आज का राशिफल (10 नवंबर)
मेष (ARIES) (21 मार्च से 20 अप्रैल) आप अपनी दिनचर्या में परिवर्तन लाने की शुरूआत कर सकते हैं। आपकी मानसिक दशा खुशी और दुख दोनों ही भावों से गुजरेगी।
03:54 AM Nov 10, 2019 IST | Desk Team
मेष (ARIES) (21 मार्च से 20 अप्रैल) आप अपनी दिनचर्या में परिवर्तन लाने की शुरूआत कर सकते हैं। आपकी मानसिक दशा खुशी और दुख दोनों ही भावों से गुजरेगी। कार्यस्थल पर बॉस की अवहेलना के शिकार हो सकते हैं। रोमांटिक रिश्ते में आप मजबूती से बंधेंगे। शुभ अंक- 18, शुभ रंग- नेवी ब्लू।
Advertisement
वृष (TAURUS) (21 अप्रैल से 20 मई) किसी प्रभावशाली इंसान से मदद मिलने की उम्मीद कर सकते हैं। आपके घर कोई मेहमान आनेवाला है। आप में से कुछ लोग किसी समारोह का आयोजन करने वाले हैं। प्रेम संबंध कायम होने की प्रबल संभावना है। पेशेवर तौर पर खुद को स्थापित करेंगे। शुभ अंक- 2, शुभ रंग- गुलाबी।
मिथुन (GEMINI) (21 मई से 21 जून) पढ़ाई के स्तर पर अच्छा करने की उम्मीद है। घर में खुशहाली कायम करने के लिए आप कोई भी कदम उठा सकते हैं। नवविवाहित जोड़े एक-दूसरे के साथ से आनंदित महसूस करेंगे। प्रेमी के साथ कुछ निजी समस्या का जिक्र करेंगे। शुभ अंक- 9, शुभ रंग- कॉफी।
कर्क (CANCER) (22 जून से 23 जुलाई) आप ने हाल में ही जिस किसी काम की शुरूआत की है उसका बेहतर परिणाम आने की संभावना है। पेशेवर स्तर पर सफलता हासिल होने वाली है। वित्तीय स्तर पर स्थिति में सुधार की उम्मीद है। बीमारी से राहत मिलेगी। नवविवाहोतों के बीच रिश्ता मजबूत होगा। शुभ अंक- 8, शुभ रंग- फॉरेस्ट ग्रीन।
सिंह (LEO) (24 जुलाई से 22 अगस्त) पढ़ाई के स्तर पर आपकी कठिन मेहनत का परिणाम मिलने वाला है। किसी की सलाह पर पैसे निवेश करना फायदेमंद रहने वाला है। बाहरी हस्तक्षेप से आजाद होकर शांतिपूर्ण फैमिली लाईफ का मजा ले सकते हैं। पार्टी आयोजन में जाने की संभावना है। शुभ अंक- 5, शुभ रंग- सी ग्रीन।
कन्या (VIRGO) (23 अगस्त से 22 सितंबर) परिवार के बुजुर्ग के साथ वक्त बिताने का मौका निकाल सकते हैं। आप में से कुछ लोग अपने सहकर्मियों के सामने गलत उदाहरण पेश कर सकते हैं। मन परेशान रहने के कारण एक छोटी सी बात पर गुस्सा हो सकते हैं। शुभ अंक- 4, शुभ रंग- रॉयल ब्लू।
तुला (LIBRA) (23 सितंबर से 23 अक्तूबर) आपको भाग्य का साथ मिलने की उम्मीद है। मंदी के बावजूद आपकी नौकरी की तलाश पूरी होगी। कुछ व्यापारियों का काम खूब फलने की संभावना है। लोन चुकता करने की टेंशन रहेगी। घरेलू स्तर पर साकारात्मकता कायम रहेगी। शुभ अंक- 17, शुभ रंग- क्रीम।
वृश्चिक (SCORPIO) (24 अक्तूबर से 21 नवंबर) पढ़ाई का दबाव आपके ऊपर बढ़ने की संभावना है। कार्यस्थल पर आपका मूड अच्छा रहने वाला है, आप अपने साथ सहकर्मियों को भी उत्साहित रखने में सफल हो सकते हैं। इनसेंटिव या बोनस मिलने की उम्मीद है। शुभ अंक- 15, शुभ रंग- लाल।
धनु (SAGITTARIUS) (22 नवंबर से 21 दिसंबर) वित्तीय समस्या का सामना करना पड़ेगा। पेशेवर लोग देर तक ऑफिस में फंसे रह सकते हैं। घरेलू समस्या से मुक्त होने के लिए कोई जोखिम उठाए जाने की संभावना है। प्रेमी आपके प्रति अपनी भावना व्यक्त करेगा। शुभ अंक- 3, शुभ रंग- पीला।
मकर (CAPRICORN) (21 दिसंबर से 19 जनवरी) काम के स्तर में बदलाव लाने का सुनहरा अवसर मिलने वाला है। आपका आकर्षक व्यक्तित्व और मृदुभाषी होना किसी को आपका कायल बनाने वाला है। शादीयोग्य लोगों की तलाश पूरी होने वाली है। रिश्तेदारों से मुलाकात की उम्मीद है। शुभ अंक- 7, शुभ रंग- सिल्वर ग्रे।
कुम्भ (AQUARIUS) (20 जनवरी से 18 फरवरी) परिवार के लोगों को आपकी जरूरत रहने वाली है। समाजिक बैठक का मुख्य केंद्र बनने की उम्मीद है। अपने रोमांटिक जीवन को जीवंत बनाए रखने के लिए एक-दूसरे को समय देना शुरू करेंगे। पेशेवर स्तर पर आपके द्वारा ले गए फैसले की जांच संभव है। शुभ अंक- 11, शुभ रंग- गुलाबी।
मीन (PISCES) (19 फरवरी से 20 मार्च) आप जो कुछ भी कर रहे हैं उसी में खुशियां तलाशने का प्रयत्न कर सकते हैं। जो आपके विचारों को बढ़ावा देने का प्रयास कर रहा है आप उसके साथ गलत नहीं कर सकते। भविष्य को ध्यान में रखकर कहीं निवेश किए जाने की संभावना है। शुभ अंक- 22, शुभ रंग- पीच।
Advertisement