आज का राशिफल (05 जनवरी 2021)
पैतृक प्रापर्टी संबंधी मामले आज सुलझ सकते हैं। परिवार की जिम्मेदारियों का भली-भांति निर्वहन करने के बाद भी किसी सदस्य का आपके ऊपर भरोसा न करना दुखदायी हो सकता है। मजदूर वर्ग दोपहर के बाद मशीनरी एवं औजार सम्बन्धी कार्यों में सावधानी रखें।
04:14 AM Jan 05, 2021 IST | Desk Team
मेष (ARIES) : विद्यार्थी वर्ग शिक्षा एवं तकनीकी क्षेत्र में आगामी परीक्षा के लिए और अधिक परिश्रम करें, समय आपके पक्ष में सफलता के योग बन रहे हैं। दाम्पत्य जीवन में कुछ अनबन हो सकती है। अपने व्यक्तिगत मामलों में किसी का हस्तक्षेप न होने दें, स्थिति सामान्य हो जाएगी।
Advertisement
वृष (TAURUS) : कभी-कभी भावुकता के कारण महत्वपूर्ण निर्णय लेने में असमर्थ हो जाते हैं, सकारात्मक दृष्टिकोण बनाए रखें। व्यावसायिक गतिविधियों पर अपना ध्यान केन्द्रित रखें लाभ के योग बन रहे हैं। परिवार में सुख-शांति का माहौल रहेगा। माता के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दें।
मिथुन (GEMINI) : पैतृक प्रापर्टी संबंधी मामले आज सुलझ सकते हैं। परिवार की जिम्मेदारियों का भली-भांति निर्वहन करने के बाद भी किसी सदस्य का आपके ऊपर भरोसा न करना दुखदायी हो सकता है। मजदूर वर्ग दोपहर के बाद मशीनरी एवं औजार सम्बन्धी कार्यों में सावधानी रखें।
कर्क (CANCER) : महिलाएं दैनिक कार्यों में व्यस्त रहेंगी। लोगों द्वारा बोली गई छोटी-छोटी बातों का गलत मतलब निकालकर स्वयं को दुखी न करें। सकारात्मक सोच विकसित करें। दोपहर के बाद नदी व तालाब से दूर रहें, अनहोनी की आशंका बन सकती है।
सिंह (LEO) : विद्यार्थियों को सैन्य क्षेत्र में नौकरी प्राप्त हेतु साक्षात्कार के लिए आमंत्रण पत्र आ सकता है। माता-पिता गौरवान्वित महसूस कर सकते हैं। कारोबार के क्षेत्र में किसी ग्राहक से सामान को लेकर बहस हो सकती है, क्रोध पर नियंत्रण रखें, स्थिति यथावत हो जाएगी।
कन्या (VIRGO) : आर्थिक क्षेत्र में आतंरिक गतिविधियों का ध्यान रखना अत्यंत आवश्यक है। किसी खास मित्र एवं सहयोगी से धोखा मिलने की आशंका है। वित्तीय सम्बन्धी मामलों में लेन-देन न करें। प्रेमी-प्रेमिका के बीच भावात्मक सम्बंध मजबूत रहेगा। शादी के बन्धन में बंध सकते हैं।
तुला (LIBRA) : गृहणियां पड़ोसियों के साथ अपनी व्यक्तिगत बातों का जिक्र न करें, मानहानि हो सकती है। वाणी एवं व्यवहार में संतुलन बनाकर रखें। घर में किसी सदस्य के शारीरिक रोग के बारे में चिकित्सक से उचित परामर्श ले सकते हैं। धैर्य एवं संयम बनाए रखें।
वृश्चिक (SCORPIO) : वैवाहिक संबंधी मामलों में अच्छी तरह सोच-विचार अवश्य करें, किसी अनुभवी व्यक्ति की सलाह लाभदायक साबित हो सकती है। घर की साज-सज्जा में धन खर्च की अधिकता बढ़ सकती है। बहन-बहनोई के साथ सम्बन्ध मधुर रहेंगे।
धनु (SAGITTARIUS) : आफिस एवं दुकान के स्टाफ पर कड़ी निगरानी रखें, अपनी गुप्त योजनाएं सार्वजनिक न करें, विरोधी हानि पंहुचा सकते हैं। पति-पत्नी में किसी बात को लेकर नोक-झोंक बनी रहेगी, किन्तु भावात्मक सम्बन्ध मजबूत रहेंगे। प्रेम बना रहेगा।
मकर (CAPRICORN) : दाम्पत्य जीवन सुखमय रहेगा। कारोबार और परिवार में सामजस्य बनाकर रखें, तनाव को रिश्तों पर हावी न होने दें। घर के वरिष्ठ व्यक्ति के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें। शाम के समय किसी पूर्व परिचित मित्र से मुलाकात होने से दिल प्रफुल्लित हो उठेगा।
कुम्भ (AQUARIUS) : कोर्ट-कचहरी संबंधी मामलों में धन खर्च की अधिकता बनी रहेगी, किन्तु शीघ्र ही किसी वरिष्ठ वकील के सहयोग से समाधान मिल जाएगा। परिवार में विवाह योग्य किसी सदस्य का रिश्ता तय हो सकता है। पड़ोसियों से किसी बात पर अनबन हो सकती है।
मीन (PISCES) : संतान के फिजूल खर्च से मन दुखी हो सकता है। विद्यार्थी आगामी परीक्षा के लिए और अधिक परिश्रम करें, परिणाम सार्थक मिलेंगे। नौकरीपेशा व्यक्ति अपने महत्वपूर्ण कागजात और दस्तावेजों को संभालकर रखें, चोरी होने की आशंका बन सकती है।
Advertisement