Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

आज का राशिफल (25 जनवरी 2021)

कला एवं साहित्य से जुड़े व्यक्तियों को सामाजिक स्तर पर एक नई पहचान मिलेगी। सार्वजनिक मंच से आपकी प्रतिभा की सराहना की जाएगी।

05:08 AM Jan 25, 2021 IST | Desk Team

कला एवं साहित्य से जुड़े व्यक्तियों को सामाजिक स्तर पर एक नई पहचान मिलेगी। सार्वजनिक मंच से आपकी प्रतिभा की सराहना की जाएगी।

मेष (ARIES) : कला एवं साहित्य से जुड़े व्यक्तियों को सामाजिक स्तर पर एक नई पहचान मिलेगी। सार्वजनिक मंच से आपकी प्रतिभा की सराहना की जाएगी। कुछ करीबी एवं वरिष्ठ लोगों से मेल-मिलाप आपको बेहतर परिणाम दिलाएंगे। प्रतिद्वद्विंयों से सावधान रहें।
Advertisement
वृष (TAURUS) : घर के पुनः निर्माण एवं मरम्मत जैसे कार्य करवाने की रूपरेखा बना सकते हैं, किन्तु बजट को लेकर मन चिंतित हो सकता है। माता-पिता में किसी बात को लेकर थोड़ी बहस हो सकती है। डायबिटीज एवं बीपी के मरीज तनाव की स्थिति न बनने दें।
मिथुन (GEMINI) : प्रेमी युगल आज किसी मनोरंजन स्थल पर घूमने जा सकते हैं। जल्द ही शादी के बंधन में बंध सकते हैं। जमीन-जायदाद संबंधी मसला आज किसी उच्च अधिकारी की मदद से हल हो जाएगा। मानसिक राहत महसूस होगी।
कर्क (CANCER) :अध्ययन-अध्यापन में रुचि उत्पन्न होगी। सामाजिक मान-प्रतिष्ठा बनी रहेगी। एक कुशल वक्ता एवं नेतृत्वकर्ता के रूप में आपकी पहचान बढ़ेगी। पारिवारिक वातावरण ठीक रहेगा, किन्तु परिवार का कोई सदस्य आपसे संतुष्ट नहीं रहेगा।
सिंह (LEO) : कार्यस्थल पर किसी बाहरी व्यक्ति के हस्तक्षेप से कर्मचारियों में मतभेद उत्पन्न हो सकता है। प्रत्येक की गतिविधियों पर निगरानी अवश्य बनाए रखें। धन संबंधी लेन-देन के कार्यों को सावदानीपूर्वक करें। शाम के समय वाहनादि मंद गति से चलाएं।
कन्या (VIRGO) : बिजली विभाग के कर्मचारी कार्य करते समय सावधान रहें, करंट या चोट लगने की आशंका बन सकती है। परिवार के किसी सदस्य को जोड़ों एवं घुटनों का दर्द बढ़ सकता है। मजदूर वर्ग कारखानों में कार्य करते समय औजार एवं मशीनरी चीजों से सावधान रहें।
तुला (LIBRA) : अपने हटी व जिद्दी स्वभाव में कुछ बदलाव लाएं। करीबी रिश्तों पर बुरा प्रभाव डाल सकती है। पति-पत्नी के बीच संबंधों में मधुरता बनी रहेगी। अतीत की नकारात्मक बातें, वर्तमान पर हावी न होने दें, अन्यथा आत्मीय कष्ट मिलता रहेगा।
वृश्चिक (SCORPIO) : आपके व्यवसाय में किसी मिहला मित्र की भागीदारी बढ़ सकती है जो आगामी समय में लाभदायक साबित हो सकता है।
धनु (SAGITTARIUS) : आफिस में कार्य की अधिकता से कुछ तनाव महसूस हो सकता है। गृहणियां घर की छोटी-मोटी बातों को अपने तक ही सीमित रखें, तूल न पकड़ने दें। भाई-बहन में प्यार बना रहेगा। पड़ोसियों के यहां किसी कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं।
मकर (CAPRICORN) :संगीत एवं अभिनय की दुनिया से जुड़े लोग किसी भी प्रकार की अराजकता में संलिप्त न हो अन्यथा सोशल मीडिया एवं समाज में आपकी छवि पर बुरा असर पड़ सकता है। संतान के कैरियर को लेकर माता-पिता कोई नई योजना बना सकते हैं।
कुम्भ (AQUARIUS) : व्यावसायिक संबंधी मामले में दूर की यात्रा करते समय महत्वपूर्ण दस्तावेजों को सावधानीपूर्वक संभालकर रखें, कुछ खामियां होने की संभावना बनी हुई है। किसी विशेष मामले में चल रहा कोर्ट-कचहरी का मामला आज आपके पक्ष में आ सकता है।
मीन (PISCES) : प्रेमी-प्रमिका में किसी प्रकार की गलतफहमी उत्पन्न होने से दरार पैदा हो सकती है। अपनी व्यक्तिगत समस्या को स्वयं सुलझाएं, बेहतर परिणाम मिलेंगे। धार्मिक क्षेत्र से जुड़े लोग आज किसी सत्संग में शामिल हो सकते हैं। मन में शांति महसूस होगी।
Advertisement
Next Article