टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलट्रैवलवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

आज का राशिफल (04 मार्च 2021)

पारिवारिक जिम्मेदारियों का भलीभांति निर्वहन करने के बाद भी किसी सदस्य द्वारा आपके ऊपर भरोसा न करना आत्मिक एवं मानसिक कष्ट का कारण बन सकता है। कोर्ट-कचहरी संबंधी मामलों में किसी बड़े वकील से बातचीत हो सकती है।

04:52 AM Mar 04, 2021 IST | Shera Rajput

पारिवारिक जिम्मेदारियों का भलीभांति निर्वहन करने के बाद भी किसी सदस्य द्वारा आपके ऊपर भरोसा न करना आत्मिक एवं मानसिक कष्ट का कारण बन सकता है। कोर्ट-कचहरी संबंधी मामलों में किसी बड़े वकील से बातचीत हो सकती है।

मेष (ARIES) : नौकरी पेशा लोगों का कार्य क्षेत्र में मान-सम्मान बना रहेगा। घर का माहौल खुशनुमा बनाए रखने के लिए जीवन साथी का महत्वपूर्ण योगदान रहेगा। अतीत की नकारात्मक बातें वर्तमान जीवन पर हावी न होने दें। प्रेमी युगल के बीच किसी बात को लेकर तनाव बन सकता है।
वृष (TAURUS) : बुद्धिजीवों के बीच सार्थक शब्दों का इस्तेमाल करें, अनावश्यक एवं फिजूल की बातें न करें अन्यथा मान-सम्मान पर ठेेस पहुंच सकती है। कारोबार के क्षेत्र में सहयोगी आपका पूर्ण सहयोग करें। इस समय यात्रा संबंधी कोई भी कार्यक्रम स्थगित कर दें।   
मिथुन (GEMINI) : इस समय बनाई गई कोई योजना निकट भविष्य में शुभ अवसर पर प्रदान करेगी। अहम की भावना से बचें। कभी-कभी अपने ऊपर आवश्यकता से अधिक भरोसा करना समस्या का कारण बन जाता है। पति-पत्नी के बीच हल्की नोंक-झोंक बनी रहेगी। 
कर्क (CANCER) : कार्यक्षेत्र में समय के अनुसार अपने स्वभाव में लचीलापन लाएं। किसी उच्चाधिकारी की मदद से रुके हुए कार्य पूर्ण होंगे। विद्यार्थी प्रतियोगी परीक्षाओं में अच्छे अंक प्राप्त कर सकते हैं। भाई-बहन के बीच प्रेम बना रहेगा। एक-दूसरे का सम्मान करेंगे।  
सिंह (LEO) : पारिवारिक जिम्मेदारियों का भलीभांति निर्वहन करने के बाद भी किसी सदस्य द्वारा आपके ऊपर भरोसा न करना आत्मिक एवं मानसिक कष्ट का कारण बन सकता है। कोर्ट-कचहरी संबंधी मामलों में किसी बड़े वकील से बातचीत हो सकती है। 
कन्या (VIRGO) : कभी-कभी आप अपने शंकालु स्वभाव के कारण करीबियों से संबंध खराब कर लेते हैं अपनी कमियों को सुधारने का प्रयास करें। पिता द्वारा आज जमीन-जायदाद का बंटवारा हो सकता है। मित्र का वैचारिक सहयोग मिलेगा। स्वास्थ्य का ध्यान रखें। 
तुला (LIBRA) : परिवार में विवाह योग्य किसी सदस्य का रिश्ता तय होने से खुुुशी का माहौल रहेगा। मांगलिक कार्यक्रम की योजना बन सकती है। वाहनादि चलाते समय सावधान रहें, चोट लगने की आशंका बन सकती है। पत्नी का पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा।  
वृश्चिक (SCORPIO) : अपने व्यवसाय में ​किसी अन्य से उम्मीद रखने की अपेक्षा स्वयं ही कार्य करने की कोशिश करें। शेयर मार्किट में निवेश न करें, समय आपके प्रतिकूल है। शाम के समय मित्र के साथ किसी डिनर पार्टी में जा सकते हैं।  
धनु (SAGITTARIUS) : सामाजिक सक्रियता का दायरा बढ़ सकता है। मान-प्रतिष्ठा की प्राप्ति होगी। कुछ विरोधी हानि पहुंचाने की कोशिश कर सकते हैं। विवाहित पुरुष किसी अन्य महिला मित्र के बीच संबंधों में पारदर्शिता बनाए रखें अन्यथा मानहानि हो सकती है।  
मकर (CAPRICORN) : अध्ययनरत युवा को किसी अनुसंधान संबंधी कार्यों में सफलता मिलेगी। मन में उत्साह बना रहेगा। नौकरी-पेशा व्यक्तियों को बॉस द्वारा अतिरिक्त कार्यभार मिल सकता है। पदोन्नति के योग बन सकते हैं। यात्रा करते समय जेबकतरों से सावधान रहें।   
कुम्भ (AQUARIUS) : विश्वव्यापी गंभीर बीमारी से बचने के लिए सुरक्षा नियमों का पालन अवश्य करें, अन्यथा शारीरिक कष्ट मिल सकता है। अग्नि एवं पानी से दूर रहें। किसी अजनबी से जरूरत से ज्यादा भरोसा न करें। माता के स्वास्थ्य का ध्यान रखें।  
मीन (PISCES) : वाहन एवं किसी बड़े इलेक्ट्रानिक उपकरण के खराब होने से बड़ा खर्च सामने आ सकता है। सरकारी सेवा में कार्यरत कर्मचारी को सरकार की तरफ से खुशखबरी मिल सकती है। पदोन्नति एवं वेतन वृद्धि के योग बन रहे हैं।
Advertisement
Advertisement
Next Article