आज का राशिफल ( 23 नवंबर 2020 )
विश्वव्यापी गम्भीर बीमारी से स्वयं को सुरक्षित रखें स्वास्थ्य हानि की कुछ आशंका बन सकती है। उच्चशिक्षा प्राप्त करने वाले विद्यार्थी अपने लक्ष्य को भटकने न दें, परिस्थितियां आपके अनुकूल बनेंगी।
05:31 AM Nov 23, 2020 IST | Shera Rajput
मेष (ARIES) : आपका मनमौजी स्वभाव एवं व्यवहार माता-पिता के लिए चिंता का कारण बन सकता है। कार्यों के प्रति गंभीरता लाने की जरूरत है। परिवार के सदस्यों की गतिविधियों को जाहिर करें, लाभान्वित हो सकते हैं।
Advertisement
वृष (TAURUS) : आज घर की कुछ सुख-सुविधाओं संबन्धी वस्तुओं की खरीदारी कऱ सकते हैं। करीबियों एवं रिश्तेदारों के प्रति मान-सम्मान बना रहेगा। कुछ नए लोगों से संपर्क बन सकते हैं। संतान सुख प्राप्त होगा।
मिथुन (GEMINI) : व्यक्तिगत एवं व्यावसायिक कार्यों में बेहतर तालमेल बिठाकर रखें। कार्यभार की अधिकता बनी रहेगी, किन्तु अपनी सूझ-बूझ और हिम्मत से पूर्ण करने में सक्षम रहेंगे। पत्नी के स्वास्थ्य को लेकर तनाव बढ़ेगा।
कर्क (CANCER) : घर में शादी ब्याह का माहौल बनेगा। घर के सदस्यों द्वारा वैवाहिक कार्यक्रम की योजना बनेगी। धन खर्च की अधिकता होगी। करीबियों से फोन से बातचीत हो सकती है। शाम को बाजार जाते समय सावधान रहें।
सिंह (LEO) : सांस्कृतिक मंच से आपके कार्यों की सराहना की जाएगी। बुद्धिजीवों से मेल-मिलाप बढ़ेगा। समाज में मान-रूतबा बना रहेगा। किसी जरूरत मंद लोगों की मदद करने से मानसिक सुख प्राप्त होगा।
कन्या (VIRGO) : संतान की शिक्षा संबन्धी लापरवाही को देखकर मन चिंतित रहेगा। जिसका नकारात्मक प्रभाव आपके स्वास्थ्य पर पड़ सकता है। किसी ज्योतिष के सान्निध्य में आकर समस्याओं का समाधान हो सकता है।
तुला (LIBRA) : अचानक पूर्व परिचित मित्र के मिलने से मन में प्रसन्नता के भाव दिखेंगे। युवा वर्ग मौजमस्ती में अपना कैरियर बर्बाद न करें, समय का सदुपयोग करें लाभ अवश्य मिलेगा। बड़े-बुजुर्गों का आशीर्वाद अवश्य लें।
वृश्चिक (SCORPIO) : जीवन की गलतियों को अपनी सीख मानकर आगे बढ़ते रहें, स्थितियां बेहतर बनेंगी। पैसे के लेन-देन के मामले में सावधानी बरतें, धन हानि हो सकती है। सुनियोजित ढंग से कार्य करने में सफलता प्राप्त होगी।
धनु (SAGITTARIUS) : चिकित्सा के क्षेत्र में सेवा करने के अवसर प्राप्त होंगे। अपने भावी लक्ष्य के प्रति एकाग्रचित रहेंगे। आपके कार्य क्षेत्र में कुछ नकारात्मक प्रवृत्ति के व्यक्ति अवरोध उत्पन्न कर सकते हैं। आत्मविश्वास बनाए रखें।
मकर (CAPRICORN) : अविवाहित लोगों के लिए विवाह संबन्धी शुभ समाचार मिल सकता है। पारिवारिक माहौल सौहार्दपूर्ण रहेगा। किसी दूर-दराज की यात्रा करते समय अपने कीमती सामान का ध्यान रखें, चोरी का भय है।
कुम्भ (AQUARIUS) : विश्वव्यापी गम्भीर बीमारी से स्वयं को सुरक्षित रखें स्वास्थ्य हानि की कुछ आशंका बन सकती है। उच्चशिक्षा प्राप्त करने वाले विद्यार्थी अपने लक्ष्य को भटकने न दें, परिस्थितियां आपके अनुकूल बनेंगी।
मीन (PISCES) : दिन की शुरूआत में आपके कार्यों में रूकावट पैदा होगी, किन्तु दोपहर के बाद परिस्थितियां आपके पक्ष में आ जाएंगी। भूमि संबन्धी कार्यों में अच्छा लाभ प्राप्त हो सकता है। अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें।
Advertisement