टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलट्रैवलवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

आज का राशिफल (18 अप्रैल 2021)

प्रापर्टी संबंधी मामलों में आज पिता द्वारा बंटवारा किया जा सकता है। पारिवारिक व्यवसाय को लेकर कुछ समस्या आ सकती है किंतु किसी की मध्यस्थता के माध्यम से समाधान हो जाएगा। वि​द्यार्थियों को किसी मनचाहे कालेज में दाखिला मिलने से खुशी मिलेगी।

04:23 AM Apr 18, 2021 IST | Shera Rajput

प्रापर्टी संबंधी मामलों में आज पिता द्वारा बंटवारा किया जा सकता है। पारिवारिक व्यवसाय को लेकर कुछ समस्या आ सकती है किंतु किसी की मध्यस्थता के माध्यम से समाधान हो जाएगा। वि​द्यार्थियों को किसी मनचाहे कालेज में दाखिला मिलने से खुशी मिलेगी।

मेष (ARIES) : आप अपनी सकारात्मक सोच द्वारा समस्याओं का हल निकालने में सक्षम रहेंगे। एक नई ऊर्जा के साथ अपने कार्यों के प्रति ध्यान केंद्रित रखें। कोर्ट-कचहरी संबंधी मामलों में आज फैसला आपके पक्ष में आने की संभावना दिख रही है। धैर्य एवं संयम बनाए रखें।
वृष (TAURUS) : व्यावसायिक क्षेत्र में कुछ विशेष लाभ तो नहीं मिलेगा किंतु गतिविधियों में सुधार अवश्य दिखेगा। शीघ्र ही कोई बड़ा आर्डर मिलने की संभावना बन रही है। ग्रहों की चाल आपके अनुकूल हो रही है। नौकरी पेशा व्यक्ति को नजदीकी यात्रा करनी पड़ सकती है।
मिथुन (GEMINI) : दाम्पत्य जीवन सुखमय रहेगा। दोपहर के बाद पड़ोसियों से किसी बात को लेकर वाद-विवाद की ​स्थिति बन सकती है। अपनी वाणी एवं क्रोध को नियंत्रित रखें। शांतिपूर्ण तरीके से समस्या को सुलझाने का प्रयास करें। शाम के समय सिर दर्द की शिकायत हो सकती है।
कर्क (CANCER) : आज कुछ अनुभवी एवं ​वरिष्ठ लोगों के मार्गदर्शन में बहुत कुछ सीखने को मिलेगा। परिवार एवं मित्र के साथ किसी धार्मिक स्थल पर जाने का प्रोग्राम बन सकता है। जहां आप आत्मीय एवं मानसिक सुकून महसूस करेंगे। योगा-व्यायाम पर भी विशेष ध्यान दें।
सिंह (LEO) : प्रापर्टी संबंधी मामलों में आज पिता द्वारा बंटवारा किया जा सकता है। पारिवारिक व्यवसाय को लेकर कुछ समस्या आ सकती है किंतु किसी की मध्यस्थता के माध्यम से समाधान हो जाएगा। वि​द्यार्थियों को किसी मनचाहे कालेज में दाखिला मिलने से खुशी मिलेगी।
कन्या (VIRGO) : सरकारी कर्मचारियों को पब्लिक संबंधी कार्यों में कुछ नकारात्मक प्रवृत्ति के लोगों द्वारा समस्या उत्पन्न हो सकती है। इस समय शेयर मार्केट, बीमा एवं रियल स्टेट संबंधी क्षेत्र में निवेश करने का समय उत्तम है जो आगामी समय में बेहतरीन लाभ प्रदान करेगा।
तुला (LIBRA) : वैवाहिक जीवन में किसी बात को लेकर तनाव उत्पन्न हो सकता है। व्यक्तिगत जीवन में ध्यान न देने के कारण पत्नी की नाराजगी झेलनी पड़ सकती है। नौकरी पेशा महिलाएं कार्य के साथ-साथ संतान की गतिवि​िधयों पर भी निगरानी बनाए रखें, गलत प्रवृत्ति न अपनाएं।
वृश्चिक (SCORPIO) : आज मार्के​टिंग संबंधी कार्यों में बेहतरीन लाभ मिलेगा। नए आर्डर मिलने के साथ-साथ रुकी हुई पेमेंट का भी भुगतान हो जाएगा। दिनचर्या में सकारात्मक बदलाव आएंगे। किसी खास करीबी मित्र के साथ कार्य के सिलसिले में नजदीकी यात्रा पर जा सकते हैं।
धनु (SAGITTARIUS) : इस समय​ किसी भी महत्वपूर्ण कार्य को जल्दबाजी में न करें अन्यथा थोड़ी सी गलती बड़ी समस्या का कारण बन सकती है। यात्रादि करते समय किसी अनजान व्यक्ति से ज्यादा बातचीत न बढ़ाएं। कार्य के साथ-साथ सेहत का भी ध्यान रखें।
मकर (CAPRICORN) : आज संतान की वजह से पड़ोसियों से वाद-विवाद हो सकता है। अपने संतान की नकारात्मक प्रवृत्ति को नजरअंदाज न करें, बल्कि उन्हें प्यार से समझाएं। व्यावसायिक क्षेत्र से जुड़े लोग अपनी योजनाओं को गुप्त रखें अन्यथा कोई अन्य व्यक्ति फायदा उठा लेगा।
कुम्भ (AQUARIUS) : आपके व्यावसायिक स्थल पर किसी महिला से वाद-विवाद हो सकता है किंतु किसी मध्यस्थता के माध्यम से स्थिति  सामान्य हो जाएगी। वस्तुओं का लेनदेन करते समय पक्के बिल पर ही हस्ताक्षर करें। यात्रा करते समय ​कीमती वस्तुओं का ध्यान रखें।
मीन (PISCES) : महिलाएं घर की छोटी-छोटी बातों को पड़ोसियों से जिक्र न करें अन्यथा आपके परिवार के मान-सम्मान पर ठेस पहुंच सकती है। इसलिए अपने जरूरी कार्यों पर विशेष ध्यान दें। शारीरिक स्वास्थ्य ठीक रहेगा। संतान पक्ष से खुशखबरी मिल सकती है।
Advertisement
Advertisement
Next Article