Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

आज का राशिफल ( 10 दिसंबर 2020 )

अपने बच्चों की तरक्की से माता-पिता गौरवान्वित महसूस करेंगे। पति-पत्नी का आपसी सहयोग घर के वातावरण को व्यवस्थित रखने में सक्षम रहेगा। वित्तीय संबन्धी मामलों में किसी पर विश्वास न करें।

02:10 AM Dec 10, 2020 IST | Desk Team

अपने बच्चों की तरक्की से माता-पिता गौरवान्वित महसूस करेंगे। पति-पत्नी का आपसी सहयोग घर के वातावरण को व्यवस्थित रखने में सक्षम रहेगा। वित्तीय संबन्धी मामलों में किसी पर विश्वास न करें।

मेष (ARIES) : अपने बच्चों की तरक्की से माता-पिता गौरवान्वित महसूस करेंगे। पति-पत्नी का आपसी सहयोग घर के वातावरण को व्यवस्थित रखने में सक्षम रहेगा। वित्तीय संबन्धी मामलों में किसी पर विश्वास न करें।
Advertisement
वृष (TAURUS) : आप अपने वैज्ञानिक दृष्टिकोण से सकारात्मक उपलब्धियां हासिल करेंगे। कोर्ट-कचहरी के मामलों में शुभ समाचार प्राप्त हो सकता है। नौकरी पेशा व्यक्ति को अपना लक्ष्य प्राप्त करने के लिए परिश्रम करेंगे।
मिथुन (GEMINI) : कार्यभार अधिक होने से पैरों व कमर दर्द की समस्या हो सकती है। शाम के समय किसी मित्र द्वारा धन संबन्धी मामलों में शुभ समाचार प्राप्त हो सकता है। जो आपको सफल बनाएगी। सेहत का ध्यान रखें।
कर्क (CANCER) : बच्चों के मनमौजी एवं चंचलता भरे व्यवहार से माता-पिता दुखी हो सकते हैं। कभी-कभी अकारण क्रोध बनते-बनते कार्यों में अवरोध उत्पन्न कर सकता है। यात्रा संबन्धी किसी भी कार्य को स्थगित रखें।
सिंह (LEO) : व्यवसाय को विस्तार रूप देने के लिए जनसंपर्क को और अधिक मजबूत बनाएं। सोशल मीडिया पर अपने प्रोडक्ट को दिखाते रहें। किसी अनुभवी बड़े व्यवसायी का सहयोग लाभदायक सिद्ध हो सकता है।
कन्या (VIRGO) : ठेकेदारों को कोई नया कार्य मिल सकता है। मजदूर वर्ग शाम के समय कारखानों में मशीनरी व औजार संबन्धी कार्यों को सावधानी पूर्वक करें, दुर्घटना के योग बन सकते हैं। अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें।
तुला (LIBRA) : संतान के कैरियर संबन्धी समस्या का हल मिलने से मानसिक चिन्ता दूर होगी। किसी सभा-सोसायटी में सम्मानित हो सकते हैं। विद्यार्थी वर्ग को प्रशासन की तरफ से शुभ समाचार प्राप्त हो सकता है।
वृश्चिक (SCORPIO) : यदि भवन-निर्माण संबन्धी कोई कार्य रूका हुआ है तो आज उसके बारे में कोई निर्णय ले सकते हैं। व्यवसायी वर्ग कार्यभार की अधिकता से मन में झल्लाहट महसूस करेंगे। अपने विचारों में धैर्य बनाए रखें।
धनु (SAGITTARIUS) : दूसरों को मार्गदर्शन देते समय उचित शब्दों का ही इस्तेमाल करें। किसी के व्यक्तिगत जीवन से जुड़ी बातों पर आवश्यकता से अधिक हस्तक्षेप न करें। आपके कार्यक्षेत्र में कुछ चुनौतियों का सामना करेंगे।
मकर (CAPRICORN) : बीमा व शेयर मार्केट संबन्धी कार्यों में कुछ हानि की आशंका है अतः निवेश न करें कुछ करीबी व्यक्ति को लेकर मन में भ्रम बना रहेगा। जल्दबाजी में कोई निर्णय न लें। किसी वरिष्ठ व्यक्ति से सलाह ले सकते हैं।
कुम्भ (AQUARIUS) : पति-पत्नी दोनों मिलकर गृहस्थी संबन्धी कार्यों पर योजना बनाएंगे। घर का वातावरण खुशनुमा बना रहेगा। शाम के समय परिवार के किसी सदस्य से थोड़ा मनमुटाव हो सकता है। सेहत का ध्यान रखें।
मीन (PISCES) : विश्वव्यापी गम्भीर बीमारी से बचने के लिए स्वयं को सुरक्षित रखें, लोगों से दूरी बनाए रखें। दोपहर के बाद वाहनादि मंदगति से चलाए, दुर्घटना की आशंका बन सकती है। किसी पूर्व परिचित मित्र से मिलेंगे।
Advertisement
Next Article