प्रवासी पाकिस्तानियों पर नहीं हुआ इमरान की अपील का असर
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की देश में निवेश करने की एक के बाद दूसरी अपील का भी विदेश में बसे पाकिस्तानियों पर खास असर नहीं हुआ है।
11:22 AM Jul 24, 2019 IST | Desk Team
Advertisement
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की देश में निवेश करने की एक के बाद दूसरी अपील का भी विदेश में बसे पाकिस्तानियों पर खास असर नहीं हुआ है। पाकिस्तान सरकार ने प्रवासी बॉन्ड जारी कर इसमें निवेश की अपील की थी लेकिन विदेश में बसे पाकिस्तानियों ने इसमें अभी तक महज 2.6 करोड़ डॉलर का ही निवेश किया है।
Advertisement
एक रिपोर्ट के मुताबिक, गंभीर आर्थिक संकट से देश को कुछ राहत दिलाने के लिए पाकिस्तान सरकार ‘पाकिस्तान बनाओ सर्टिफिकेट’ के साथ सामने आई थी। इस साल जनवरी में खुद इमरान ने इन्हें जारी किया था। सरकार को उम्मीद थी कि इसके जरिए विदेश में बसे पाकिस्तानियों का निवेश उसे चालू खाते के घाटे से उबारने में मददगार होगा।
Advertisement
रिपोर्ट में कहा गया है कि प्रधानमंत्री खान ने इसमें निवेश की अपील भी की। उन्हें उम्मीद थी कि ब्रिटेन, कनाडा और अमेरिका में बसे पाकिस्तानियों से अच्छी प्रतिक्रिया मिलेगी। लेकिन, जून तक के आंकड़े बता रहे हैं कि इसका असर नहीं हुआ है। वित्त मंत्रालय और स्टेट बैंक आफ पाकिस्तान के सूत्रों ने बताया कि विदेश में बसे पाकिस्तानियों में से महज छह सौ ने इस बॉन्ड में कुल जमा 2.6 करोड़ का ही अभी तक निवेश किया है।
प्रधानमंत्री की इस खास योजना को संभाल रहे स्टेट बैंक आफ पाकिस्तान ने इस बारे में आधिकारिक रूप से कुछ नहीं कहा। बैंक प्रवक्ता ने सिर्फ इतना कहा कि प्रवासी बॉन्ड के बारे में कोई जानकारी वित्त मंत्रालय द्वारा ही दी जा सकती है। इससे पहले बीते साल सितंबर में इमरान खान ने विदेश में बसे पाकिस्तानियों से डायमर-भाषा और मोहमंड बांधों में निवेश का आग्रह किया था लेकिन तब भी कोई उत्साहजनक प्रतिक्रिया नहीं मिली थी।
Advertisement