans Harbor Link Inauguration : आज 12 जनवरी 2024 को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुंबई में एक नए पुल Trans Harbor Link का उद्घाटन करेंगे। यह पुल काफी लंबा होगा और समुद्र के ऊपर से जाएगा। यह पूरी दुनिया का 12वां सबसे लंबा (Trans Harbor Link Inauguration) और भारत का पहला सबसे लंबा समुद्री पुल होगा।
यह पुल कारों के चलने के लिए छह लेन का होगा और इस ब्रिज का ऑफिशियल नाम श्री अटल बिहारी वाजपेयी ट्रांस हार्बर लिंक होगा। यह पुल 21.8 किलोमीटर लंबा है और रात में यह बेहद खूबसूरत दिखता है। इंटरनेट पर काफी लोग इसकी तस्वीरें शेयर कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर आनंद महिंद्रा ने भी इसकी खूबसूरती को दिखाने वाली कुछ तस्वीरें शेयर (Trans Harbor Link Inauguration) की है जो बहुत ज्यादा वायरल हो रही है।
यहां देखिए खूबसूरत तस्वीरें
Courtsey : वायरल पोस्ट एक्स पर @anandmahindra नाम के अकाउंट से शेयर किया गया
भारत में आनंद महिंद्रा नाम के एक मशहूर बिजनेसमैन ने अपने सोशल मीडिया (Trans Harbor Link Inauguration) अकाउंट एक्स पर इस पुल की कुछ बेहद शानदार तस्वीरें शेयर कीं। उन्होनें ये फोटोज़ शेयर करते हुए लिखा कि- 'इन अविश्वसनीय तस्वीरों में इससे अधिक शब्द जोड़ने की आवश्यकता नहीं है।' अभी तक करीबन 3 लाख 76 हजार से ज्यादा लोगों ने ये तस्वीरें देखी हैं। तस्वीरें देखने के बाद एक यूजर ने लिखा- ये बहुत सुंदर (Trans Harbor Link Inauguration) दिख रहा है। एक यूजर ने लिखा- भारत का इंफ्रास्ट्रक्चरल विकास अद्भुत रहा है और इस दशक में और भी बहुत कुछ होने वाला है।
केवल थोड़ा सा हिस्सा है जमीन पर
2016 में, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने मुंबई ट्रांस हार्बर लिंक नाम के इस ख़ास पुल का शिलान्यास (Trans Harbor Link Inauguration) रखा था। यह अब समाप्त हो गया है और आज 12 जनवरी, 2024 को प्रधान मंत्री मोदी इसे आधिकारिक तौर पर सभी के इस्तेमाल के लिए खोल देंगे। यह पुल असल में लंबा है, लगभग 21.8 किलोमीटर इसकी लंबाई है। इसका केवल 5.5 किलोमीटर का हिस्सा ज़मीन पर बना है, बाकि का हिस्सा समुद्र पर बना है। यह पुल मुंबई (Trans Harbor Link Inauguration) को नवी मुंबई से जोड़ेगा, जिससे लोगों के लिए दोनों स्थानों के बीच यात्रा करना बहुत आसान हो जाएगा। अभी एक छोर से दूसरे छोर तक जाने में करीब 2 घंटे का समय लगता है, लेकिन इस नए पुल से सिर्फ 15 से 20 मिनट ही लगेंगे।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।