W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

आज का राशिफल (27 मार्च 2021)

कोर्ट-कचहरी संबंधी मामलों में आज राहत महसूस होगी। किसी वरिष्ठ वकील से बातचीत हो सकती है। कुछ प्रभावशाली राजनीतिक लोगों से मुलाकात होने से आपके कार्य आसान हो जाएंगे तथा लोकप्रियता भी बढ़ेगी। विरोधियों की गतिविधियों से सावधान रहें।

01:54 AM Mar 27, 2021 IST | Shera Rajput

कोर्ट-कचहरी संबंधी मामलों में आज राहत महसूस होगी। किसी वरिष्ठ वकील से बातचीत हो सकती है। कुछ प्रभावशाली राजनीतिक लोगों से मुलाकात होने से आपके कार्य आसान हो जाएंगे तथा लोकप्रियता भी बढ़ेगी। विरोधियों की गतिविधियों से सावधान रहें।

आज का राशिफल  27 मार्च 2021
मेष (ARIES) : जमीन एवं वाहन संबंधी कार्यों में कागजातों की जांच-पड़ताल अच्छी तरह से कर लें क्योंकि छोटी सी गलती बड़ी समस्या का कारण बन सकती है। विश्वव्यापी गम्भीर बीमारी से बचने के लिए सुरक्षा नियमों का पालन अवश्य करें। शत्रु से सावधान रहें।  
वृष (TAURUS) : कारोबार संबंधी गतिविधियों को सुचारू रूप से चलाने के लिए कर्मचारियों के सुझावों का भी ध्यान रखें इससे कार्यों के प्रति उत्साह बढ़ेगा। विपरीत लिंगी व्यक्तियों से बातचीत करते समय शब्दों की मर्यादा अवश्य बनाए रखें। 
मिथुन (GEMINI) : नौकरीपेशा व्यक्तियों के कार्यालय में यदि किसी प्रकार की राजनीती चल रही है तो सचेत रहने की आवश्यकता है। बेहतर होगा आप अपने कार्यों को निष्ठापूर्वक करते रहें। बीपी एवं डायबिटीज के मरीज स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही न करें।
कर्क (CANCER) : मेडिकल का अध्ययन करने वाले युवाओं को कोई नया प्रोजेक्ट मिल सकता है। टीम वर्क करते समय अहम की भावना से दूर रहें। आज शाम के समय कुछ पल मन्दिर में अवश्य बिताएं। राहत महसूस होगी। माता के स्वास्थ्य में सुधार होगा। 
सिंह (LEO) : कोर्ट-कचहरी संबंधी मामलों में आज राहत महसूस होगी। किसी वरिष्ठ वकील से बातचीत हो सकती है। कुछ प्रभावशाली राजनीतिक लोगों से मुलाकात होने से आपके कार्य आसान हो जाएंगे तथा लोकप्रियता भी बढ़ेगी। विरोधियों की गतिविधियों से सावधान रहें।  
कन्या (VIRGO) : घर की किसी समस्या को सुलझाने में विवेक एवं समझधारी से कार्य लें। कोई भी फैसला लेने में ज्यादा समय न लगाएं। इस समय कार्यस्थल पर अपने प्रतिद्वंद्वियों से सावधान रहें। शारीरिक स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही न करें अन्यथा बड़ी समस्या बन सकती है। 
तुला (LIBRA) :  संगीत एवं साहित्य के क्षेत्र में विशेष उपलब्धि मिलेगी। सार्वजनिक मंच से आपके कार्यों की सराहना की जाएगी। प्रभावशाली लोगों का संपर्क आपकी छवि को और अधिक निखारेगा। कीमती वस्तुओं का ध्यान रखें, चोरी की आशंका है।
वृश्चिक (SCORPIO) : इस समय कुछ कानूनी एवं निवेश संबंधी जटिलताओं का सामना करना पड़ सकता है। धैर्य बनाए रखें, स्थितियां शीघ्र ही यथावत हो जाएंगी। माता से अत्यधिक लगाव बना रहेगा। किसी विशेष कार्य से मित्र के साथ नजदीकी यात्रा पर जा सकते हैं। 
धनु (SAGITTARIUS) : पति-पत्नी के बीच किसी गलतफहमी की वजह से नोक-झोंक बनी रहेगी। इसका असर पारिवारिक व्यवस्था पर न पड़ने दें। संतान की किसी प्रतियोगी परीक्षा में सफल होने पर माता-पिता गौरवान्वित महसूस करेंगे। धार्मिक कार्यों में रूझान बढ़ेगा।
मकर (CAPRICORN) : व्यापारी वर्ग के लिए समय अनुकूल है किसी पुरानी पार्टी से बड़ा आर्डर मिल सकता है। कार्य स्थल पर अपने व्यवहार में नरमी बरतें। कार्यों के साथ-साथ शारीरिक स्वास्थ्य का भी ध्यान रखें। डाक्टर से उचित सलाह लेते रहें, योगा व्यायाम भी करते रहें।
कुम्भ (AQUARIUS) : नौकरी-पेशा व्यक्ति को आफिस में किसी गलती की वजह से बॉस की नाराजगी झेलनी पड़ सकती है। परिवार में किसी सदस्य का रिश्ता तय होने से खुशी का माहौल रहेगा। वाहन एवं इलेक्ट्रानिक वस्तुओं की खरीदारी कर सकते हैं। खर्च के साथ-साथ बजट का भी ध्यान रखें।  
मीन (PISCES) : प्रतिष्ठित एवं प्रभावशाली लोगों से मुलाकात लाभदायक एवं सम्मानजनक रहेगी, आपके व्यक्तित्व में निखार आएगा। नकारात्मक प्रवृत्ति के लोगों से दूर रहें, किसी भी प्रकार के अराजक तत्वों में संलिप्त न रहें अन्यथा मानहानि झेलनी पड़ सकती है।
Advertisement
Advertisement
Author Image

Shera Rajput

View all posts

Advertisement
Advertisement
×