आज का राशिफल (11 जनवरी 2021)
आज के दिन प्रोपर्टी एवं शेयर मार्केट में निवेश न करें। परिस्थितियां आपके प्रतिकूल चल रही हैं। धन हानि की आशंका बन सकती है। दोपहर के बाद दूर-दराज की यात्रा करते समय कीमती वस्तुओं एवं दस्तावेजों को संभालकर रखें। शाम को घुटनों का दर्द बढ़ सकता है।
05:25 AM Jan 11, 2021 IST | Shera Rajput
मेष (ARIES) : भविष्य संबंधी योजनाओं को मूर्त रूप देने के लिए नए सम्पर्क स्थापित होंगे जो लाभदायक साबित होगा। अपनी काबिलियत प्रदर्शित करने के बेहतरीन अवसर प्राप्त होंगे, प्रियजनों के साथ उपहारों का लेनदेन आपसी संबंधों को मजबूत बनाएगा, सेहत का ध्यान रखें।
Advertisement
वृष (TAURUS) : व्यावसायिक पार्टनर द्वारा वित्तीय संबंधी खुशखबरी मिलने से मन प्रसन्न रहेगा। प्रतिद्वंद्वियों से सावधान रहें। अपनी गुप्त योजनाओं को सार्वजनिक न होने दें। पत्नी के साथ संबंध मधुर रहेंगे। विगत समय चली आ रही किसी समस्या का समाधान मिल सकता है।
मिथुन (GEMINI) : विद्यार्थी वर्ग शैक्षिक क्षेत्र में उपलब्धि हासिल कर सकते हैं किन्तु और अधिक परिश्रम की आवश्यकता है। समय अनुकूलता बनी रही है। घर में विवाह योग्य किसी सदस्य का रिश्ता तय हो सकता है। घर-परिवार संबंधी कोई महत्वपूर्ण निर्णय लेते समय बड़े-बुजुर्ग से सलाह अवश्य लें।
कर्क (CANCER) : महिलाएं नौकरी एवं परिवार में उचित तालमेल बनाकर रखें, पैसे एवं नौकरी का अहं न करें। बुजुर्गों का आशीर्वाद आपको तरक्की दिलाएगा। संतान पक्ष से खुशी मिलेगी। क्रोध एवं वाणी पर नियंत्रण रखें। सदस्यों के साथ भावात्मक संबंध बनाकर रखें।
सिंह (LEO) : आज के दिन प्रोपर्टी एवं शेयर मार्केट में निवेश न करें। परिस्थितियां आपके प्रतिकूल चल रही हैं। धन हानि की आशंका बन सकती है। दोपहर के बाद दूर-दराज की यात्रा करते समय कीमती वस्तुओं एवं दस्तावेजों को संभालकर रखें। शाम को घुटनों का दर्द बढ़ सकता है।
कन्या (VIRGO) : छात्र-छात्राएं मेडिकल के क्षेत्र में दाखिला ले सकते हैं। अध्ययन में बाधा उत्पन्न हो सकती है। अतः स्वाध्ययन पर विशेष ध्यान दें। आर्थिक क्षेत्र में आय के साधन बढ़ेंगे। नए लोगों के संपर्क से व्यवसाय में विस्तार होगा। माता-पिता के स्वास्थ्य को लेकर कुछ चिंता हो सकती है।
तुला (LIBRA) : मीडिया लेखन एवं अभिनय से जुड़े लोगों के लिए समय बेहतरीन है। धन एवं ऐश्वर्य की प्राप्ति होगी। सोशल मीडिया पर आपकी छवि बढ़ेगी। विश्वव्यापी गम्भीर बीमारी से बचने के लिए सुरक्षा संबंधी नियमों का पालन अवश्य करें, अन्यथा शारीरिक कष्ट मिल सकता है।
वृश्चिक (SCORPIO) : परिवार के सदस्य के साथ किसी सगे-संबंधी एवं मित्र के यहां मांगलिक कार्य में सम्मिलित हो सकते हैं। विवाहित पुरुष किसी अन्य महिला मित्र के साथ संबंधों में पारदर्शिता बनाए रखें। संतान एवं पत्नी का ख्याल रखें। धन लाभ के आंशिक योग बन रहे हैं।
धनु (SAGITTARIUS) : अध्ययनरत युवा को साक्षात्कार के लिए आमंत्रण पत्र या फोन काल्स द्वारा बुलावा आ सकता है। आर्थिक क्षेत्र से जुड़े व्यक्ति वित्तीय संबंधी मामलों में कोई जोखिम भरे कार्य न करें, हानि की आशंका बन सकती है। स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें।
मकर (CAPRICORN) : आपका रचनात्मक कार्य क्षमता नई ऊर्जा का संचार करेगा। कार्यों को और अधिक विस्तार रूप देने की योजना बनेगी, जिसका परिणाम लाभदायक साबित होगा। दिनचर्या में सकारात्मक बदलाव आएंगे, किन्तु शाम के समय किसी सदस्य के व्यवहार से दुखी हो सकते हैं।
कुम्भ (AQUARIUS) : परिवार के किसी सदस्य के स्वास्थ्य को लेकर मन चिंतित रहेगा। किसी चिकित्सक के साथ उचित परामर्श ले सकते हैं। प्रेमी युगल गपशपबाजी को सीमित रखें शब्दों एवं संबंधों में मर्यादा बनाए रखें। भाई का सहयोगात्मक व्यवहार मानसिक राहत प्रदान करेगा।
मीन (PISCES) : वर्तमान व्यावसायिक गतिविधियों का विस्तार करने के कुछ योजनाएं बनेंगी। भागदौड़ की स्थिति बनी रहेगी। अततः प्रयास सार्थक रहेंगे। किसी महिला मित्र से मुलाकात हो सकती है। बिजली विभाग के कर्मचारी वायर आदि के कार्यों को सावधानीपूर्वक करें, चोट की आशंका बनी है।
Advertisement