Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

आज का राशिफल (06 जनवरी 2021)

कारोबार के क्षेत्र में सहकर्मियों के साथ उचित तालमेल बनाकर रखें। उनकी मेहनत व कार्यक्षमता आपके काम के उत्पादन में वृद्धि करेगी। नई पार्टी जुड़ने से आर्थिक स्थिति और अधिक बेहतर होगी। पारिवारिक वातावरण खुशनुमा बना रहेगा। थोड़ी-बहुत नोक-झोंक भी चलती रहेगी।

01:34 AM Jan 06, 2021 IST | Shera Rajput

कारोबार के क्षेत्र में सहकर्मियों के साथ उचित तालमेल बनाकर रखें। उनकी मेहनत व कार्यक्षमता आपके काम के उत्पादन में वृद्धि करेगी। नई पार्टी जुड़ने से आर्थिक स्थिति और अधिक बेहतर होगी। पारिवारिक वातावरण खुशनुमा बना रहेगा। थोड़ी-बहुत नोक-झोंक भी चलती रहेगी।

मेष (ARIES) : फोन काल्स के द्वारा कोई शुभ समाचार मिलने से अत्यधिक आत्मविश्वास और नई ऊर्जा महसूस करेंगे। राजनीतिक संबंधों में मधुरता बढ़ेगी इससे सक्रियता का दायरा और अधिक बढ़ जाएगा। मंच-मीडिया पर सार्थक शब्दों का इस्तेमाल करें, अन्यथा मानहानि हो सकती है।
Advertisement
वृष (TAURUS) : भौतिक सुख-सुविधाओं में वृद्धि होगी। आय के साथ-साथ व्यय की भी अधिकता बन सकती है। वाहनादि चलाते समय ध्यान रखें दुर्घटना एवं चोट लगने की आशंका बन सकती है। परिवार का कोई सदस्य जोड़ों एवं घुटनों के दर्द से परेशान हो सकता है। 
मिथुन (GEMINI) : आप अपनी योग्यता एवं क्षमता द्वारा बेहतरीन एवं सम्मानजनक परिणाम हासिल करेंगे। सरकारी सेवा में कार्यरत कर्मचारी अपनी योग्यता एवं क्षमता के बल पर वरिष्ठ अधिकारी द्वारा पदोन्नति पत्र प्राप्त कर सकते हैं। प्रेमी युगल आगामी परीक्षा पर विशेष ध्यान दें, अध्ययन में मन लगाएं।
कर्क (CANCER) : किसी खास मित्र या सगे-संबंधी के यहां आर्थिक मदद करने की आवश्यकता पड़ सकती है, पारिवारिक समस्या थोड़ी-बहुत बनी रहेगी, बेहतर होगा आप सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित करते हुए कारोबार पर विशेष ध्यान दें, लाभान्वित जरूरत होंगे। उचित खान-पान एवं व्यायाम पर विशेष ध्यान दें।
सिंह (LEO) : कारोबार के क्षेत्र में सहकर्मियों के साथ उचित तालमेल बनाकर रखें। उनकी मेहनत व कार्यक्षमता आपके काम के उत्पादन में वृद्धि करेगी। नई पार्टी जुड़ने से आर्थिक स्थिति और अधिक बेहतर होगी। पारिवारिक वातावरण खुशनुमा बना रहेगा। थोड़ी-बहुत नोक-झोंक भी चलती रहेगी।
कन्या (VIRGO) : परिवार के सदस्यों के साथ किसी धार्मिक स्थल पर जाने का प्रोग्राम बना सकते हैं। नौकरीपेशा व्यक्ति की रुकी हुई पेमेंट आज मिलने की संभावना बन रही है। बीमा एवं पालिसी में निवेश कर सकते हैं। लाभ के योग हैं। पारिवारिक जिम्मेदारियां बढ़ सकती हैं।
तुला (LIBRA) : विद्यार्थी वर्ग दोस्तों के साथ गपशप एवं आलस्य में समय न बर्वाद करें, समय आपके अनुकूल है। आगामी परीक्षा में अच्छे परिणाम मिल सकते हैं। पति-पत्नी के बीच किसी पारिवारिक समस्या को लेकर तनाव उत्पन्न हो सकता है, इसे शांतिपूर्ण तरीके से हल करें।
वृश्चिक (SCORPIO) : व्यावसायिक वर्ग प्रभावशाली एवं अनुभवी व्यक्ति से संबंध और अधिक मजबूत करें ये सम्बन्ध आपकी तरक्की के लिए फायदेमंद साबित होगा। घर के वरिष्ठ एवं बुजुर्गों की सेवाभाव करने से उनका आशीर्वाद आपके ऊपर हमेशा रहेगा। बाधाओं से मुक्ति मिलेगी।
धनु (SAGITTARIUS) : आपके व्यवसाय में किसी महिला मित्र की भागीदारी हो सकती है। एक-दूसरे का आर्थिक सहयोग जनसंपर्क को और अधिक मजबूत बनाएगा। कारोबार सम्बन्धी मामलों में विदेश यात्रा पर जा सकते हैं। विद्यार्थी वर्ग अध्ययन के प्रति ध्यान आकर्षित करें, आल्स्य न करें।
मकर (CAPRICORN) : घर में शादी-व्याह संबंधी खरीदारी की योजना बन सकती है। पारिवारिक वातावरण खुशनुमा बना रहेगा, किन्तु कोई सदस्य आपसे द्वेष की भावना रख सकता है। मन में उत्साह बना रहेगा। मजदूर वर्ग बिल्डिंग का कार्य करते समय सावधान रहें, खतरे की आशंका बन सकती है।
कुम्भ (AQUARIUS) : चिकित्सा के क्षेत्र में सेवा करने के अवसर प्राप्त होंगे। सामाजिक मान प्रतिष्ठा बनी रहेगी। विरोधियों से सावधान रहें। मित्र के यहां किसी मांगलिक कार्य में जाने के सुअवसर प्राप्त होंगे। माता-पिता से छोटी-छोटी बात को लेकर तनाव न उत्पन्न करें, सामंजस्य बनाएं रखें।
मीन (PISCES) : दोपहर के बाद किसी वरिष्ठ एवं उच्चाधिकारी से मुलाकात या फोन काल्स से विगत महीनों से चल रही समस्या का समाधान हो जाएगा। मानसिक शांति महसूस होगी। ससुराल पक्ष से आर्थिक सहयोग मिल सकता है। महिला मित्र के संबंधों में पारदर्शिता बनाए रखें।
Advertisement
Next Article