W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

आज का राशिफल (07 मार्च 2021)

संतान का फिजूलखर्च एवं जिद्दीपन व्यवहार से मानसिक कष्ट मिल सकता है। भाई-बहन आपस में बातचीत करते समय पुरानी बातों के बारे में अधिक चर्चा न करें। प्रेमी-प्रेमिका का एक-दूसरे के प्रति आत्मीय लगाव बना रहेगा।

05:53 AM Mar 07, 2021 IST | Shera Rajput

संतान का फिजूलखर्च एवं जिद्दीपन व्यवहार से मानसिक कष्ट मिल सकता है। भाई-बहन आपस में बातचीत करते समय पुरानी बातों के बारे में अधिक चर्चा न करें। प्रेमी-प्रेमिका का एक-दूसरे के प्रति आत्मीय लगाव बना रहेगा।

आज का राशिफल  07 मार्च 2021
मेष (ARIES) : आज के दिन किसी खास मित्र के मांगलिक कार्य में सम्मिलित हो सकते हैं। विद्यार्थियों को सपनों एवं महत्वाकांक्षाओं को पूर्ण करने का समय आ गया है। सफलता के शुभ योग हैं जो दूसरों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेंगे। सेहत का भी ध्यान रखें। 
वृष (TAURUS) : अपनी संतान के कैरियर का चुनाव करते समय किसी अनुभवी व्यक्ति की सलाह के साथ-साथ संतान की रुचियों का भी ध्यान रखें। विरोधियों से सावधान रहें, कार्यों में बाधा उत्पन्न कर सकते हैं। वाहनादि मंद गति से चलाएं।
मिथुन (GEMINI) : यदि व्यवसाय में स्टाफ एवं व्यवस्था में कुछ परिवर्तन करना चाहते हैं तो समय उत्तम है, सफलता के योग हैं। नौकरीपेशा व्यक्ति अपने सीनियर तथा बॉस के साथ संबंध न खराब करें अन्यथा हानि उठानी पड़ सकती है।
कर्क (CANCER) : पारिवारिक वातावरण सुखद रहेगा। किसी विपरीत लिंग के प्रति आपका आकर्षण बढ़ सकता है, किन्तु मर्यादित तरीके से संबंधों को बनाए रखें अन्यथा मानहानि की आशंका बन सकती है। कार्य क्षेत्र में व्यस्तता के साथ-साथ सेहत का भी ध्यान रखें।
सिंह (LEO) : संतान का फिजूलखर्च एवं जिद्दीपन व्यवहार से मानसिक कष्ट मिल सकता है। भाई-बहन आपस में बातचीत करते समय पुरानी बातों के बारे में अधिक चर्चा न करें। प्रेमी-प्रेमिका का एक-दूसरे के प्रति आत्मीय लगाव बना रहेगा।
कन्या (VIRGO) : आज किसी मनपसंद जगह पर जाकर समय व्यतीत करने से तनावमुक्त एवं खुशी महसूस करेंगे। अध्ययनरत युवा व्यर्थ की गपशपबाजी एवं सोशल मीडिया पर समय व्यर्थ न गवाएं। किसी बौद्धिक परिचर्चा में उचित शब्दों का इस्तेमाल करें।
तुला (LIBRA) : दोपहर के बाद किसी पुराने मित्र से मुलाकात होने से सुख-दुख साझा करेंगे। आत्मीय खुशी महसूस होगी। नौकरीपेशा व्यक्तियों के लिए तरक्की के साथ-साथ स्थानान्तरण के भी योग बन रहे। जोश एवं उत्साह भरा रहेगा। 
वृश्चिक (SCORPIO) : किसी विशेष सेवा क्षेत्र से जुड़े वुद्धिजी​िवयों को किसी मीटिंग एवं कांफ्रेंस में शामिल होने के अवसर प्राप्त हो सकते हैं। सार्वजनिक मंच से आपके कार्यों की सराहना की जाएगी। कोई महत्वपूर्ण पदभार मिलने के योग हैं। 
धनु (SAGITTARIUS) : प्रेम संबंधों के मामले में धैर्य बनाए रखना अति आवश्यक है। जल्दबाजी में कोई निर्णय न लें अन्यथा पछताना पड़ सकता है। कार्य क्षेत्र से जुड़े लोगों को जीवन को सकारात्मक नजरिए से देखने की आवश्यकता है। क्रोध को नियंत्रण रखें। 
मकर (CAPRICORN) : कारोबार के क्षेत्र में किसी भी मित्र से जरूरत से ज्यादा अपेक्षा न रखें, अन्यथा मन आहत हो सकता है। जमीन-जायदाद से जुड़े कार्यों में सफलता मिलेगी। रुके हुए कार्य पूर्ण होंगे। पारिवारिक व्यवस्था उत्तम एवं अनुशासित रहेगी।      
कुम्भ (AQUARIUS) : नौकरीपेशा महिलाएं कार्यों के साथ-साथ संतान की वर्तमान गतिविधियों पर भी निगरानी बनाए रखें, अन्यथा आगामी समय में पछताना पड़ सकता है। शारीरिक स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही न करें। डाक्टर से उचित सलाह लेते रहें। 
मीन (PISCES) : घर में मां​गलिक कार्यक्रम में मेहमानों की आवाजाही से आर्थिक कार्यों में कुछ बाधा उत्पन्न हो सकती है जिसके कारण हानि उठानी पड़ सकती है। युवा वर्ग को लक्ष्य तक पहंुचने के लिए और अधिक मेहनत करने की आवश्यकता है। समय अनुकूल है।
Advertisement
Advertisement
Author Image

Shera Rajput

View all posts

Advertisement
Advertisement
×