W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

आज का राशिफल ( 24 दिसंबर 2020 )

घर और समाज में किसी विशेष उपलब्धि को लेकर सम्मानित होंगे। परिवार के साथ किसी धार्मिक स्थल पर जाने के अवसर प्राप्त होंगे। विरोधियों से सावधान रहे, हानि मिल सकती हैं। सेहत का ध्यान रखे।

02:37 AM Dec 24, 2020 IST | Shera Rajput

घर और समाज में किसी विशेष उपलब्धि को लेकर सम्मानित होंगे। परिवार के साथ किसी धार्मिक स्थल पर जाने के अवसर प्राप्त होंगे। विरोधियों से सावधान रहे, हानि मिल सकती हैं। सेहत का ध्यान रखे।

आज का राशिफल   24 दिसंबर 2020
मेष (ARIES) : आपकी कार्यक्षमता और योग्यता का अच्छा परिणाम प्राप्त होगा। समय आपके लिए बेहतरीन उपलब्धियां तैयार कर रहा है। आपकी उपलब्धियों से कुछ लोग ईर्ष्या-द्वेष की भावना रखेंगे। धैर्य एवं संयम बनाएं।
वृष (TAURUS) : बीमा तथा निवेश सम्बन्धी कार्यों में पैसा लगाना उत्तम रहेगा। आय के साधन बढ़ाने के लिए नई योजना बना सकते हैं। पति-पत्नी में पैसे को लेकर थोड़ा मनमुटाव हो सकता है। किन्तु आपस में प्यार बना रहेगा।
मिथुन (GEMINI) : असंतुलित खान-पान की वजह से उदर विकार की समस्या उत्पन्न हो सकती है। किसी डॉक्टर से उचित सलाह अवश्य लें। वाहनादि मंदगति से चलाएं। किसी पूर्व परिचित महिला मित्र से मुलाकात हो सकती है।
कर्क (CANCER) : अभिनय एवं संगीत की दुनिया में भाग्योदय होगा। समाज में मान-प्रतिष्ठा बढ़ेगी। माता-पिता गौरवान्वित महसूस करेंगे। मित्र के साथ शाम के समय मनोरंजन संबन्धी कार्यक्रम कर सकते हैं। व्यसन से दूर रहें।
सिंह (LEO) : घर और समाज में किसी विशेष उपलब्धि को लेकर सम्मानित होंगे। परिवार के साथ किसी धार्मिक स्थल पर जाने के अवसर प्राप्त होंगे। विरोधियों से सावधान रहे, हानि मिल सकती हैं। सेहत का ध्यान रखे।
कन्या (VIRGO) : पारिवारिक सदस्यों का सहयोग आपकी समस्याओं को हल करने में मददगार साबित होगा। पत्नी का पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा। शाम के समय पटीदारों से कुछ कहा-सुनी हो सकती है, अपने क्रोध को नियंत्रित करे।
तुला (LIBRA) : मीडिया तथा ऑनलाइन कार्यों से जुड़े व्यवसाय में लाभ मिलेगा। आपकी तरक्की से विरोधी नए कार्यों में अवरोध उत्पन्न कर सकते हैं। विद्यार्थी वर्ग आगामी परीक्षा के लिए परिश्रम करें, समय आपके पक्ष में है।
वृश्चिक (SCORPIO) : माता-पिता से थोड़ा मनमुटाव होने के बाद भी परिवार से जुड़ा प्रत्येक निर्णय आपसी सहमति से पूर्ण होगा। घरेलू कार्य बढ़ेंगे। धन खर्च की अधिकता रहेगी। किसी नदी व तालाब के समीप से न गुजरें।
धनु (SAGITTARIUS) : आपके द्वार विगत वर्षों से की गई मेहनत का सकारात्मक परिणाम प्राप्त होगा। नौकरी पेशा व्यक्ति कम्प्यूटर से जुड़े कार्य करते समय ध्यान रखें, गलतियां होने की सम्भावना है। आय में लाभ के योग है।
मकर (CAPRICORN) : कारोबार संबन्धी मामलों में विदेश यात्रा करनी पड़ सकती है। पेपर वर्क करते समय अच्छी तरह से पढ़ लें अन्यथा गलतियां होने की आशंका है। बिजली के कर्मचारी शाम के समय अपने कार्यों को सावधानी से करें।
कुम्भ (AQUARIUS) : साझेदारी संबन्धी व्यवसाय में योजना बद्ध तरीके से कार्य को संचालित करें। कार्यक्षेत्र में कुछ समस्या आ सकती है किन्तु नियमों में बदलाव करके समाधान प्राप्त कर सकते हैं। पैसे की उधारबाजी करने से बचें।
मीन (PISCES) : पति-पत्नी के बीच संबन्ध मधुर रहेंगे। बच्चों के रोजगार को लेकर नई योजना बना सकते हैं। बाहर निकलते समय भीड़-भाड़ वाले जगहों पर दूरी बनाए रखें अन्यथा कोई नई बीमारी जन्म ले सकती है।
Advertisement
Advertisement
Author Image

Shera Rajput

View all posts

Advertisement
Advertisement
×