Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

आज का राशिफल (17 जनवरी 2021)

धार्मिक एवं आध्यात्मिक गतिवितियों में समय व्यतीत होगा। यदि जमीन एवं वाहन खरीदने संबंधी योजना बना रहे हो तो समय आपके पक्ष में है। शत्रुओं से सावधान रहें। बीपी एवं मधुमेह से पीड़ित व्यक्ति जांच अवश्य कराएं अन्यथा शारीरिक कष्ट मिल सकता है।

05:07 AM Jan 17, 2021 IST | Shera Rajput

धार्मिक एवं आध्यात्मिक गतिवितियों में समय व्यतीत होगा। यदि जमीन एवं वाहन खरीदने संबंधी योजना बना रहे हो तो समय आपके पक्ष में है। शत्रुओं से सावधान रहें। बीपी एवं मधुमेह से पीड़ित व्यक्ति जांच अवश्य कराएं अन्यथा शारीरिक कष्ट मिल सकता है।

मेष (ARIES) : प्रेमी युगल भावनाओं में बहकर कोई अनुचित कार्य न करें। परिवार के मान-सम्मान एवं मर्यादा पर विशेष ध्यान दें। व्यावसायी कार्यक्षेत्र में महत्वपूर्ण निर्णय लेने से पहले अनुभवी व्यक्ति से सलाह अवश्य लें। नौकरीपेशा व्यक्ति को आफिस का कार्य घर पर करना पड़ सकता है।
Advertisement
वृष (TAURUS) : किसी खास करीबी के साथ प्रापर्टी एवं जमीन को लेकर गम्भीर एवं लाभदायक विचार विमर्श हो सकता है। कभी-कभी आपका गुस्सा एवं अन्य सदस्यों के प्रति व्यक्तिगत हस्तक्षेप परिवार के लिए परेशानी का कारण बन जाता है। मन में नकारात्मक विचार त्याग दें।
मिथुन (GEMINI) : गृहणियां आज घर की साज-सज्जा में व्यस्त रहेंगी। शाम के समय कोई बड़ा घरेलू उपकरण की खरीदारी कर सकती हैं। अन्य वस्तुओं की खरीदारी करते समय बजट का ध्यान अवश्य रखें। भोजन के समय किसी सदस्य से कहासुनी हो सकती है, वाणी पर नियंत्रण रखें।
कर्क (CANCER) : विद्यार्थी अपना प्रोजैक्ट पूरा करने पर तनावमुक्त महसूस करेंगे। संतान के साथ मित्रवत व्यवहार रखें, आवश्यकता से अधिक नियंत्रण उन्हें जिद्दी एवं क्रोधी बना सकता है। पुराने नकारात्मक मुद्दों को वर्तमान पर हावी न होने दें। धैर्य एवं संयम बनाए रखें। 
सिंह (LEO) : धार्मिक एवं आध्यात्मिक गतिवितियों में समय व्यतीत होगा। यदि जमीन एवं वाहन खरीदने संबंधी योजना बना रहे हो तो समय आपके पक्ष में है। शत्रुओं से सावधान रहें। बीपी एवं मधुमेह से पीड़ित व्यक्ति जांच अवश्य कराएं अन्यथा शारीरिक कष्ट मिल सकता है।
कन्या (VIRGO) : सोशल मीडिया के माध्यम से संपर्क सूत्रों को और अधिक मजबूत बनाएं, बेहतर रूप से आर्थिक लाभ मिलेगा। कोई बड़ा आर्डर मिलने की संभावना बन सकती है। समाज के अराजकतत्वों से दूरी बनाएं रखें, मादक पदार्थों का सेवन सीमित मात्रा लें।
तुला (LIBRA) : घर के किसी सदस्य के वैवाहिक संबंधी मामलों में परेशानी उत्पन्न हो सकती है, बेहतर होगा सभी सदस्य मिलकर समाधान करें, हल अवश्य निकलेगा। विद्यार्थी मित्र की गपशपबाजी एवं सोशल मीडिया पर समय बर्बाद न करें।
वृश्चिक (SCORPIO) : पारिवारिक तनाव को कार्य क्षेत्र पर हावि न होने दें। मार्के​टिंग संबंधी कार्यों पर विशेष रूप से ध्यान देने की आवश्यकता है अन्यथा आपका कोई महत्वपूर्ण कार्य रुक सकता है। यात्रा करते समय किसी अजनवी के व्यवहार को अपने ऊपर हावी न होने दें।
धनु (SAGITTARIUS) : मशीनरी एवं मोटर पार्ट्स संबंधी कार्यों में बड़ा आर्डर मिलने से अच्छा मुनाफा मिल सकता है। आज के दिन किसी को पैसा उधार न दें, हानि की आशंका बन सकती है। घर में अनुशासनपूर्ण वातावरण रहेगा। दूषित पर्यावरण से स्वयं का बचाव अवश्य करें।
मकर (CAPRICORN) : यात्रा करते समय गम्भीर बीमारी से बचने के लिए सुरक्षा नियमों का पालन अवश्य करें अन्यथा किसी नई बीमारी की आशंका बन सकती है, सावधान रहें। गृहणियां किसी सदस्य के व्यवहार से नाखुश रहेंगी। कार्यभार के कारण मनमुटाव की स्थिति बन सकती है।
कुम्भ (AQUARIUS) :  व्यावसायिक गतिविधियां मंद रहेंगी। कार्यप्रणाली में परिवर्तन की आवश्यकता है। कोर्ट-कचहरी संबंधी सरकारी मामले में कुछ सकारात्मक उम्मीद दिखेगी किसी वरिष्ठ वकील से बात हो सकती है। परिवार में माता के स्वास्थ्य को लेकर थोड़ा चिंतित हो सकते हैं।
मीन (PISCES) : व्यापारी वर्ग टैक्स संबंधी दस्तावेज कम्पलीट करके रखें क्योंकि लापरवाही परेशानी का कारण बन सकती है। परिवार में किसी सगे संबंधी के यहां से संतान प्राप्त की खुशखबरी मिल सकती है। बुजुर्ग जोड़ों एवं घुटनों के दर्द से कुछ परेशान हो सकते हैं।
Advertisement
Next Article