Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

लाथम का शतकीय प्रहार

न्यूजीलैंड को पांचवें और अंतिम दिन तेज गति से रन बटोरने होंगे ताकि वह पारी घोषित कर मेजबान टीम को दबाव में लाकर मैच जीतने की कोशिश कर सके।

07:18 AM Aug 26, 2019 IST | Desk Team

न्यूजीलैंड को पांचवें और अंतिम दिन तेज गति से रन बटोरने होंगे ताकि वह पारी घोषित कर मेजबान टीम को दबाव में लाकर मैच जीतने की कोशिश कर सके।

कोलंबो : ओपनर टॉम लाथम की 154 रन की जबरदस्त शतकीय पारी और विकेटकीपर बीजे वाटलिंग के नाबाद 81 और कॉलिन डी ग्रैंडहोम के नाबाद 83 रन की बदौलत न्यूजीलैंड ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन रविवार को पांच विकेट पर 382 रन बनाकर अपनी स्थिति मजबूत कर ली। 
Advertisement
न्यूजीलैंड के पास अब 138 रन की बढ़त हो गयी है। हालांकि मैच में अब सिर्फ एक दिन का खेल बाकी है। न्यूजीलैंड को सोमवार को पांचवें और अंतिम दिन तेज गति से रन बटोरने होंगे ताकि वह पारी घोषित कर मेजबान टीम को दबाव में लाकर मैच जीतने की कोशिश कर सके। 
लाथम ने 251 गेंदों पर 154 रन में 15 चौके लगाए। वाटलिंग ने 208 गेंदों पर नाबाद 81 रन में चार चौके लगाए जबकि ग्रैंडहोम ने 75 गेंदों पर नाबाद 83 रन में पांच चौके और पांच छक्के लगाए। न्यूजीलैंड ने कल के चार विकेट पर 196 रन से आगे खेलना शुरू किया।

Advertisement
Next Article