Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

आज का राशिफल (06 जून)

NULL

09:05 AM Jun 06, 2018 IST | Desk Team

NULL

Advertisement
मेष (ARIES) (21 मार्च से 20 अप्रैल)

आज आपको कुछ निजी काम के लिए वक्त निकालने की आवश्यकता है। फैमिली रियूनियन का आयोजन बेहद रोमांचक रहने वाला है। किसी से लंबे समय के बाद मुलाकात होने की संभावना है। जिस किसी की तरफ आकर्षित हो रहे हैं। लांग ड्राइव करेंगे। शुभ अंक- 6, शुभ रंग- फिरोजी।

 

वृष (TAURUS) (21 अप्रैल से 20 मई)

किसी अच्छाई का फायदा मिलने वाला है। पैसे की समस्या अब दूर होती नजर आ रही है। पढ़ाई के क्षेत्र में कांपिटिशन बढऩे की संभावना है। बॉस की तरफ से आपको मौन संरक्षण मिल रहा है। प्रेम संबंध को शादी के बंधन में बांध सकते हैं। सेहत अच्छी बनी रहेगी। शुभ अंक- 17, शुभ रंग- ग्रे।

 

मिथुन (GEMINI) (21 मई से 21 जून)

आपके ऊपर काम की गंभीरता का दबाव बना रहेगा। कार्यक्षेत्र के जटिल काम को आप पूरी तसल्ली से निभाने में सक्षम साबित होगें। फिजूलखर्ची पर नियंत्रण लगाने की जरुरत है। जीवनसाथी आपको झगड़े के लिए उकसाने वाला है। शुभ अंक- 3, शुभ रंग- परपल।

 

कर्क (CANCER) (22 जून से 23 जुलाई)  

आपकी तरफ से किया गया छोटा सा प्रयास भी बड़ा काम कर सकता है। काम में फोकस की कमी महसूस करेंगे। वित्तीय स्तर पर आपका आइडिया पूरा सफल नजर नहीं आ रहा है। पढ़ाई के क्षेत्र में कुछ समस्याएं आपके राह में आने की संभावना है। शुभ अंक- 4, शुभ रंग- रॉयल ब्ल्यू।

 

सिंह (LEO) (24 जुलाई से 22 अगस्त )

किसी खास इंसान की मेहमानवाजी का मौका मिलने वाला है। ऑफिस के किसी मामले को कांफिडेंशियल रखने की जरुरत है। पढ़ाई के मामाले में कोई मोटिवेट करने में सफल साबित होगा। लवर से मुलाकात करना आज कठिन लग रहा है। शुभ अंक- 22, शुभ रंग- इलेक्ट्रिक ब्ल्यू।

 

कन्या (VIRGO) (23 अगस्त से 22 सितंबर)

आज आप ऑफिस के काम से फुरसत लेकर किसी जरुरी निजी काम को निपटाने का प्रयास करेंगे। आप के द्वारा शुरु किए गए किसी काम का अपेक्षित परिणाम मिलना शुरु हो जाएगा। पढ़ाई के क्षेत्र में अपना लक्ष्य हासिल करने में सफल रहेंगे। शुभ अंक- 15, शुभ रंग- फॉरेस्ट ग्रीन।

 

तुला (LIBRA) (23 सितंबर से 23 अक्तूबर)

आज किसी समारोह में सबके आकर्षण का केंद्र बन सकते हैं। आपके द्वारा बुक की गई प्रॉपर्टी पर पॉजिशन मिल जाने की उम्मीद है। विदेश यात्रा पर जाने की प्लनिंग सफल रहने की संभावना है। सेहत को लेकर सचेत रहें। कुछ लोग बाहर की यात्रा करेंगे। शुभ अंक- 6, शुभ रंग- रॉयल ब्ल्यू।

 

वृश्चिक (SCORPIO) (24 अक्तूबर से 21 नवंबर)

यदि आप अपने खर्च को लेकर सतर्क नहीं रहेंगे तो पैसे की समस्या झेलनी पड़ सकती है। आप अपने काम से सिनियर्स को प्रभावित करने में सफल रहेंगे। आप अपने पसंदिदा विषय में शानदार परफार्मेंस करने वाले हैं। सिंगल लोगों के जीवन में कोई शामिल होगा। शुभ अंक- 5, शुभ रंग- फॉरेस्ट ग्रीन।

 

धनु (SAGITTARIUS) (22 नवंबर से 21 दिसंबर)

जो बात अभी वर्तमान में मायने रखता है। पढ़ाई के मामले में आपको कठिन परिस्थिति से गुजरना पड़ेगा। काम के मामले में गलती होने की संभावना है। जीवनसाथी के साथ बहस होने के संकेत हैं। रिलेशनशिप को लेकर सामने आने का प्रयास करेंगे। शुभ अंक- 2, शुभ रंग- सफेद।

 

मकर (CAPRICORN) (21 दिसंबर से 19 जनवरी)

परिवार के मामले में अभी थोड़े ही कोई स्थिति खराब है लेकिन जल्द ही सुधरने का संकेत नजर आने लगेगा। आज का दिन प्रोफेशनल और पर्सनल दोनों ही मामले में अच्छा साबित होगा। प्रेम संबंध में नजदीकी बढऩे के संकेत हैं। सेहत को लेकर सतर्क रहें। शुभ अंक- 11, शुभ रंग- हल्का नीला।

 

कुम्भ (AQUARIUS) (20 जनवरी से 18 फरवरी)

जितना ज्यादा देते रहेंगे लोग आपको उतना ही ज्यादा दबाने का प्रयास कर सकते हैं। परिवार में कोई आपके साथ एकजुट होने को तैयार नहीं हो रहा। एक अच्छा टीम वर्क रहने के कारण परियोजना की सफलता सुनिश्चित लग रही है। कोई यात्रा आपको थका देने वाली है। शुभ अंक- 22, शुभ रंग- कॉफी।

 

मीन (PISCES) (19 फरवरी से 20 मार्च)

बुद्धि और तेजी से सीखने की क्षमता करियर के क्षेत्र में ढेरों रास्ते दिखा सकते हैं। लंबी व्यस्तता के बाद थोड़ा सुकून भरा ब्रेक लेने की जरुरत महसूस करेगें। प्रोफेशनल स्तर पर किसी महत्वपूर्ण काम को पूरा करने के लिए किसी के साथ तालमेल बनाकर रखने की जरुरत है। शुभ अंक- 17, शुभ रंग- ग्रे।

 

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहाँ क्लिक  करें।

Advertisement
Next Article