Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

आज का राशिफल (28 मई)

NULL

08:14 AM May 28, 2018 IST | Desk Team

NULL

Advertisement
मेष (ARIES) (21 मार्च से 20 अप्रैल)

करियर के मामले में रिव्यू लेते रहने की जरुरत होगी। कार्यक्षेत्र में आपनी काबिलियत साबित कर सकते हैं। परिवार में किसी मसले को समय रहते सुलझा लिए जाने की उम्मीद है। डेली वर्कआउट को लेकर किसी तरह की लापरवाही नहीं कर सकते। शुभ अंक- 9, शुभ रंग- सफेद।

 

वृष (TAURUS) (21 अप्रैल से 20 मई)

निजी कामों के लिए वक्त निकालना मुश्किल होगा। वेकेशन पर कोई बढियां सा ट्रिप प्लान कर सकते हैं। किसी खाली पड़े प्रॉपर्टी को पसंद के अनुरुप रेंट पर चढाने में सऌफल रहेंगे। सट्टेबाजी का काम करने वालों को किसी तरह का नुकसान उठाना पड़ सकता है। शुभ अंक-2, शुभ रंग-आसमानी।

 

मिथुन (GEMINI) (21 मई से 21 जून)

यदि किसी के लिए कुछ कर सकते हैं तो उसकी सफलता में रोड़ा बनने का प्रयास नहीं करेंगे। परिवार में चल रहे मनमुटाव से ध्यान हटाने का प्रयास कर सकते हैं। अपने काम से बॉस को प्रभावित करने का प्रयास करेंगे। कुछ लोगों का बैंक बैलेंस मजबूत होगा। शुभ अंक- 11, शुभ रंग- केसरिया।

 

कर्क (CANCER) (22 जून से 23 जुलाई)  

अनअपेक्षित श्रोत से आमदनी आने से वित्तीय स्तर पर मजबूती आएगी। अचानक किसी खास काम के लिए शहर से बाहर जाना पड़ सकता है। कोई प्रॉपर्टी खरीदना आपका रुतवा बढ़ा सकता है। बचे हुए समय में पार्ट टाइम काम के लिए विचार कर सकते हैं। शुभ अंक- 3, शुभ रंग- लेमन।

 

सिंह (LEO) (24 जुलाई से 22 अगस्त )

लगातार ट्रिप पर रहना प्रोफेशनल स्तर पर आपको बड़ा ऌफायदा दिलाने वाला है। समाजिक क्षेत्र में आपकी सक्रियता बढऩे की उम्मीद है। प्रेम संबंध के मामले में थोड़ा आपको नरम रहने की जरुरत है। किसी खूबसूरत ट्रिप पर जाने की संभावना है। शुभ अंक- 22, शुभ रंग- गहरा सलेटी।

 

कन्या (VIRGO) (23 अगस्त से 22 सितंबर)

आज घर में करने के लिए बहुत कुछ है इसलिए बाहर जाने का विचार छोड़ सकते हैं। रेगूलर एक्सरसाइज का जबरदस्त लाभ आपकी सेहत पर नजर ने लगेगा। कुछ लोगों का शंकालू स्वभाव पैसे के मामले में किसी पर भी भरोसा नहीं रखने दे सकता। शुभ अंक- 18, शुभ रंग- परपल।

 

तुला (LIBRA) (23 सितंबर से 23 अक्तूबर)

किसी से सलाह मांगने से पहले उसकी मूड को जांच लेना सही रहेगा। आप के आसपास हो रही बातें आपको उत्साहित रखने वाली है। किसी परियोजना का दायित्व मिल जाने से आपका मनोबल ऊंचा होगा अपना श्रेष्ठ देने का प्रयास करेंगे। शुभ अंक- 17, शुभ रंग- मेटालिक ब्ल्यू।


वृश्चिक (SCORPIO) (24 अक्तूबर से 21 नवंबर)

जिस किसी ने आपका दिल दुखाया था उसे इस बात का एहसास दिला सकते हैं। रुटिन लाइफ से ब्रेक लेकर कुछ रोमांचक प्लान के जाने की संभावना है। परिवार में किसी सदस्य को हद से ज्यादा बर्दास्त करते रहना नुकसानदायक साबित हो सकता है। शुभ अंक- 6, शुभ रंग- गहरा हरा।

 

धनु (SAGITTARIUS) (22 नवंबर से 21 दिसंबर)

आप अपने जीवन में कुछ रोमांचक करें। बिजनेस फ्रंट पर कुछ नया किए जाने की उम्मीद है। वित्तीय स्तर पर मजबूती आएगी। परिवार का कोई सदस्य प्रोफेशनल मामले में आपसे मदद ले सकता है। समाजिक क्षेत्र में अपना दायरा बढ़ाने का प्रयास रहेगा। शुभ अंक- 15, शुभ रंग- क्रीम।

 

मकर (CAPRICORN) (21 दिसंबर से 19 जनवरी)

सिंगल लोगों को साथी मिल जाने की उम्मीद है। प्रोफेशनल स्तर पर स्थिति आपके अनुकूल रहेगा। पढ़ाई के स्तर पर आपकी मेहनत सफल रहने वाली है। किसी सोशल गेदरिंग में आकर्षण का केंद्र बनने की उम्मीद है। कुछ लोगों की सेहत अच्छी बनी रहेगी। शुभ अंक- 7, शुभ रंग- चॉकलेट।

 

कुम्भ (AQUARIUS) (20 जनवरी से 18 फरवरी)

किसी की तरफ से मिले प्रपोजल को ठंडे दिमाग से सोचने की जरुरत है। प्रोफेशनल स्तर पर आपकी साख बढऩे वाली है। आप सटिक रास्ते पर अपनी गति बरकरार रखने में सफल रहेंगे। वित्तीय स्तर पर आपका मैनेजमेंट शानदार रहने वाला है। शुभ अंक- 22, शुभ रंग- सुनहरा।

 

मीन (PISCES) (19 फरवरी से 20 मार्च)

समाजिक स्तर पर अपनी छवि को बरकरार रखने का प्रयास करें। कोई बहुत गंभीरता से आप पर नजर बनाए हुए है। आपके साथ कुछ गलत हो रहा है उस पर ठहर कर विचार करने की जरुरत है। किसी से सलाह लेकर आपके मन में विश्वास और ताकत पैदा होने वाला है। शुभ अंक- 2, शुभ रंग- आसमानी।

 

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहाँ क्लिक  करें।

Advertisement
Next Article