टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलट्रैवलवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

आज का राशिफल (22 मार्च 2021)

जमीन-जायदाद संबंधी किसी भी मामले में पैसे का लेन-देन करते समय सोच-विचार अवश्य करें। घर के बड़े बुजुर्गों की सलाह व अनुभवों का अनुसरण करना आपके लिए लाभदायक साबित होगा। धार्मिक कार्यों के प्रति आपका रुझान बढ़ेगा।

02:54 AM Mar 22, 2021 IST | Shera Rajput

जमीन-जायदाद संबंधी किसी भी मामले में पैसे का लेन-देन करते समय सोच-विचार अवश्य करें। घर के बड़े बुजुर्गों की सलाह व अनुभवों का अनुसरण करना आपके लिए लाभदायक साबित होगा। धार्मिक कार्यों के प्रति आपका रुझान बढ़ेगा।

मेष (ARIES) : तकनीकी एवं विज्ञान के क्षेत्र में अनुसंधान संबंधी कार्यों में सफलता मिलेगी। मन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा। मित्र के साथ किसी मनोरंजन एवं धार्मिक स्थल पर घूमने जा सकते हैं। माता-पिता संतान की क्रियात्मक शैली को देखकर गर्व महसूस करेंगे।  
वृष (TAURUS) : कार्य के सिलसिले में मित्र के साथ नजदीकी या​त्रा पर जा सकते हैं। वाहनादि चलाते समय सावधानी बरतें, अन्यथा चोट लगने का भय है। पारिवारिक वातावरण ठीक रहेगा। शाम के समय किसी सदस्य से मनमुटाव बन सकता है। सेहत का ध्यान रखें। 
मिथुन (GEMINI) : आज अचानक ही किसी असंभव कार्य के संभव होने से मन में प्रसन्नता रहेगी। मन में विगत दिनों चल रही किसी बेचैनी को लेकर आज राहत महसूस होगी। व्यावसायिक कागजातों को संभालकर रखें। उच्चाधिकारी द्वारा जांच-परख की जा सकती है। 
कर्क (CANCER) : अपने व्यवसाय में किसी भी प्रकार के जोखिम न उठाएं अन्यथा कानूनी कार्यवाही हो सकती है। नौकरी-पेशा व्यक्ति अपने कार्यों पर विशेष ध्यान दें, प्रमोशन के योग बन सकते हैं। दाम्पत्य जीवन ठीक रहेगा। परिवार का कोई सदस्य ईर्ष्या रख सकता है।  
सिंह (LEO) : जमीन-जायदाद संबंधी किसी भी मामले में पैसे का लेन-देन करते समय सोच-विचार अवश्य करें। घर के बड़े बुजुर्गों की सलाह व अनुभवों का अनुसरण करना आपके लिए लाभदायक साबित होगा। धार्मिक कार्यों के प्रति आपका रुझान बढ़ेगा।  
कन्या (VIRGO) : मजदूर वर्ग को कार्यभार की वजह से अतिरिक्त समय देना पड़ सकता है। मशीनरी संबंधी कार्य करते समय सावधानी बरतें। आपको जीवन के सकारात्मक पहलुओं से रूबरू होने का अवसर प्राप्त होगा। प्रेमी युगल एक-दूसरे को कीमती उपहार दे सकते हैं। 
तुला (LIBRA) : जोड़ों में दर्द की स्थिति बनी रहेगी। महिलाएं अपने स्वास्थ्य के प्रति विशेष रूप से सजग रहें। व्यावसायिक एवं पारिवारिक जीवन में संतुलन बनाए रखें इससे पारिवारिक वातावरण खुशनुमा बना रहेगा। संतान सुख की प्राप्ति होगी। 
वृश्चिक (SCORPIO) : किसी महत्वपूर्ण विषय पर निर्णय न ले पाना आपकी मानसिक बेचैनी का कारण है। किसी खास करीबी की वैचारिक सलाह काफी हद तक राहत दिलाएगा। किसी धार्मिक स्थल पर कुछ समय व्यतीत कर सकते हैं। पत्नी का भावनात्मक सहयोग मिलेगा। 
धनु (SAGITTARIUS) : अपने कार्य स्थल पर नकारात्मक प्रवृत्ति के लोगों से दूरी बनाए रखें अन्यथा आपके व्यवसाय पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है। किसी भी व्यक्ति पर आवश्यकता से अधिक भरोसा न करें। अपने निर्णय को सर्वोपरि रखें। सेहत का भी ध्यान रखें।  
मकर (CAPRICORN) : किसी विशेष सेवा क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए शुभ समय है। सार्वजनिक मंच से शुभ समाचार की प्राप्ति होगी। कई महीनों से रुका हुआ कार्य पूर्ण होने से मन में प्रसन्नता रहेगी। व्यवसाय में सहयोगियों एवं कर्मचारियों के साथ अच्छा व्यवहार रखें। 
कुम्भ (AQUARIUS) : जीवन साथी के स्वास्थ्य को लेकर चिन्ता रहेगी, किन्तु पारिवारिक कार्य में आपका सहयोग घर की उचित व्यवस्था बनाए रखेगा। प्रेमी युगल आगामी समय में शादी के बंधन में बंध सकते हैं। परिवार की मान-मर्यादा बनाए रखें। 
मीन (PISCES) : आप अपनी विचारशैली एवं दिनचर्या में जो परिवर्तन लाने का प्रयास कर रहे हैं, उसमें मन मुताबिक सफलता हासिल होगी। कोई नजदीकी व्यक्ति जलन की भावना से रिश्तेदारों में आपकी आलोचना करके बदनाम करने की कोशिश कर सकता है।
Advertisement
Advertisement
Next Article