W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

आज का राशिफल (20 फरवरी 2021)

वित्तीय क्षेत्र में लेन-देन करते समय नियमों एवं शर्तों का पालन अवश्य करें, अन्यथा उच्चाधिकारी द्वारा कोई समस्या उत्पन्न हो सकती है। शाम के समय वाहनादि सावधानी पूर्वक चलाएं। जेबकतरों से सावधान रहें।

05:08 AM Feb 20, 2021 IST | Shera Rajput

वित्तीय क्षेत्र में लेन-देन करते समय नियमों एवं शर्तों का पालन अवश्य करें, अन्यथा उच्चाधिकारी द्वारा कोई समस्या उत्पन्न हो सकती है। शाम के समय वाहनादि सावधानी पूर्वक चलाएं। जेबकतरों से सावधान रहें।

आज का राशिफल  20 फरवरी 2021
मेष (ARIES) : सामाजिक एवं धार्मिक संस्था में आर्थिक सहयोग करने से आपको आत्मिक खुशी महसूस होगी इससे आपको कुछ लाभ के मार्ग भी प्रशस्त होंगे। परिवार में विवाह योग्य किसी सदस्य का रिश्ता तय होने से मांगलिक कार्यक्रम की योजना बन सकती है।
वृष (TAURUS) :  आज के दिन किसी भ्रमण स्थल पर मित्र या परिवार के साथ जा सकते हैं। यात्रा करते समय कीमती वस्तुओं का ध्यान रखें, चोरी या गुम होने की संभावना बन सकती है। प्रेमी-युगल आपस में कीमती उपहार एक-दूसरे को दे सकते हैं।
मिथुन (GEMINI) : व्यवसाय में कुछ नए आर्डर मिल सकते हैं। अतः समय का लाभ उठाकर भरपूर मेहनत करें, आगामी समय में अच्छा मुनाफा प्राप्त हो सकता है। किसी महत्वपूर्ण विषय पर चर्चा करते समय अपने निर्णय को सर्वोपरि रखें। काम के साथ सेहत का भी ध्यान रखें। 
कर्क (CANCER) : जीवन में कुछ नया करने की इच्छा तीव्र है किन्तु परिस्थितियां साथ नहीं दे पा रही हैं। किसी योग्य एवं अनुभवी व्यक्ति से सलाह अवश्य लें उचित मार्गदर्शन प्राप्त होगा। शारीरिक स्वास्थ्य का भी विशेष ध्यान रखें। गरिष्ठ भोजन करने से बचें।
सिंह (LEO) : रियल स्टेट, निर्माण कार्य, बीमा, शेयर मार्केट से जुड़े व्यक्तियों के लिए दोपहर के बाद लाभ मिलने की संभावना बनेगी। धैर्य एवं संयम बनाए रखें। समय आपके पक्ष में है। बाहर निकलते समय सुरक्षा नियमों का पालन अवश्य करें।
कन्या (VIRGO) : चिकित्सा सेवा क्षेत्र से जुड़े अध्ययनरत युवाओं के लिए सुनहरे अवसर प्राप्त होंगे। किसी महत्वपूर्ण प्रोजैक्ट पूर्ण करने का कार्य मिल सकता है। प​ारिवारिक वातावरण ठीक रहेगा। किसी सदस्य के शारीरिक स्वास्थ्य को लेकर डाक्टर से सलाह ले सकते हैं।
तुला (LIBRA) : सोशल मीडिया तथा दलाली करने वाले लोगों से दूरी बनाए रखें क्योंकि महानहानि की स्थिति बन सकती है। मित्र के साथ कार्य के सिलसिले में नजदीकी यात्रा पर जा सकते हैं। किसी महिला मित्र के बीच संबंध सिर्फ दोस्ती तक ही सीमित रखें।
वृश्चिक (SCORPIO) : नौकरी-पेशा व्यक्ति अपने कार्यों को सावधानी पूर्वक करें, कहीं न कहीं त्रुटि होने की संभावना बन सकती है जो आगामी समय में बड़ी समस्या का कारण बन सकती है। संतान सुख की प्राप्ति होगी। पत्नी का भावनात्मक सहयोग प्राप्त होगा। 
धनु (SAGITTARIUS) :  संतान के नकारात्मक व्यवहार एवं अड़ियल जिद आपके मानसिक तनाव का कारण है। बेहतर होगा बच्चों के साथ मित्रवत व्यवहार करें। आवश्यकता से अधिक पाबन्दी न लगाएं। शारीरिक स्वास्थ्य में कुछ सुधार की स्थिति बन रही है।
मकर (CAPRICORN) : अपने व्यक्तिगत जीवन की समस्या से मुक्ति पाने के लिए किसी अनुभवी एवं योग्य ज्योतिष से सलाह अवश्य लें, लाभान्वित होंगे। शाम के समय किसी मित्र एवं प्रभावशाली व्यक्ति द्वारा शुभ समाचार मिल सकता है और आत्मिक खुशी महसूस होगी।
कुम्भ (AQUARIUS) :   वित्तीय क्षेत्र में लेन-देन करते समय नियमों एवं शर्तों का पालन अवश्य करें, अन्यथा उच्चाधिकारी द्वारा कोई समस्या उत्पन्न हो सकती है। शाम के समय वाहनादि सावधानी पूर्वक चलाएं। जेबकतरों से सावधान रहें।
मीन (PISCES) : पारिवारिक जिम्मेदारियों का भली-भांति निर्वहन करने के बावजूद भी सदस्यों का आपके ऊपर विश्वास न रखना मानसिक तनाव का कारण है। सामान एवं सगे-संबंधियों के बीच आपका मान-सम्मान बना रहेगा। किसी प्रभावशाली व्यक्ति से मुलाकात हो सकती है।
Advertisement
Advertisement
Author Image

Shera Rajput

View all posts

Advertisement
Advertisement
×