For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

एशिया कप के मंच पर आज होगा पहला मुकाबला, श्रीलंका-अफगानिस्तान होंगे आमने-सामने

दोनों ही टीम में कई ऐसे खिलाड़ी है, जो मैच को अपने दम पर जीता सकते हैं. अगर श्रीलंका की टीम के इतिहास को देखते हुए पलड़ा भारी लग रहा है तो अफगानिस्तान भी किसी से कम नहीं हैं.

12:06 PM Aug 27, 2022 IST | Desk Team

दोनों ही टीम में कई ऐसे खिलाड़ी है, जो मैच को अपने दम पर जीता सकते हैं. अगर श्रीलंका की टीम के इतिहास को देखते हुए पलड़ा भारी लग रहा है तो अफगानिस्तान भी किसी से कम नहीं हैं.

एशिया कप के मंच पर आज होगा पहला मुकाबला  श्रीलंका अफगानिस्तान होंगे आमने सामने
आज एशिया कप का बिगुल बजने वाला है और पहला मुकाबला शाम 7.30 बजे से श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच खेला जाएगा. आज का मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा.  सभी टीमें पुरी तरह से तैयार हैं. दशुन शनाका के कप्तानी में श्रीलंका और स्टार खिलाड़ी मोहम्मद नबी के कप्तानी में अफगानिस्तान एशिया कप 2022 के पहले मुकाबले में मैदान पर उतरने को तैयार हैं.
Advertisement
दोनों ही टीम में कई ऐसे खिलाड़ी है, जो मैच को अपने दम पर जीता सकते हैं. अगर श्रीलंका की टीम के इतिहास को देखते हुए पलड़ा भारी लग रहा है तो अफगानिस्तान भी किसी से कम नहीं हैं. इस टीम के पास भी 2-3 ऐसे खिलाड़ी है, जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना नाम बनाया हैं और कई मुकाबले विपक्षी टीम की झोली से निकाल लिए हैं. कप्तान नबी के अलावा राशिद खान भी इस मैच के साथ-साथ टूर्नामेंट के आकर्षण का केंद्र होंगे. उन्होंने कई बड़े अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के साथ क्रिकेट का अनुभव ले चुके है, जिसे वो एशिया कप जैसे बड़े मंच पर इस्तेमाल करेंगे.
Advertisement
वहीं नजवुल्लाग राजदान भी अफगानिस्तान टीम के मुख्य बल्लेबाजों में से एक है, और टी 20 का उन्हें काफी ज्यादा अनुभव हैं. उन्होंने अब तक 68 पारियों में 141.75 के स्ट्राइक रेट से 1487 रन बनाएं हैं.
वहीं राशिद खान के गुगली से श्रीलंका टीम बचना चाहेगी. इस खिलाड़ी ने अब तक 66 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, और 112 विकेट चटकाए हैं. इस खिलाड़ी का एक इनिंग में बेस्ट है 3 रन देकर 5 विकेट, तो उनके बेस्ट बॉलिंग फिगर से अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस खिलाड़ी का लेवल क्या होगा.
वहीं कुछ श्रीलंकाई खिलाड़ियों की बात करें तो ऊपर से नीचे तक सभी बढ़िया प्लेयर है. दिनेश चांदीमल और कुशल मेंडिस जैसे अनुभवी खिलाड़ी इस टीम के बैकबोन होंगे. तो आज के बैटल में हमें जो सबसे ज्यादा रोमांचक मोड़ दिखने वाला है, वो है श्रीलंका की बल्लेबाजी बनाव अफगानिस्तान की गेंदबाजी.
तो पहले मुकाबले में किस टीम की होगी जीत से आगाज और किसे करना पड़ेगा हार का सामना, इसका फैसला होगा आज शाम को.
Advertisement
Author Image

Advertisement
×