Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

आज का राशिफल (18 अगस्त)

मेष (ARIES) (21 मार्च से 20 अप्रैल) सेहत को लेकर इस सप्ताह कुछ परेशानियां हो सकती हैं। सेहत को लेकर सतर्क रहने की जरूरत है।

02:53 AM Aug 18, 2019 IST | Desk Team

मेष (ARIES) (21 मार्च से 20 अप्रैल) सेहत को लेकर इस सप्ताह कुछ परेशानियां हो सकती हैं। सेहत को लेकर सतर्क रहने की जरूरत है।

मेष (ARIES) (21 मार्च से 20 अप्रैल) सेहत को लेकर इस सप्ताह कुछ परेशानियां हो सकती हैं। सेहत को लेकर सतर्क रहने की जरूरत है। व्यवसाय में कुछ समस्याएं हो सकती हैं, तय सीमा में काम पूरा न हो पाने के कारण आर्थिक परेशानी हो सकती है। प्रेम संबंधों को लेकर सतर्क रहने की जरूरत है। शुभ अंक- 7, शुभ रंग- आसमानी। 
Advertisement
वृष (TAURUS) (21 अप्रैल से 20 मई) धन संबंधित मामलों को लेकर की गई यात्रा ज्यादा साल नहीं हो पाएगी। प्रेम संबंधों को लेकर सतर्क रहे। सेहत को लेकर सतर्क रहने की जरूरत है। शरीर में दर्द और नींद से संबंधित समस्या परेशान कर सकती है। जीवन में सकारात्मक रहने की कोशिश करें। शुभ अंक- 22, शुभ रंग- गाढ़ा गुलाबी।
मिथुन (GEMINI) (21 मई से 21 जून) परिवार में इस सप्ताह खुशियों का माहौल रहेगा। रियल स्टेट्स से जुड़े लोगों के लिए ये हफ्ता काफी महत्वपूर्ण साबित होगा। प्रेम संबंधों के लिए सप्ताह मिलाजुला है। अपने साथी के साथ वक्त बिताने के चलते काम को इग्नोर कर सकते हैं।शुभ अंक- 9, शुभ रंग- गोल्डन ब्राउन।
कर्क (CANCER) (22 जून से 23 जुलाई) करियर के लिए ये सप्ताह काफी अच्छा साबित होगा। कार्यक्षेत्र पर अपने प्रतिद्वंदियों को परास्त करने में कामियाब होंगे। धन संबंधित मामलों के लिए समय अच्छा चल रहा है। कहीं छुट्टियों पर जाने का प्रोग्राम खराब हो सकता है। शुभ अंक- 15, शुभ रंग- लेवेंडर। 
सिंह (LEO) (23 जुलाई से 22 अगस्त) घर-परिवार में किसी बात को लेकर तनाव हो सकता है। कुछ परेशानियों  के चलते तनाव महसूस कर सकते हैं। प्रेम संबंधों के लिए समय थोड़ा कठिन है। किसी पार्टी में जाते समय अपनी ड्रेस का ख्याल रखें। अपने सपनों का घर खरीदने के लिए थोड़ी मेहनत करें। शुभ अंक- 5, शुभ रंग- हरे रंग के सभी शेड्स।
कन्या (VIRGO) (23 अगस्त से 22 सितंबर) कहीं छुट्टियों पर जाने का प्लान बना सकते हैं। प्रॉप्रर्टी संबंधित कामों के लिए सप्ताह अच्छा रहेगा। निवेश के लिए किसी प्लॉट को खरीदना फायदे का सौदा साबित होगा। करियर में तरक्की के रास्ते खुलेंगे। नई नौकरी का प्रस्ताव मिल सकता है। शुभ अंक- 8, शुभ रंग- हल्का लाल। 
तुला (LIBRA) (23 सितंबर से 23 अक्तूबर) ये सप्ताह आपके लिए काफी भाग्यशाली रहेगा।  इस हफ्ते आपको भाग्य का पूरा साथ मिलेगा, खुश महसूस करेंगे। लोग आपके काम की काफी तारीफ करेंगे। सेहत को लेकर सजग रहें। कार्यक्षेत्र पर सभी आपके काम की तारीफ करेंगे। शुभ अंक- 8, शुभ रंग- लेवेंडर। 
वृश्चिक (SCORPIO) (24 अक्तूबर से 21 नवंबर) सेहत को लेकर सप्ताह अच्छा रहेगा। दूसरों के साथ अपनी खुशियों को शेयर कर अच्छा महसूस करेंगे। ज्ञान और लोगों से बात करने का तरीका मजबूत होगा। प्रॉप्रर्टी से जुड़े कामों के लिए सप्ताह अच्छा रहेगा।अचानक कोई उपहार मिल सकता है। शुभ अंक- 11, शुभ रंग- गुलाबी 
धनु (SAGITTARIUS) (22 नवंबर से 21 दिसंबर) ये सप्ताह आपके लिए काफी अच्छा रहेगाए अचानक चारों तरफ हुई अपनी तारीफ  से काफी प्रसन्न रहेंगे। किसी निर्णय को लेने में असमंजस महसूस कर सकते हैं। प्रेम संबंधों के लिए समय थोड़ा मुश्किल भरा हो सकता है। रिश्तेदारों के लिए समय निकालना थोड़ा मुश्किल होगा। शुभ अंक- 8, शुभ रंग- वॉयलेट। 
मकर (CAPRICORN) (21 दिसंबर से 19 जनवरी) ये सप्ताह काफी महत्वपूर्ण रहेगा। अपनी कूटनीति से विरोधियों को परास्त करने में कामियाब होंगे। यह सप्ताह धन संबंधित मामलों के लिए अनुकूल रहेगा। कोई डील फायदे का सौदा साबित होगीए धन लाभ होगा। दोस्त की समस्या सुलझाएंगे। शुभ अंक- 4, शुभ रंग- हल्का नीला। 
कुम्भ (AQUARIUS) (20 जनवरी से 18 फरवरी) ये सप्ताह आपके लिए काफी अच्छा रहेगा। दोस्तों और रिश्तेदारों का साथ मिलेगा। रोजमर्रा की जिंदगी से बोर हो गए तो काम से थोड़ा दिन का ब्रेक लें। जीवन में सकारात्मक रवैया अपनाने के लिए अपने आप को काम में व्यस्त रखें, लाभ होगा। शुभ अंक- 9, शुभ रंग- गोल्डन ब्राउन। 
मीन (PISCES) (19 फरवरी से 20 मार्च) धन संबंधित मामलों के लिए ये सप्ताह काफी अहम रहेगा। किसी ऑफिशियल यात्रा पर जाकर ज्यादा आराम करना आपके काम पर असर डाल सकता है। कुछ लोग इस हफ्ते आपसे पैसा उधार मांग सकते हैं। प्रेम संबंधों के लिए समय अच्छा है। शुभ अंक- 5, शुभ रंग- केसरिया। 
Advertisement
Next Article