राज्यसभा चुनाव :आंध्रप्रदेश से चारों सीट वाईएसआर कांग्रेस ने अपने नाम की
सत्तारूढ़ वाईएसआर कांग्रेस ने उम्मीद के मुताबिक आंध्रप्रदेश में राज्यसभा की चारों सीटों पर शुक्रवार को जीत हासिल कर ली ।
07:43 PM Jun 19, 2020 IST | Ujjwal Jain
Advertisement
सत्तारूढ़ वाईएसआर कांग्रेस ने उम्मीद के मुताबिक आंध्रप्रदेश में राज्यसभा की चारों सीटों पर शुक्रवार को जीत हासिल कर ली । विधानसभा के सूत्रों के मुताबिक वाईएसआर कांग्रेस से उपमुख्यमंत्री पिल्ली सुभाष चंद्र बोस, मंत्री मोपिदेवी वेंकटरमन, उद्योगपति परिमल नाथवानी और रियल इस्टेट कारोबारी अयोध्या रामी रेड्डी विजयी रहे। सभी को 38-38 वोट मिले ।
Advertisement
संख्या नहीं होने के बावजूद मुकाबले में उतरी विपक्षी तेलगू देशम पार्टी के उम्मीदवार वर्ला रामैया को विधानसभा में 23 की संख्या रहने के बावजूद 17 वोट मिले ।
Advertisement
Advertisement